Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 23 Jan : पत्रकारों के तीखे सवालों का घरवालों ने दिया जवाब, कल घर में आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला

Bigg Boss 14 23 Jan : पत्रकारों के तीखे सवालों का घरवालों ने दिया जवाब, कल घर में आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला

'बिग बॉस 14' में 'वीकेंड का वार' में आज घरवालों का सामना पत्रकारों से होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2021 23:23 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/BIGG BOSS Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' में 'वीकेंड का वार' में आज घरवालों का सामना पत्रकारों से होगा। घरवालों से पत्रकारों के सवाल जवाब के कुछ प्रोमो वीडियोज आए हैं। इन प्रोमो वीडियोज में घरवालों तीखे सवालों का सामना करते हुए दिखाई दिए। खास बात है कि इन सवालों के चक्रव्यूह में घर का हर एक सदस्य फंसा जो इस वक्त घर में मौजूद है। जहां एक ओर रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से उनकी शादी को लेकर तीखा सवाल पूछा गया तो वहीं निक्की तंबोली से पत्रकार पूछते दिखे कि आप इतनी बदतमीज क्यों है? अब देखना होगा कि घरवालों पत्रकारों के सवालों का जवाब कैसे और किस तरह देते हैं।  

 

Bigg Boss 14 23 January Weekend ka vaar media session live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:44 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जो मुझसे जैसे बात करेगे वैसा ही जवाब मिलेगा- अर्शी खान

    अर्शी खान से पूछा गया कि आप लोगों को परेशान करती हैं। भाषा का इस्तेमाल भी ठीक नहीं है। इस पर अर्शी ने कहा जो मुझसे जैसे बात करेगा उसे वैसा ही जवाब मिलेगा। 

  • 10:43 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    विकास गुप्ता और अर्शी खान से सवाल पूछे गए

    एजाज खान के बाद अर्शी खान और विकास गुप्ता से सवाल जवाब किए गए। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    मैं बिल्कुल भी रूड नहीं हूं- एजाज खान

    पत्रकारों ने एजाज से कहा कि आप पूरे सीजन में काफी रूड लगे हैं। इस पर एजाज ने कहा कि ऐसा नहीं है। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    मेरा पवित्रा का रिश्ता सच्चा है- एजाज खान

    एजाज खान वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस 14 में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेस से जुड़े हुए हैं। एजाज खाने से उनके और पवित्रा के रिश्ते पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता सच्चा है। 

  • 10:13 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एजाज खान वीडियो कॉल के जरिए दे रहे सवालों का जवाब

    एजाज खान वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस 14 में हो रही प्रेस कॉन्फ्रेस से जुड़े हुए हैं। 

  • 9:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    मीडिया के सामने ही निक्की और देवोलीना की बहस हो गई

    निक्की तंबोली और देवोलीना भट्टाचार्य की मीडिया के सामने ही बहस हो गई। इसकी वजह पत्रकारों के सवाल है जो उन्होंने निक्की से पूछे। 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    लोग पोक करते हैं- निक्की तंबोली

    निक्की तंबोली से मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या आपकी कम उम्र की वजह से लोगों से बदतमीजी का लाईसेंस मिल गया है। जवाब में निक्की ने कहा कि उनका थोड़ा सा प्रॉब्लम है बाहर से वो उसे ठीक करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन मेरा रिएक्शन लोगों को पोक करने पर आता है। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अब पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगी निक्की तंबोली

    रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बाद अब निक्की तंबोली पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही हैं। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की तंबोली को करूंगी प्रोटेक्ट - रूबीना दिलैक

    मीडिया ने रूबीना से निक्की तंबोली को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में रूबीना ने कहा कि वो निक्की तंबोली को प्रोटेक्ट करेंगी क्योंकि उन्हें उनसे अच्छी वाइब्स आती हैं। 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी से ही राहुल वैद्य का घर में अस्तित्व है- रूबीना दिलैक

    रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य एक साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं।  इसी दौरान रूबीना ने कहा कि राहुल वैद्य का अस्तित्व घर में अली गोनी की वजह से है। 

  • 9:49 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर में वापस आने के बाद राहुल वैद्य का खेल खराब हो गया है- काम्या पंजाबी

  • 9:04 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कंटेस्टेंट्स को बाहर के अनुसार देना है घरवालों को नंबर

    बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया है कि बाहर के अनुमान के आधार पर बाहर कौन कितना चर्चा में रहा एक से लेकर पांच तक नंबर देना है। इसी पर घरवाले आपस में बहस कर रहे हैं। 

  • 8:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement