Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg boss 13 Written Update November 7, 2019: रश्मि और देबोलीना की शानदार वापसी, सिद्धार्थ का उतरा चेहरा

Bigg boss 13 Written Update November 7, 2019: रश्मि और देबोलीना की शानदार वापसी, सिद्धार्थ का उतरा चेहरा

Bigg boss 13 Written Update November 7, 2019: बिग बॉस के घर में में होगी पुराने सदस्यों की एंट्री। अब देखना लायक होगा कि दोनों टीमों के बीच क्या होगा बदलाव।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 07, 2019 23:51 IST
Bigg boss 13
Bigg boss 13

Bigg boss 13 Written Update November 7, 2019: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में अब नया मोड़ आ आएगा। जहां इस सप्ताह एक साथ 6 सदस्यों ने एंट्री की थी। वहीं अब रश्मि देसाई और देबोलीना एक बार फिर घर में एंट्री लेने वाली है। जिसके कारण सिद्धार्थ का बुरी तरह से मुंह उतर जाता है। वहीं दूसरी ओर रश्मि अरहान से सिद्धार्थ के बारे में बात करती है। इसके साथ ही वह टीम के हर एक सदस्य के बारे में जानना चाहती है। 

 

 

Bigg boss 13 Written Update November 7, 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 11:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती और सिद्धार्थ के बीच बहस

    आरती सिद्धार्थ के पास आरती है और कहती है कि जो भी बात वह मुझसे बोलों। लेकिन सिद्धार्थ कहते है कि मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी होती। फिर आरती कहती है कि मुझे ऐसे इंसान से बात नहीं करना है कि जो मुखौटा पहनता हो। 

  • 11:49 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ घर के सदस्यों से आरती के बारे में बात की

    सिद्धार्थ हिमांशी, आसिम और शेफाली से कहते है कि मैं अब आरती के ऊपर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकता हूं। वह बिल्कुल बदल चुकी है। 

  • 11:37 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम ने रश्मि को कहा मीठी छुरी

    भउ आसिम को कहते है कि रश्मि बिल्कुल मीठी छुरी है। जो आपको बड़े प्यार से बातकर आपसे हर काम निकाल लेती है। 

  • 11:36 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना ने सिद्धार्थ को कहा साइको

    पारस को हाथ में बुरी तरह चोट लगने से देबोलीना सिद्धार्थ को साइको बोलती है।

  • 11:36 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना ने सिद्धार्थ को कहा साइको

    पारस को हाथ में बुरी तरह चोट लगने से देबोलीना सिद्धार्थ को साइको बोलती है।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ अब नया प्लान बनाते हुए

    सिद्धार्थ और आसिम नया प्लान बना रहे है कि अब पारस की टीम को कैसे कमजोर करें।

  • 11:33 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ -आसिम रश्मि के बारे में बात करते हुए

    सिद्धार्थ कहते है कि रश्मि और देबो एक नई सोच के साथ दोबारा घर में आए है और उनकी टीम फिर से मजबूत हो गई है। 

  • 11:32 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना शहनाज से अपने सीक्रेट रूम के बारे में बताती हुई

    देबोलीना बताती है कि उन्हें एक कमरे में रखा गया था। जिसके बारे में रश्मि को भी नहीं पता था। 

     

  • 11:30 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    देबोलीना और रश्मि के आते ही खुश हुए सदस्य

    बिग बॉस रश्मि और देबोलीना को वापस आने के लिए बधाईयां देते है।

     

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि और देबोलीना के आने से सिद्धार्थ का उतरा मुंह

    जैसे ही रश्मि को सिद्धार्थ से देखा वैसे ही उनका चेहरा  उतर जाता है।

  • 11:20 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि और देबोलीना की हुई  शानदार एंट्री

    रश्मि और देबोलीना की शानदार एंट्री होती है लेकिन पारस का चेहरा उतर जाता है। 

  • 11:20 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि और देबोलीना की हुई  शानदार एंट्री

    रश्मि और देबोलीना की शानदार एंट्री होती है लेकिन पारस का चेहरा उतर जाता है। 

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती और शेफाली सिद्धार्थ की बात करते हुए

    आरती शेफाली से कहती है कि सिद्धार्थ हमेशा साथ रही लेकिन उसने इस तरह से बात किया कि मैं उससे कभी बात नहीं करुंगी।।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस, अरहान और खेसारी की बात

    पारस, खेसारी और अरहान आपस में बात करते है कि सिद्धार्थ बेकार में किसी न किसी बात में हंसते है। जो जरूरी नहीं होता है। 

  • 11:14 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम और आरती के बीच बात

    आरती  आसिम से कहती है कि तुम्हारी बात से मैं रातभर परेशान रही कि तुम कैसे बोल सकते हो कि कैप्टन को हटाओं अब

     

  • 11:12 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शेफाली भउ और हिमांशी सिद्धार्थ की चंपी करती हुई

    सुबह-सुबह शेफाली भउ और हिमांशी सिद्धार्थ की चंपी करती हुई। इसके साथ ही भउ खूब मजाक करते है। 

  • 11:11 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ शहनाज की बात करते हुए

    सिद्धार्थ कहते है कि शुरुआत में शहनाज बच्ची की तरह लगती थी लेकिन समय के साथ उन्हें समझ गए। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो आगे क्या करें।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस बनें सिद्धार्थ के हेल्थ गुरू

    खानों के लेकर पारस बोलते है कि यह बनाएं अच्छा होगा। जिसके बाद रातभर हर सदस्य उनकी बात में लोट-लोट के हंसता है।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस बनें सिद्धार्थ के हेल्थ गुरू

    खानों के लेकर पारस बोलते है कि यह बनाएं अच्छा होगा। जिसके बाद रातभर हर सदस्य उनकी बात में लोट-लोट के हंसता है।

  • 11:07 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस की बात पर हर कोई खूब हंसा

    खाने बनने की बाद में पारस ने कहा तथास्तु। जिसके बाद टीम का हर सदस्य खूब जोर-जोर से हंसा

  • 11:05 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज सिद्धार्थ के बारे में बात करती हुई

    शहनाज कहती है कि सिद्धार्थ से मेरी अचानक बॉडिंग बन गई। लेकिन वह ऐसे छोड़ देगा यह बात नहीं समझ आईं। 

     

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती सिंह को लेकर सिद्धार्थ और आसिम के बीच बात

    आरती सिंह की बेकार की बात को लेकर सिद्धार्थ और आसिम बात कर रहे है कि वो कैप्टन बनने के बाद शेफ है तो वह अपने हर जगह बात रख रही है। जो सही नहीं है। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

     

    टास्क में आसिम की टीम जीत

    पारस और आसिम के बीच टास्क में जीत आसिम की हुई। जिसके बाद पारस से अपनी टीम से अरहान को बाहर किया। 

     

     

  • 10:55 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनात और भउ के बीच हुई लड़ाई

    घर में भउ आराम से शहनाज से बात करते है लेकिन शहनाज गलत तरीके से बात करते है। जो भउ को पसंद नहीं आता है। जिसमें वह काफी गुस्सा करते हैं।

     

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज को शेफाली से कहा पंजाब की राखी सावंत

    टास्क के दौरान शहनाज तो शेफाली ने राखी सावंत कह दिया। जिसके बाद शहनाज कहती है कि वह तो बहुत अच्छी है। 

     

  • 10:51 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज एक बार फिर करने लगी लड़ाई

    शहनाज एक बार फिर आसिम की टीम को आक्रोशित करने लगती है। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ और पारस के बीच झड़प

    सिद्धार्थ और पारस के बीच लड़ाई होती है। जिसके बाद पारस कहते है कि तुम ठीक से गेम खेलो। इसी बीच हिमांशी बीच में आ जाती है। 

     

  • 10:48 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा शहनाज से हो जाती है गुस्सा

    सभी सदस्यों के सामने माहिरा को शहनाज बोलती है कि तुम बीच में हर बात में मत बोलो। जिसके बाद माहिरा नाराज हो जाती है। 

  • 10:47 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा को समझाते शहनाज और पारस

    माहिरा को शहनाज और पारस समझाता है कि हर बात में तुम बीच में मत बोला करो। उसे खुद आपनी बात कहने दो। जिसके बाद माहिरा काफी नाराज होती है। 

  • 10:45 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हिमांशी ले रही है सिद्धार्थ की तरफदारी

    माहिरा से लड़ाई के बीच हिमांशी ले रही है सिद्धार्थ  की तरफदारी। जिसके बाद माहिरा काफी गुस्से में आ जाती है।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हर कोई हो रहा है पारस की टीम में शामिल

    सिद्धार्थ और आसिम के गलत रवैये से हर कोई परेशान होकर पारस की टीमे में शामिल हो रहे हैं।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    एक नई प्लानिंग के साथ शुरू किया टास्क

    टीम पारस और टीम आसिम ने बिल्कुल नई प्लानिंग के साथ टास्क की शुरुआत की। अब देखना होगा कि कौन जीतेगा। 

  • 10:39 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम को सिद्धार्थ समझाते हुए

    टास्क के दौरान सिद्धार्थ आसिम को समझा रहे हैं कि हर बात में रिएक्शन देना जरूरी नहीं है। कुछ चीजों में चुप रहना ही है। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस की टीम से माहिरी हुई बाहर

    पारस ने अपनी टीम से माहिरी को बाहर कर दिया है। उनका कहना है कि माहिरा की तबियत ठीक नहीं है। जिसके कारण उन्हें टीम से हटाया जा रहा है।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस और सिद्धार्थ के बीच नहीं कम हो रही दूरियां

    हर टास्क की तरह इस बार भी पारस और सिद्धार्थ के बीट बहस हुआ। पारस का कहना है कि बिग बॉस के कहने के  बाबवूज आप संभल नहीं रहे हो।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    टास्क के दौरान सिद्धार्थ और खेसारी लाल के बीच झड़प

    टास्क का समान गोदाम में रखते समय सिद्धार्थ और खेसारी लाल यादव के बीच हुई झड़प।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement