Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 10 Nov: राहुल वैद्य करेंगे अपने प्यार का इजहार, वहीं घर में होगी डिस्को नाइट

Bigg Boss 14 10 Nov: राहुल वैद्य करेंगे अपने प्यार का इजहार, वहीं घर में होगी डिस्को नाइट

'बिग बॉस 14' में आज घरवालों को अपनी भावनाओं को दांव पर लगाना होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 11, 2020 7:33 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' में आज घरवालों को अपनी भावनाओं को दांव पर लगाना होगा। 'बिग बॉस' का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि आज घरवालों को खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अपने साथी कंटेस्टेंट्स के फेवरेट चीजों की बलि देने के लिए राजी करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा घरवाला किस कंटेस्टेंट्स को बचाने के लिए अपनी निजी चीजों की बलि देगा। 

Bigg Boss 14 10 Nov live updates nomination task

Auto Refresh
Refresh
  • 11:45 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक हुई सुरक्षित

    अभिनव को रुबीना की डॉल को निक्की को देना था। अभिनव ऐसा करने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद कविता सुरक्षित हो गईं।

  • 11:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रुबीना हुईं नॉमिनेट

    जैस्मिन को अली को नॉमिनेट करके रुबीना को बचाना था। जैस्मिन ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद रुबीना नॉमिनेट हो गईं।

  • 11:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जान को निक्की ने नॉमिनेशन से बचाया

    जान को निक्की ने अपनी कंबल बर्बाद करके बचाया।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अभिनव नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए

    अली ने जैस्मिन की गुड़िया तोड़ दी। जिसके बाद अभिवन नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए।

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अभिनव को नॉमिनेशन से बचने के लिए जैस्मिन की गुड़िया तोड़नी होगी

    बिग बॉस ने अभिनव से कहा कि अगर आपको नॉमिनेशन से बचना है तो अली के हाथ से जैस्मिन की गुड़िया को तुड़वाना होगा। अगर वो ऐसा कर देते हैं तो आप सुरक्षित हो जाएंगे।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जान एजाज को समझा रहे हैं कि पवित्रा उनसे प्यार करती हैं

    एजाज से जान कह रहे हैं कि आप और पवित्रा बहुच मजबूत हो। उन्होंने आपका हमेशा साथ दिया है और वो आपसे बहुत प्यार भी करती हैं। 

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बीबी अदालत ने शार्दुल पंडित को किया नॉमिनेट

    बीबी अदालत ने शार्दुल पंडित को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। 

  • 10:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    शार्दुल के बाद कविता कौशिक पहुंची बीबी अदालत

    कविता कौशिक पहुंचीं बीबी अदालत में। कविता कह रही हैं कि निक्की मेरे रहने से फर्क नहीं पड़ता और मुझे उनके रहने से।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल के बाद शार्दुल पहुंचे बीबी अदालत

    राहुल वैद्य के बाद शार्दुल पंडित बीबी अदालत पहुंचे। शार्दुल इस बात की सफाई दे रहे हैं कि वो बीते कुछ दिनों से डरे हुए क्यों हैं।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल कह रहे हैं उनकी पवित्रा से सही में दोस्ती हो रही है

    राहुल वैद्य कह रहे हैं कि पवित्रा पुनिया से बीते दो दिनों से दोस्ती अच्छी हो रही है।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    जान के बाद राहुल पहुंचे बीबी अदालत

    राहुल वैद्य बीबी अदालत में पहुंचे। वो कह रहे हैं कि रेड जोन में कोई मनोरंजन नहीं कर सकता। 

  • 10:40 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की के बाद जान पहुंचे अदालत

    निक्की के बाद जान कुमार सानू बीबी अदालत में पहुंचे। जान कह रहे हैं कि घर में कोई किसी का दोस्त नहीं है। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की कह रही हैं अभिनव और रुबीना से नहीं हो सकती दोस्ती

    निक्की कह रही हैं कि उनकी दोस्ती रुबीना और अभिनव से दोस्ती नहीं हो सकती है। आपस में ही दोनों रहते हैं। 

  • 10:36 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की तंबोली पहुंचीं बीबी अदालत

    निक्की तंबोली कह रही हैं मैं झगड़ा करना नहीं चाहती , बस हो जाता है।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 10:34 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement