Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: तहसीन पूनावाला हुए बेघर, कल होगी विशाल आदित्य सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: तहसीन पूनावाला हुए बेघर, कल होगी विशाल आदित्य सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री

'बिग बॉस 13' वीकेंड का वार में इस हफ्त तहसीन पूनावाला बेघर हो गए, जबकि कल 'नच बलिए 9' के प्रतिभागी विशाल आदित्य सिंह घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 09, 2019 22:37 IST
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar
बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में तहसीन पूनावाला बेघर हुए और विशाल आदित्य सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में सलमान खान एक बार फिर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नज़र आएं। इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद घर में कई रिश्तों में दरार आई तो नए ग्रुप्स भी बने। ऐसे में सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खराब रवैये को लेकर शहनाज गिल के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की। इसके अलावा माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा को भी जमकर फटकार लगाई। बिग बॉस कॉलर ऑफ द वीक में सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी ने सिद्धार्थ और शहनाज से फिर से दोस्ती करने का सुझाव दिया। तहसीन पूनावाला एक हफ्ते में ही घर से बेघर हो गए, जबकि सलमान ने ये भी अनाउंस किया कि कल एक नए सदस्य की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी।

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar with Salman Khan

Auto Refresh
Refresh
  • 10:29 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'नच बलिए 9' के प्रतिभागी विशाल आदित्य सिंह की होगी एंट्री

    तहसीन पूनावाला के एविक्शन के साथ ही सलमान खान ने ये भी बताया कि कल घर में एक और सदस्य की एंट्री होगी।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    तहसीन पूनावाला हुए बेघर

    सलमान खान ने अनाउंस किया कि तहसीन पूनावाला बेघर हो गए हैं। 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शहनाज को कहा- हिमांशी गलत नहीं है

    सलमान ने शहनाज से पूछा कि तुमने हिमांशी को जो कुछ भी बोला, उसके पीछे किसका दिमाग था। ये सुनकर शहनाज रोने लगी और कहा कि मैं इस पर टॉपिक पर बात नहीं करना चाहती। वो चाहती हैं कि यहां आए हैं तो बहनें बनकर जाएं, बदनाम होकर ना जाएं। सलमान ने कहा कि हिमांशी की कोई गलती नहीं है। वो सारी कॉन्ट्रोवर्सी एक तरफा थी।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सूरज ने अपनी फिल्म का किया प्रमोशन

    सूरज पंचोली ने अपनी फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' का प्रमोशन किया। साथ ही दर्शकों को एक जैकेट दिखाई और बताया कि सलमान ने मुझे ये तब दिया था, जब मेरा 18वां बर्थडे था। उन्होंने इस पर एक बहुत अच्छा कैप्शन भी लिखा था।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सूरज पंचोली ने दी शानदार परफॉर्मेंस

    एक्टर सूरज पंचोली ने स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी। सलमान ने भी 'हैलो ब्रदर' फिल्म के गाने पर डांस किया।

  • 9:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल हुईं इमोशनल

    शहनाज गिल इमोशनल हो गईं कि सिद्धार्थ उनसे बात नहीं कर रहे। इस पर आरती सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की। देवोलीना ने शहनाज से पूछा कि जब उन्हें एक बार सिद्धार्थ गलत लगे तो उन्होंने आज क्यों नहीं बोला। इस पर शहनाज ने कहा कि मुझे माहिरा का सब कुछ ड्रामा लगता है। उसका एक ही टारगेट है सिद्धार्थ। इसलिए मैंने सिद्धार्थ को गलत नहीं बोला।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    फिर से फूट-फूट कर रोईं माहिरा

    माहिरा शर्मा फिर से फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि अब वो सिद्धार्थ को कुछ नहीं कहेंगी, चाहे वो जितनी बद्तमीजी करे। इस पर पारस उसे समझाने लगे कि सिद्धार्थ बदतमीज है, इसलिए लोग उसे पसंद नहीं करते। 

  • 9:49 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताई अपनी स्ट्रैटजी

    सलमान ने देवोलीना और रश्मि के फिर से घर पर आने पर देवोलीना से पूछा कि अब उनकी क्या स्ट्रैटजी है? इस पर देवोलीना ने कहा कि अब वो किसी की सुनेंगी नहीं। जो गलत बात होगी, उसका तुरंत जवाब देंगी।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शहनाज और हिमांशी को लेकर की बात

    सलमान ने शहनाज और हिमांशी के झगड़े को लेकर बात की। उन्होंने शहनाज से कहा कि जब उनके दोस्त हिमांशी से बात करने लगे तो उन्होंने उन दोस्तों से बात करनी बंद कर दी! इस पर शहनाज ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जो चीज मेरी है, उस पर मेरा ही हक है। 

  • 9:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौतम गुलाटी बने कॉलर ऑफ द वीक

    बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी कॉलर ऑफ द वीक बने। उन्होंने शहनाज से कहा कि लोग उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती को एन्जॉय कर रहे थे। क्या आप दोनों की दोस्ती फिक्स होने वाली है? इस पर शहनाज ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या आप मुझसे पैचअप करोगे? फिर सिद्धार्थ ने कहा कि शहनाज बहुत बार अपने माइंड में अनक्लियर रहती है। मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसके यूटर्न लेने की वजह से ही मैं उससे दूर हुआ। 

  • 9:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिंदुस्तानी भाऊ के लिए सलमान ने बजाई ताली

    घर के अंदर गालियों का इस्तेमाल करने पर सलमान ने पारस की क्लास लगाई। इस पर हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि मुझे 8 दिन हो गया, लेकिन मैंने एक गाली नहीं निकाली। इस पर सलमान ने भाऊ के लिए ताली बजाई।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा शर्मा हुईं इमोशनल

    माहिरा शर्मा शो में रोने लगीं तो सलमान ने पूछा कि वो क्यों रो रही हैं? इस पर माहिरा ने कहा कि अब वो सिद्धार्थ से नहीं भिड़ेंगी। सलमान ने माहिरा की क्लास लगाते हुए कहा कि वो नौटंकी ना करें।  

  • 9:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शहनाज से पूछे कई सवाल

    सलमान खान ने शहनाज गिल से पूछा कि वो पांच हफ्तों से सिद्धार्थ के साथ थीं। वो घर में किसी को बोल रही थीं कि सिद्धार्थ को टारगेट मत करो! इस पर शहनाज ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि अगर सिद्धार्थ को गुस्सा आता है तो उनसे बात ही मत करो।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान के सामने रश्मि और असीम में हुई लड़ाई

    सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि किसे लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट किया जा रहा? इस पर असीम रियाज ने माहिरा और रश्मि का नाम लिया। अपना नाम सुनते ही रश्मि एग्रेसिव हो गईं और लड़ने लगीं।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी चेतावनी

    सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें टास्क के दौरान ध्यान रखना चाहिए की किसी को चोट ना लगे। इसके बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी वजह से माहिरा को चोट नहीं लगी। इस पर सलमान ने कहा कि वो बिल्कुल सही कह रहे हैं।

  • 9:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने लगाई पारस की क्लास

    सलमान खान ने पारस छाबड़ा से पूछा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से क्या-क्या दिक्कते हैं। इस पर पारस ने बोला कि सिद्धार्थ बहुत एग्रेसिव हैं। टास्क में सिद्धार्थ की वजह से माहिरा और उन्हें चोट लगी। इस पर सलमान ने कहा कि सिद्धार्थ की वजह से उन्हें चोट नहीं लगी। कैमरे में सब कुछ बहुत क्लियर दिखा है।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने खोल दी खेसारी लाल की पोल

    सलमान खान ने खेसारी लाल यादव से कहा कि अगर आपने शो नहीं देखा है तो आप घर के अंदर जाकर ये कैसे बोल सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी पर भी अच्छे नहीं दिख रहे हैं।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने खेसारी लाल यादव संग खेला क्विज

    सलमान खान ने खेसारी लाल यादव संग क्विज खेला। उन्होंने शो से जुड़े कई सवाल पूछे। जैसे- इस सीजन का पहला कैप्टन कौन बना? पहली बार जेल में कौन-सा सदस्य गया? 

  • 9:19 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने लगाई माहिरा की क्लास

    सलमान खान ने पाप की पोटली दिखाते हुए कहा कि माहिरा की पाप की पोटली भारी है और वो सिद्धार्थ शुक्ला को गलत मानती हैं। सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वो चिल्लाती बहुत हैं। 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज से नाराज़ हुए पारस छाबड़ा

    माहिरा शर्मा को पाप की पोटली टास्क में वोट देने पर शहनाज गिल से पारस छाबड़ा नाराज़ हो गए।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा की 'पाप की पोटली' ज्यादा भारी निकली

    माहिरा शर्मा की पाप की पोटली ज्यादा भारी निकली।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर में हुआ 'पाप की पोटली' टास्क

    घर के अंदर 'पाप की पोटली' टास्क हुआ। पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, अरहान खान, देवोलीना भट्टाचार्जी, खेसारी लाल यादव ने सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह, हिमांशी खुराना, शहनाज गिल, असीम रियाज, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ, तहसीन पूनावाला ने माहिरा शर्मा को वोट किया।

  • 9:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'तुमसे मिलने की तमन्ना है' गाने पर सलमान खान की हुई एंट्री

    सलमान खान ने 'तुमसे मिलने की तमन्ना है' गाने पर स्टेज पर एंट्री ली।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवाले करेंगे माहिरा और सिद्धार्थ के पापों का हिसाब!

    घर में एक टास्क होगा, जिसमें घरवालों को माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला के गुज़रे हुए हफ्ते के रवैये को लेकर वोट देना था।

  • 5:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    इस हफ्ते क्या-क्या हुआ, डालिए एक नज़र

    वाइल्ड कार्ड एंट्री होने से लेकर रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के घर वापस लौटने तक, इस हफ्ते शो में काफी कुछ हुआ। आइये आप भी एक नज़र डालिए...

  • 5:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर करेंगे सलमान खान

    सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खराब रवैये को लेकर शहनाज गिल से सलमान खान अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करेंगे।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement