Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 12 Nov: अली गोनी बनें घर के नए कैप्टन, कल घर के दो सदस्य जाएंगे जेल

Bigg Boss 14 12 Nov: अली गोनी बनें घर के नए कैप्टन, कल घर के दो सदस्य जाएंगे जेल

कैप्टंसी की रेस में एक बार फिर से घरवाले आपस में झगड़ते दिखाई देंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 13, 2020 0:15 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

बिग बॉस 14 में डिस्को नाइट का मजा सभी कंटेस्टेंट्स जमकर उठा रहे हैं। डिस्को नाइट के बाद आखिर में जो भी कंटेस्टेंट बचेगा वो घर का कैप्टन बन जाएगा। वहीं कैप्टंसी की इस रेस में एक बार फिर से घरवाले आपस में झगड़ते दिखाई देंगे। ये झगड़ा राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच होगा। 

Bigg Boss 14 12 Nov live updates disco night captaincy task

Auto Refresh
Refresh
  • 11:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की को जगाने के लिए अली उन पर पानी डाल रहे हैं

    निक्की सो रही हैं। उन्हें जगाने के लिए कैप्टन अली उन पर पानी डाल रहे हैं लेकिन निक्क फिर भी उठ नहीं रही हैं। 

  • 11:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की सो रही हैं और अली उन्हें मना कर रहे हैं

    निक्की सो रही हैं और अली उन्हें जगाने की कोशिश कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि आप ऐसा नहीं कर सकतीं। 

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कैप्टंसी टास्क से बाहर हुए अभिनव

    अभिनव शुक्ला कैप्टंसी टास्क से बाहर हो गए हैं। अभिवन के साथ जैस्मिन और अली भी थे। बहुमत से अभिनव टास्क से बाहर हुए। 

  • 11:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन, अली और अभिनव में से किसी एक को बाहर होना होगा

    जैस्मिन, अली और अभिवन कैप्टंसी की रेस में हैं। अब इन तीनों में से किसी एक को टास्क से बाहर होना होगा।

  • 11:14 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन और अली डांस फ्लोर पर हैं

    जैस्मिन और अली डांस फ्लोर पर हैं। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा पुनिया हुईं टास्क से बाहर

    पवित्रा पुनिया खुद टास्क से बाहर हो गई हैं। 

  • 11:06 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    शान घरवालों के साथ कर रहे एन्जॉय

    बॉलीवुड सिंगर शान इस वक्त बिग बॉस के घर में मौजूद है। वो घरवालों के साथ जमकर एन्जॉय कर रहे हैैं।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    टास्क में कौन रहेगा इसे लेकर आपस में बहस हो रही है

    टास्क में हर कोई बहस कर रहा है। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 10:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 10:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement