Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 12 Dec: कविता कौशिक के आरोपों से रो पड़ीं रुबीना, कल राहुल वैद्य करेंगे स्टेज पर एंट्री

Bigg Boss 14 12 Dec: कविता कौशिक के आरोपों से रो पड़ीं रुबीना, कल राहुल वैद्य करेंगे स्टेज पर एंट्री

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में धमाल होने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 12, 2020 23:04 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में धमाल होने वाला है। कुछ दिन पहले कविता कौशिक के पति ने अभिनव शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब कविता और उनके पति रोनित बिस्वास उन सभी सवालों के साथ बिग बॉस के वीकेंड का वार में आएंगे। इस एपिसोड का एक प्रोमो भी आया है जिसमें कविता कौशिक, रोनित बिस्वास, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस हो रही है। इसके अलावा आज सलमान खान घरवालों से हफ्तेभर का हिसाब किताब भी लेंगें। साथ ही अर्शी खान की क्वास भी लगाएंगे। 

Bigg Boss 14 12 December Live updates weekend ka vaar Kavita Kaushik abhinav shukla face to face

Auto Refresh
Refresh
  • 10:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अभिनव शुक्ला ने मुझे वायलेंट मैसेज भेजे थे- कविता कौशिक

    कविता कौशिक कह रही हैं कि अभिनव शुक्ला ने मुझे वायलेंट मैसेज भेजे थे। 

  • 10:06 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक ने पति रोनित के साथ की स्टेज पर एंट्री

    कविता कौशिक ने पति रोनित बिस्वास के साथ बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री की। 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जैस्मिन ने गंदगी को लेकर किया था एक गलत शब्द का इस्तेमाल, अब दी सफाई

    जैस्मिन भसीन ने घर में गंदगी देखकर स्कूलिंग पर सवाल उठाया था। सलमान खान ने जैस्मिन से यही सवाल पूछा जिस पर जैस्मिन ने कहा कि उनके कहने का मतलब स्कूलिंग पर सवाल उठाना नहीं था। अगर किसी को ऐसा लगा तो माफी चाहती हूं। 

  • 9:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान का अर्शी खान को जवाब- दोबारा ऐसा मत कहना

    सलमान खान ने अर्शी खान से कहा कि आप इस तरह से बात ना करें, ऐसे मजाक पसंद नहीं। 

  • 9:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अर्शी खान ने सलमान से कहा- आप मुझे हमेशा जिल्लत के लड्डू खिलाएंगे

    सलमान खान से अर्शी खान ने कहा कि मुझे पता है कि आप मुझे जिल्लत के लड्डू खिलाएंगे। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान एजाज से टास्क हारने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं

    सलमान खान ने एजाज से पूछा कि आप कैसे टास्क हार गए। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घरवालों ने विकास को दिया सांप का टाइटल तो राखी को दिया जंगली बिल्ली का

    घरवालों को बिग बॉस ने टास्क दिया है जिसमें सभी को किसी ना किसी को बिग बॉस द्वारा दिए गए टाइटल दिए देना हैं। 

  • 8:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 8:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement