Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन पार, एक्टर ने खुश होकर किया ये ट्वीट

सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन पार, एक्टर ने खुश होकर किया ये ट्वीट

टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2021 19:22 IST
Sidharth Shukla
Image Source : INSTAGRAM/SIDHARTH SHUKLA Sidharth Shukla

'बिग बॉस 13' के बाद से टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस बात का सबूत सिद्धार्थ शुक्ला की नई उपलब्धि है। टीवी के इस मशहूर एक्टर की ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन हो गई है। सिद्धार्थ अपनी इस नई उपलब्धि से बेहद खुश हैं। यहां तक कि एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा': दर्शकों को फिर हंसाएंगे नट्टू काका, लंबे समय बाद शुरू की शूटिंग

सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट पर अपने फैंस को इस प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। एक्टर ने ट्वीट किया- 'सभी को तहे दिल से शुक्रिया हम लोग एक 1 मिलियन हो गए हैं। मुझे सपोर्ट करने और फॉलो करने के लिए धन्यवाद। ट्विटर ज्वॉइन करना मेरा सबसे बेहतरीन फैसला था। इसी के जरिए मैं आप सबसे जुड़ पाया। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि आप में से कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने शुरुआत में मुझे फॉलो किया था और अब भी साथ हैं। थैंक यू..लव यू ऑल।' 

सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट पर उनसे फैंस भी लगातार ट्वीट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर सिद्धार्थ साबीना नाम के ट्विटर अकाउंट से एक यूजर ने लिखा- 'मेरे लिए ट्विटर का मतलब है सिद्धार्थ शुक्ला। मैं यहां पर सिर्फ आपके लिए हूं। मुझे इसका ज्यादा आइडिया तो नहीं लेकिन यहां पर सिर्फ आपके लिए आया हूं। बधाई हो सबसे ज्यादा डिजर्व करने वाले शख्स को।' 

इस यूजर के पोस्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी कमेंट किया। सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए लिखा- 'और मैंने ट्विटर सिर्फ आपके लिए ज्वॉइन किया है ताकि मैं आप लोगों से जुड़ सकूं। लव यू ऑल।' 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों अपने अपकमिंग वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। एकता कपूर की इस वेब सीरीज के सेट से कई सारी तस्वीरें भी सामने आई जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला दिखाई दिए। 

आसान नहीं है शिवांगी जोशी के लिए सीरत का रोल निभाना, दिन-रात करती हैं कड़ी मेहनत

खास बात है कि सेट से कुछ सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा था- 'मैंने सोचा था कि एक्टर बनूंगा तो पढ़ाई से बच जाऊंगा, लेकिन किस्मत के आगे किसकी चली है।' #Workmode #BrokenButBeautiful3

Sidharth Shukla

Image Source : INSTAGRAM/ALTBALAJI
Sidharth Shukla

इसके साथ ही सिद्धार्थ ने एक और फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपने किरदार को लेकर तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3' में सिद्धार्थ के अपोजिट सोनिया राठी नजर आएंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement