Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 29 Oct: कविता कौशिक के बर्ताव से रो पड़े एजाज खान, घरवालों का तबादला शुक्रवार को भी रहेगा जारी

Bigg Boss 14 29 Oct: कविता कौशिक के बर्ताव से रो पड़े एजाज खान, घरवालों का तबादला शुक्रवार को भी रहेगा जारी

कविता कौशिक और एजाज खान की दोस्ती दांव पर लग गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 30, 2020 6:15 IST
Kavita Kaushik and Eijaz Khan
Image Source : TWITTER/COLORS TV Kavita Kaushik and Eijaz Khan

'बिग बॉस 14' में कैप्टंसी टास्क जबरदस्त चल रहा है। लेकिन अब इस कैप्टंसी टास्क के दौरान घरवालों की दोस्ती भी दांव पर लग गई है। जहां एक ओर जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य का झगड़ा हुआ तो वहीं अब कविता कौशिक और एजाज खान की दोस्ती दांव पर लग गई है। बिग बॉस का प्रोमो वीडियो भी आया है जिसमें कविता और एजाज के बीच झगड़ा हो रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन का ताज किसके सिर पर सजेगा। साथ ही कविता और एजाज की दोस्ती टूट जाएगी या फिर ये दोनों इसे बचा ले जाएंगे। 

Bigg Boss 14 29 October live updates Kavita Kaushik Eijaz Khan fight

Auto Refresh
Refresh
  • 11:46 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रेड जोन वालों को ग्रीन जोन में जाने का टास्क हो रहा है

    बिग बॉस घर में टास्क करवा रहे हैं। जिसमें रेड जोन वालों को ग्रीन जोन में जाने का मौका मिलेगा।

  • 11:24 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा एजाज से कह रही हैं उन्हें रेड जोन से बाहर निकालो

    एजाज खान से पवित्रा कह रही हैं कि उन्हें रेड रोज से बाहर निकलना हैं। ऊपर से वीकेंड भी आ रहा है। एजाज कह रहे हैं उन्हें कोई सपोर्ट नहीं कर रहा।

  • 11:01 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक और एजाज खान का झगड़ा हो रहा है

    कविता कौशिक और एजाज खान का झगड़ा हो रहा है। कविता कह रही हैं कि हम दोनों इतने अच्छे दोस्त नहीं है। आप कैप्टन होंगे तो एटीट्यूड मत दिखाइए।

  • 10:50 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एजाज खान घर ने नए कैप्टन बनें

    एजाज खान ने कैप्टंसी टास्क जीत लिया है और वो घर के नए कैप्टन बन गए हैं। 

  • 10:47 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू से माफी मांगी

    राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके माता -पिता अलग अलग रहते हैं। वो उनका दर्द नहीं समझ सकते लिए आपसे माफी मांगता हूं उसके लिए।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा पुनिया बहस कर रही हैं

    पवित्रा पुनिया कह रही हैं कि सभी लोग अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। किसी की परवरिश पर सवाल ना उठाएं।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बिग बॉस ने टास्क बीच में रोककर घरवालों को नियम समझाए

    बिग बॉस ने घरवालों को बीच में टास्क करने से रोका। साथ कही कहा कि अब फैसला रेड जोन वाले करेंगे।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 10:37 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement