Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 4 Nov: शो में हुई अली गोनी की एंट्री, कैप्टंसी टास्क में पवित्रा और जैस्मिन की कल होगी बहस

Bigg Boss 14 4 Nov: शो में हुई अली गोनी की एंट्री, कैप्टंसी टास्क में पवित्रा और जैस्मिन की कल होगी बहस

देखना दिलचस्प होगा कि अली के आने से और एजाज-पवित्रा की दोस्ती टूटने के बाद ये खेल कितना पलटेगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 05, 2020 0:04 IST
Aly Gony and Jasmin
Image Source : TWITTER/BIGG BOSS Aly Gony and Jasmin

'बिग बॉस 14' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एजाज खान ने जैस्मिन भसीन को बचाया। एजाज के इस फैसले से पवित्रा पुनिया नाराज हुईं। यहां तक कि खूब रोईं भी। वहीं आज के एपिसोड में पवित्रा और एजाज का जमकर झगड़ा होगा जिसका प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इसके अलावा शो में जैस्मिन भसीन के अजीज दोस्त अली गोनी की भी एंट्री होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अली के आने से और एजाज-पवित्रा की दोस्ती टूटने के बाद ये खेल कितना पलटेगा।

 

Bigg Boss 14 4 Nov live updates Aly Goni enter today as wild card contestant

Auto Refresh
Refresh
  • 11:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    टास्क में कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से बहस हो रही है

    कैप्टंसी का टास्क चल रहा है। जिसकी संचालक रुबीना है। रुबीना की टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स से बहस हो रही है। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर में होगा अब नए कैप्टन का चुनाव

    बिग बॉस ने घरवालों को नए कैप्टन बनने के लिए नया टास्क दिया है। 

  • 11:01 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली जैस्मिन को समझा रहे हैं

    जैस्मिन और अली फोन पर बात कर रहे हैं। अली जैस्मिन से कह रहे हैं कि तुम बहुत अच्छा खेल रही हो।

  • 10:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी की शो में हुई एंट्री

    अली गोनो की शो में एंट्री हो गई है। अली को देखते ही जैस्मिन रो पड़ीं। खास बात है कि अली ने शो में आने का फैसला जल्दबाजी में लिया जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस के घर में ही क्वारंटीन किया गया। 

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एजाज और पवित्रा का झगड़ा हो रहा है

    एजाज कह रहे हैं कि झगड़े में पवित्रा ने उन्हें अपशब्द कहे जबकि पवित्रा इसके मना कर रही हैं। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement