बिग बॉस 14 वीकेंड का वॉर में आज जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गईं। जैस्मिन के जाने से अली को बहुत दुख हुआ और वो फूट-फूटकर रोने लगे। घर के सभी सदस्य अली को समझाते नजर आए। जैस्मिन के जाने से सभी घरवालों को झटका लगा है।
बिग बॉस 14 वीकेंड का वॉर में आज जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गईं। जैस्मिन के जाने से अली को बहुत दुख हुआ और वो फूट-फूटकर रोने लगे। घर के सभी सदस्य अली को समझाते नजर आए। जैस्मिन के जाने से सभी घरवालों को झटका लगा है।
जैस्मिन आज घर से बेघर हो गईं। जिसके बाद अली और घर के बाकी सदस्य काफी इमोशनल दिखाई दिए। रुबीना ने अली को संभाला।
अभिनव, रुबीना, अली और जैस्मिन एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।
एमपीएल कॉलर्स घर वालों से कर रहे सवाल। सबसे पहले कॉलर ने अली गोनी से किया सवाल।
अली गोनी, रुबीना, जैस्मिन या अभिनव शुक्ला में से कोई एक होगा घर से बाहर।
बिग बॉस 14 के मेकर्स पर उठाए गए हैं सवाल
फाल्स नैरेटिव को लेकर सलमान ने रुबीना से सफाई मांगी है। रुबीना इसपर अपनी बात रख रही हैं।
सलमान ने निक्की तंबोली की हरकत को गलत ठहराया। साथ ही घरवालों से नाराज भी दिखें। राखी की तरफ घरवालों के बर्ताव को लेकर सलमान सभी सदस्यों को नसीहत दे रहे हैं।
अर्शी खान ने राखी सावंत का बेड से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सलमान खुद ही घर के अंदर चले गए और वो गाना गुनगुनाते हुए बहुत तल्लीनता से राखी का बेड सही करके घर से बाहर चले गए। जाते-जाते सलमान ने कहा कि, नो वर्क इस स्मॉल। अगर आपको ये काम पिक्चर या सीरियल में मिलता तो आप करती।
फाल्स नैरेटिव को लेकर सलमान ने सवाल उठाए। वो एजाज से बातचीत कर रहे हैं। साथ ही इस पर एजाज से इस बारे में डीटेल में बात कर रहे हैं।
सलमान खान घरवालों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वो बहुत ही आराम से सभी घरवालों को ये बता रहे हैं कि पर्सनल हाइजीन को पर्सनल ही रखना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के हाइजीन के बारे में टीवी पर बात करना सही नहीं है। इसके अलावा सलमान ने बुलीइंग को लेकर भी घर वालों को सुझाव दिया। उन्होंने सभी सदस्यों से बुलीइंग का मतलब पूछा और इसपर उनकी राय भी ली। सलमान बता रहे हैं कि सभी घरवाों को एक दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए।
रुबीना और एजाज एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर बातचीत चल रही है।
राखी सावंत की हाइजीन हैबिट को लेकर घर के सदस्यों ने उन्हें ब्लेम किया। लेकिन एजाज खान राखी के फैवर में हैं। इसलिए वो घरवालों को इस बात पर समझा रहे हैं।
अली गोनी और एजाज में एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। अली इंडाइरेक्टली ये बोल रहे हैं कि उन्हें बुली किया जाता है। इसपर घरवाले बुलीइंग का मतलब समझा रहे हैं। साथ ही एजाज भी इसपर विकास से लगातार बातचीत कर रहे हैं।
राहुत बैद्य और राखी सावंत के बीच बहस जारी है। राखी कह रही हैं कि राहुल अपशब्द का प्रयोग करते हैं। विकास गुप्ता और जैस्मिन भी इस बहस में कूद पड़ हैं। जैस्मि सभी को समझाने की कोशिश कर रही हैं। राखी के पर्सनल हाइजीन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
राखी सावंत, निक्कि तंबोली के बिहेवियर को लेकर सावाल खड़े कर रही हैं। उनका कहना है कि सभी घरवालों को उनकी आदतों से परेशानी है।
घरवाले एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। वो एक दूरसे की छवि को लेकर बात कर रहे हैं। राखी अपनी सफाई दे रही है।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़