Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 10 Jan UPDATES: घर से बेघर हुईं जैस्मिन भसीन, अली गोनी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 14 10 Jan UPDATES: घर से बेघर हुईं जैस्मिन भसीन, अली गोनी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस 14 में आज जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गई हैं। इससे अली गोनी बहुत इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान घरवाले अली को संभालते नजर आए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 10, 2021 23:19 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14 

बिग बॉस 14 वीकेंड का वॉर में आज जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गईं। जैस्मिन के जाने से अली को बहुत दुख हुआ और वो फूट-फूटकर रोने लगे। घर के सभी सदस्य अली को समझाते नजर आए। जैस्मिन के जाने से सभी घरवालों को झटका लगा है।     

Bigg Boss 14 10 Jan LIVE Updates who will evict today

Auto Refresh
Refresh
  • 11:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    घर से बेघर हुईं जैस्मिन भसिन, अली और बाकी घरवाले दिखे इमोशनल

    जैस्मिन आज घर से बेघर हो गईं। जिसके बाद अली और घर के बाकी सदस्य काफी इमोशनल दिखाई दिए। रुबीना ने अली को संभाला। 

      

  • 10:49 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एक दूसरे से मुलाकात कर रहे जैस्मिन, अभिनव, रुबीना और अली

    अभिनव, रुबीना, अली और जैस्मिन एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एमपीएल कॉलर्स घर वालों से कर रहे सवाल। सबसे पहले कॉलर ने अली गोनी से किया सवाल। 

  • 10:17 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली गोनी, रुबीना, जैस्मिन या अभिनव शुक्ला में से कोई एक होगा घर से बाहर। 

  • 10:10 PM (IST) Posted by Priya Singh

    बिग बॉस 14 के मेकर्स पर उठाए गए हैं सवाल 

  • 9:53 PM (IST) Posted by Priya Singh

    फाल्स नैरेटिव को लेकर सलमान ने रुबीना से सफाई मांगी है। रुबीना इसपर अपनी बात रख रही हैं। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान ने निक्की तंबोली की हरकत को गलत ठहराया। साथ ही घरवालों से नाराज भी दिखें। राखी की तरफ घरवालों के बर्ताव को लेकर सलमान सभी सदस्यों को नसीहत दे रहे हैं। 

      

  • 9:47 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अर्शी खान ने राखी सावंत का बेड बनाने से किया इनकार, घर के अंदर पहुंचे सलमान

    अर्शी खान ने राखी सावंत का बेड से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सलमान खुद ही घर के अंदर चले गए और वो गाना गुनगुनाते हुए बहुत तल्लीनता से राखी का बेड सही करके घर से बाहर चले गए। जाते-जाते सलमान ने कहा कि, नो वर्क इस स्मॉल। अगर आपको ये काम पिक्चर या सीरियल में मिलता तो आप करती।  

  • 9:43 PM (IST) Posted by Priya Singh

    फाल्स नैरेटिव  को लेकर सलमान ने सवाल उठाए। वो एजाज से बातचीत कर रहे हैं। साथ ही इस पर एजाज से इस बारे में डीटेल में बात कर रहे हैं।  

     

  • 9:41 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान खान कर रहे घरवालों से बातचीत, दे रहे सलाह

    सलमान खान घरवालों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वो बहुत ही आराम से सभी घरवालों को ये बता रहे हैं कि पर्सनल हाइजीन को पर्सनल ही रखना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के हाइजीन के बारे में टीवी पर बात करना सही नहीं है। इसके अलावा सलमान ने बुलीइंग को लेकर भी घर वालों को सुझाव दिया। उन्होंने सभी सदस्यों से बुलीइंग का मतलब पूछा और इसपर उनकी राय भी ली। सलमान बता रहे हैं कि सभी घरवाों को एक दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए। 

  • 9:36 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एजाज खान और रुबीना में बहस जारी, विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर हो रही चर्चा

    रुबीना और एजाज एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर बातचीत चल रही है। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राखी सावंत की हाइजीन हैबिट को लेकर घर के सदस्यों ने उन्हें ब्लेम किया। लेकिन एजाज खान राखी के फैवर में हैं। इसलिए वो घरवालों को इस बात पर समझा रहे हैं। 

     

  • 9:23 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली गोनी और एजाज में एक बार  फिर से बहस छिड़ गई है। अली इंडाइरेक्टली ये बोल रहे हैं कि उन्हें बुली किया जाता है। इसपर घरवाले बुलीइंग का मतलब समझा रहे हैं। साथ ही एजाज भी इसपर विकास से लगातार बातचीत कर रहे हैं। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राहुत बैद्य और राखी सावंत के बीच बहस जारी है। राखी कह रही हैं कि राहुल अपशब्द का प्रयोग करते हैं। विकास गुप्ता और जैस्मिन भी इस बहस में कूद पड़ हैं। जैस्मि सभी को समझाने की कोशिश कर रही हैं। राखी के पर्सनल हाइजीन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 

  • 9:11 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राखी सावंत, निक्कि तंबोली के बिहेवियर को लेकर सावाल खड़े कर रही हैं। उनका कहना है कि सभी घरवालों को उनकी आदतों से परेशानी है। 

  • 9:08 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एक दूसरो की छवि को लेकर बातचीत कर रहे घरवाले

    घरवाले एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। वो एक दूरसे की छवि को लेकर बात कर रहे हैं। राखी अपनी सफाई दे रही है। 

    https://twitter.com/ColorsTV/status/1348292244617396225

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement