![Bigg Boss 14](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में रूबीना दिलैक अपने निजी जिंदगी के ऐसे राज का खुलासा करेंगी जिसे जानकर सब हैरान रह जाएंगे। कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान खान पूछते हैं कि रुबीना ऐसी ही है या इस शो के लिए एक रूप है। इसके बाद रुबीना काफी इमोशनल होकर बताती हैं कि 8 साल पहले मैं ऐसी ही थी, एग्रेसिव। मम्मी-पापा के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था। मैं आत्महत्या करने के लिए सोचती थी। रिलेशनशिप टूटने का भी यही रीजन था। इसके साथ ही सलमान खान आज अभिनव शुक्ला से राखी सावंत को लेकर इस्तेमाल किए गए अपशब्द को लेकर उनसे सवाल पूछेंगे। इन सब के अलावा आज एविक्शन डे भी है। यानी कि आज कोई एक कंटेस्टेंट इस घर से बेघर हो जाएगा।