Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: कैप्टंसी टास्क में दांव पर लगी दोस्ती, कविता एजाज को अच्छा दोस्त मानने से करेंगी मना

Bigg Boss 14: कैप्टंसी टास्क में दांव पर लगी दोस्ती, कविता एजाज को अच्छा दोस्त मानने से करेंगी मना

बिग बॉस ने घरवालों को नए कैप्टन का चुनाव करने के लिए टास्क भी शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से सभी घरवाले एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 29, 2020 7:18 IST
Jasmin Bhasin
Image Source : TWITTER/COLORS TV Jasmin Bhasin

'बिग बॉस 14' में कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित के आने के बाद घर का पूरा माहौल बदला हुआ है। वहीं बिग बॉस ने घरवालों को नए कैप्टन का चुनाव करने के लिए टास्क भी शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से सभी घरवाले एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि घर का कैप्टन बनने में इस बार कौन सा कंटेस्टेंट कामयाब होगा। वहीं दूसरी ओर घर में एक बार फिर से प्यार की हवा बहने लगी है। इस हवा को जिन एक्टर्स का साथ मिला है वो एजाज खान और पवित्रा पुनिया हैं। अब देखना दिलचस्प होगा इन दोनों की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदलेगा या फिर नहीं।

Bigg Boss 14 28 October live updates captaincy task Rahul Vaidya Jasmin Bhasin fight

Auto Refresh
Refresh
  • 11:47 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक से जान बैग छीनने की कोशिश कर रहे हैं

    जान कविता को कैप्टंसी की रेस से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 

  • 11:17 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा ने एजाज के लिए बनाया दिल शेप का पराठा

    पवित्रा ने एजाज खान के लिए खास तौर पर दिल शेप वाला पराठा बनाया। 

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की और एजाज पवित्रा के बारे में बात कर रहे हैं

    निक्की कह रही हैं कि पवित्रा आपसे इमोशनली अटैच हो गई हैं। 

  • 11:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता और रुबीना का बहस हो रही है

    कविता कौशिक और रुबीना की बहस हो रही है। ये बहस फल काटने को लेकर हो रही है।

  • 11:07 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा जान से एजाज खान के बारे में बात कर रही हैं

    पवित्रा कह रही हैं कि वो ठंडा खाना खाए तो मुझे फर्क पड़ता है।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा,एजाज और निक्की कैप्टन किसे बनाना है डिस्कस कर रहे हैं

    एजाज खान, पवित्रा पुनिया, जान और निक्की कैप्टन किसे बनाना है ये डिस्कस कर रहे हैं। एजाज कह रहे हैं मुझे कैप्टन बनने की ज्यादा इच्छा नहीं है। लेकिन अगर बनूंगा कैप्टन को फेयर गेम खेलूंगा। 

  • 10:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन से झगड़े के बाद राहुल वैद्य रो रहे हैं

    राहुल निक्की के सामने रो रहे हैं। वो कह रहे हैं कि फालतू का मुद्दा बनाकर इस तरह से किया जा रहा है जो कि ठीक नहीं है।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक और निशांत कैप्टंसी की रेस से बाहर हो गए हैं

    कविता कौशिक का बैग पवित्रा ने लिया और निशांत का निक्की ने। इन दोनों ने दोनों का बैग लेकर कैप्टंसी की रेस से बाहर कर दिया है। 

  • 10:39 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य का झगड़ा हो रहा है

    जैस्मिन कह रही हैं राहुल ने उन्हें चोट पहुंचाने की धमकी दी है। वहीं राहुल कह रहे हैं उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 10:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement