'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में धमाल होने वाला है। बीते दिनों शो में अर्शी खान के अलावा विकास गुप्ता और कई सितारों की एंट्री हुई। विकास गुप्ता ने अर्शी की बातों से तंग आकर उन्हें पूल में धक्का दे दिया था। जिसके बाद उन्हें 'बिग बॉस' ने घर से बाहर निकाल दिया। विकास के घर से जाने के बाद भी अर्शी लगातार घरवालों को परेशान कर रही हैं। 'बिग बॉस' का जो आज प्रोमो वीडियो आया है उसमें दिखाया गया है कि सलमान खान अर्शी की क्लास लगा रहे हैं। जिसके बाद वीडियो में अर्शी घर से जाने की बात कहते दिखीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शी के बारे में घरवाले क्या कहते हैं और सलमान खान उनकी किस तरह से क्लास लगाते हैं।