Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 24 Jan:सोनाली फोगाट हुईं घर से बेघर, कल राखी के मजाक से भड़क उठेंगे रूबीना-अभिनव

Bigg Boss 14 24 Jan:सोनाली फोगाट हुईं घर से बेघर, कल राखी के मजाक से भड़क उठेंगे रूबीना-अभिनव

'बिग बॉस 14' के 'वीकेंड का वार' धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि सभी के होश उड़ाने के लिए घर के अंदर एंट्री लेने वाले हैं सिद्धार्थ शुक्ला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 24, 2021 23:23 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/RANJANA KALRA Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' के 'वीकेंड का वार' धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि सभी के होश उड़ाने के लिए घर के अंदर एंट्री लेने वाले हैं सिद्धार्थ शुक्ला। जी हां, सिद्धार्थ एक बार फिर BB14 में नजर आएंगे, लेकिन इस बार घर के सदस्य नहीं, बल्कि एक मेहमान बनकर। कलर्स चैनल ने वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला को घर में एंट्री करते हुए दिखाते हैं। उन्हें देखकर देबोलीना भट्टाचार्जी सहित अन्य घरवालों के होश उड़ जाते हैं। शो में आते ही सिद्धार्थ राहुल वैद्य की क्लास लगाते हैं। 

Bigg Boss 14 24 Jan Sidharth Shukla entry today live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:22 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सोनाली फोगाट घर से बेघर हो गईं

    सोनाली फोगाट कम वोट्स की वजह से घर से बेघर हो गईं। 

  • 10:29 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राघव जुयाल ने राखी सावंत के साथ परदेसिया गाने पर डांस किया

    राखी सावंत ने राघव जुयाल के साथ परदेसिया गाने पर धमाकेदार डांस किया। 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    हर्ष लिंबाचिया और राघव की घर में एंट्री

    बिग बॉस में हर्ष लिंबाचिया और राघव जुयाल की एंट्री हो गई है। ये दोनों एक टास्क लेकर घर के अंदर आए हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी ने अभिनव के पीठ पीछे बोला ऐसा शब्द एक्टर हुए नाराज

    अभिनव शुक्ला के लिए राखी सावंत ने पीठ पीछे एक शब्द का इस्तेमाल किया जिसे जानने के बाद अभिनव को बुरा लगा। इन्होंने राखी से इस शब्द का इस्तेमाल करने से मना किया। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सिद्धार्थ शुक्ला की निक्की तंबोली को सलाह- पुराने मुद्दे ना उठाएं, लोग सभी सीजन देख चुके हैं

    सिद्धार्थ शुक्ला निक्की तंबोली से कह रहे हैं आप बार बार पुराने सीजन की चीजें बीच में क्यों ला रही है। सभी लोग सारे सीजन देख चुके हैं। 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जब परिवार के किसी सदस्य से कोई लड़ेगा तो बीच में आना स्वाभाविक है- अभिनव शुक्ला

    अभिनव शुक्ला ने कहा कि जब आप यहां पर आते हो और आपके किसी अपने से कोई लड़ता है तो बीच में बोलना किसी का भी स्वाभाविक है। हां मुझे ये भी पता है कि वो अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हैं। 

  • 9:24 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जनता का सवाल अभिनव के लिए- आप रूबीना की लड़ाई में बीच में क्यों आ जाते हैं

    जनता ने अभिनव शुक्ला से सवाल पूछा कि आप रुबीना दिलैक की लड़ाई के बीच में क्यों आ जाते हो। आप क्या उन्हें कमजोर समझते हो या फिर आप उनकी आड़ में खेल रहो हो?

  • 9:08 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    दर्शकों के सबसे ज्यादा सवाल राहुल वैद्य के लिए- अभिनव शुक्ला से संबंधित पूछा सवाल

    दर्शकों के सबसे ज्यादा सवाल राहुल वैद्य के लिए हैं। दर्शक राहुल वैद्य को उनके अभिनव शुक्ला पर किए गए कमेंट पर सवाल पूछ रहे हैं। 

  • 9:06 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में एंट्री ली

    सिद्धार्थ शुक्ला ने घर में बतौर गेस्ट एंट्री ली। सिद्धार्थ दर्शकों के सवालों का जवाब घरवाले से आज मांगेगे। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail