Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg boss 13 Written Update November 8, 2019: शेफाली जरीवाला बनीं घर की नई कैप्टन

Bigg boss 13 Written Update November 8, 2019: शेफाली जरीवाला बनीं घर की नई कैप्टन

Bigg boss 13 Written Update November 8, 2019: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में पिछले हफ्ते एक साथ 6 सदस्यों से वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। वहीं शेफाली जरीवाला बनी घर की नई कैप्टन। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 08, 2019 23:50 IST
BIGG BOSS NEW CAPTAIN SHEFALI
BIGG BOSS NEW CAPTAIN SHEFALI

Bigg boss 13 Written Update November 8, 2019: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में पिछले हफ्ते एक साथ 6 सदस्यों से वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। जो घर पर अपनी जगह बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।  आरती सिंह के बाद शेफाली जरीवाला बनीं ऩई कैप्टन। वहीं हिस्दुस्तानी भाउ आज अपने स्टाइल में उतरेंगे और शहनाज को उनकी असलियत से रुबरू कराएंगे। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई होगी।  जिसमें सिद्धार्थ होल देते है कि तुम घर से चलो क्यों नहीं जाती हो। इसके साथ शेफाली सभी सदस्यों को ड्यूटी देती है। 

 

Bigg boss 13 Written Update November 8, 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 11:45 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ और देबोलीना के बीच झड़प

    ड्यूटी को लेकर देबोलीना को  प्रॉब्लम होती है जिसे वह शेफाली से कहती है। जिसके बीच एक बार फिर सिद्धार्थ देबो से लड़ने लगते है। 

  • 11:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अरहान और सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई

    रश्मि से लड़ाई के बीच अरहान से सिद्धार्थ लड़ने लगते है कि अपनी मां की कसम खाई है तो आ अब दिखा क्या है तुम।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ को नहीं पड़ता किसी से फर्क

    सिद्धार्थ रश्मि से लड़ाई के बीच कहते है कि घर में मौजूद किसी भी सदस्य से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे किसी की फिक्र नहीं है। मैं यहां किसी से रिश्ते बनाने नहीं आया। 

  • 11:30 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    एक बार फिर शुरू हुआ रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई

    शेफाली घरवालों को काम बांट रहे है तो तभी रश्मि और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर बुरी तरह से लड़ाई होने लगी है। 

     

  • 11:23 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    तहसीन और सिद्धार्थ के बीच हुई झड़प

    बिग बॉस के टास्क के दौरान सिद्धार्थ बोल देते है। जिसके बाद तहसीन नाराज हो जाते है। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प होती है। 

  • 11:12 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    टास्क ट्राई होने पर आरती ने चुना नया कैप्टन

    टास्क ट्राई होने पर आरती सिंह शेफाली को चुना घर का नया कैप्टन

  • 11:11 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम, आरती करती है  हिमांशी को रिजेक्ट

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस, सिद्धार्थ, खेसारी लाल ने किया हिमांशी को रिजेक्ट

    पारस, सि्द्धार्थ, खेसाली लाल हिमांशी को रिजेक्ट करते है क्योंकि वह एक बेहतरीन कैप्टन नहीं बन सकती। 

     

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि, तहसीन और अरहान, शहनाज शेफाली को करते है रिजेक्ट

    रश्मि सहित उनकी टीम के लोग शेफाली को रिजेक्ट करती है क्योंकि हिमांशी ज्यादा बेस्ट है। 

  • 11:07 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा ने चुना हिमांशी को

    माहिरा ने हिमांशी को चुना उनका कहना है कि वह शेफाली से ज्यादा अच्छा कैप्टन बनने का दावेदार है। 

  • 11:06 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस  बताएंगे कैप्टन के टास्क का रूल

    पारस कहते है कि दावेदार के चेहरे पर रिजेक्ट का मोहर लगाकर वजह बताएगा कि आखिर वह क्यों नहीं बनें कैप्टन 

  • 11:04 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस को बुलाया गया क्रांफेस रूम पर

    कैप्टन के टास्क के बीच बिग बॉस से पारस को क्रांफेस रूम में बुलाया गया।

  • 11:00 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम चुनेंगे हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला को कैप्टन का दावेदार

    आसिम  सिद्धार्थ, हिमांशी और शेफाली से बात करते हैं कि आखिर किसे दावेदार बनाया जाए। जिसके बाद हिमांशी और शेफाली का नाम सामने आता है। 

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिग बॉस ने आसिस से कहा सिद्धार्थ को न चुनें कैप्टन का दावेदार

    बिग बॉस आसिम से कहते है कि वह सिद्धार्थ को कैप्टन का दावेदार न बनाएं क्योंकि वो 2 सप्ताह के लिए नॉमिनेट है। इसके साथ ही उन्हें कोई भी सहमति नहीं देगा। 

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिग बॉस ने आसिस से कहा सिद्धार्थ को न चुनें कैप्टन का दावेदार

    बिग बॉस आसिम से कहते है कि वह सिद्धार्थ को कैप्टन का दावेदार न बनाएं क्योंकि वो 2 सप्ताह के लिए नॉमिनेट है। इसके साथ ही उन्हें कोई भी सहमति नहीं देगा। 

  • 10:54 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम चुनेंगे कैप्टन के 2 दावेदार

    बिग बॉस आसिम को कहते है कि वह टास्क जीते है तो इसलिए उन्हें पॉवर दिया जाता है कि वह कैप्टन के लिए 2 दावेदार चुनें।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना दिन की शुरुआत करती है अरहान से

    देबोलीना रश्मि से पूछती है कि अरहान आपका सिर्फ दोस्त है कि उससे ज्यादा। जिससे मैं उनसे कनेक्शन बना पाऊं। तो रश्मि कहती है कि वो मेरा दोस्त है। 

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि है अरहान से खफ़ा

    रश्मि अरहना से इस बात से गुस्सा है कि उसने कैसे बोला कि वह सिद्धार्थ से उसकी दोस्ती करा देगे। 

  • 10:46 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना अरहान और रश्मि से करती है मजाक

    अरहान और रश्मि वर्कआउट करते है तो देबोलीना कहती है कि अरहान तुम किस समय जिम करते हो मैं भी कल से करुंगी। जिसके बाद वह खुब हंसती है।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हिमांशी पुरानी बातों को सोचकर बुरी तरह रोई

    शहनाज की बातों लेकर हिमांशी काफी दुखी हुई थी। उन्होंने भाऊ, शेफाली और आरती को अपनी पुरानी  सुनाकर खूब रोती हैं। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    भाऊ की बात से इमोशनल हुई हिमांशी

    भाऊ जब शहनाज को उनकी असलियत दिखा रहे थे। तो उन्होंने कहा कि बाहर की बात बाहर ही रहने देती। लेकिन शहनाज से बेकार में शोर मचा दिया। जिसके बाद हिमांशी रो पड़ती है। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज गिल का कराया सच से सामना

    हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज को जमकर सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला तुम्हें छोटी बहन की तरह प्रोटेक्ट करता था, लेकिन तुमने उस पर इल्जाम लगा दिया। इतना भी मत करो कि कल को बाहर मिलने पर शर्मिंदा होना पड़ा।

     

     

  • 10:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    तहसीन और शहनाज नाटकीय तरीके से लोगों के जुबान को कर रहे है पेश

    शहनाज अभी तक जो हुआ उसके बारे में नाटकीय तरीके से सदस्यों के सामने पेश कर रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement