Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हुई फिर से हुई दोस्ती

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हुई फिर से हुई दोस्ती

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Written Updates: सलमान खान ने नए घरवालों को जनता के बताए हुए टैग दिए। साथ ही हुई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की दोस्ती।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 16, 2019 22:47 IST
Bigg boss 13 live
बिग बॉस 13 लाइव

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Written Updates: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सलमान खान को जनता के बताए हुए टैग दिए। इस एपिसोड में घरवालों को डांटने की बजाय सभी को प्यार से समझाया गया। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच फिर से दोस्ती हो गई है।

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Written Updates: सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच हुई फिर से हुई दोस्ती

Auto Refresh
Refresh
  • 10:42 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    'पागलपंती' के प्रमोशन के लिए अनिल कपूर आए बिग बॉस के घर में

    अनिल कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'पागलपंती' का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर आए हैं।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की फिर से हुई दोस्ती

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच की अनबन दूर हो गई है। दोनों एक दूसरे के गले मिलते हैं। सिद्धार्थ और शुक्ला के साथ हिमांशी, आरती और शेफाली ग्रुप हग करते हैं।

  • 10:21 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाउ को मिला एंटरटेनर का टैग

    जनता को लगता है कि बिग बॉय के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेन हिंदुस्तानी भाउ कर रहे हैं।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल जनता को लगते हैं कायर

    विशाल दोनों ग्रुप के साथ मिलकर खेल रहे हैं। अपने को खराब दिखने से बचाने के लिए वह सामने नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें कायर का टैग दिया है।

  • 10:15 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जनता ने देवोलीना को दिया Work In Progress का टैग

    जनता को लगता है कि देवोलीना में पहले से बदलाव आ रहे हैं। वह पहले से बेहतर तरीके से घर में नजर आ रही हैं। इसलिए जनता ने उन्हें Work In Progress का टैग दिया है।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जनता को अरहान लगते हैं बोल बच्चन

    जनता को लगता है अरहान ने घर में आकर बहुत बड़े दावे किए थे। मगर अब वह घर में कुछ कर नहीं रहे हैं।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    कॉलर ऑफ द वीक ने पूछा रश्मि देसाई से सवाल

    कॉलर ऑफ द वीक ने रश्मि देसाई से पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा कि माहिरा का गेम लंबा नहीं चलेगा। 

  • 9:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घरवालों की तरह जनता को भी लगती हैं रश्मि देसाई स्लो

    घरवालों ने रश्मि देसाई को स्लो मोशन का टैग दिया है। घरवालों की तरह जनता को भी लगता है रश्मि भी स्लो मोशन में हैं।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जनता को लगता है हिमांशी हैं दिशाहीन

    जनता को लगता है कि घर में हिमांशी दिशाहीन हैं। जनता को लगता है वह घर में नजर नहीं आ रही हैं।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जनता ने खेसारी को दिया गायब का टैग

    बिग बॉस ने मैसेज के जरिए टैग भेजे हैं। जनता ने खेसारी को गायब का टैग दिया है। जनता ने खेसारी को वीडियो मैसेज के लिए भेजे सवाल।

  • 9:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    देवोलीना को मिला एंटरटेनर का टैग

    सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना की मस्ती सभी को पसंद आ रही है। जिसकी वजह से उन्हें सभी ने एंटरटेनर का टैग दिया है।

  • 9:33 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा को भी पसंद आने लगे हैं सिद्धार्थ शुक्ला

    देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला की मस्ती को देखकर माहिरा भी करने लगी हैं शुक्ला को पसंद।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिमांशी को मिला गायब का टैग

    हिमांशी खुराना घर में ज्यादा कुछ करती नहीं हैं जिसकी वजह से उन्हें गायब का टैग दिया गया।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई को मिला Slow Motion का टैग

    रश्मि देसाई घर के कामों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही हैं। जिसकी वजह से उन्हें स्लो मोशन का टैग दिया गया।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    खेसारी को मिला Work In Progress का टैग

    बिग बॉस में घरवालों को लगता है कि खेसारी के घर में एंट्री करने से लेकर अभी तक बहुत बदलाव आया है जिसके बाद उन्हें Work In Progress का टैग दिया गया।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शेफाली को मिला दिशाहीन का टैग

    घर के कई सदस्यों को लगता है कि शेफाली दिशाहीन हैं। वह अपनी कैप्टेंसी के समय पर काम ढंग से नहीं करती थीं जिसकी वजह से दिशाहीन हैं।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घरवालों ने विशाल को दिया लीडर का टैग

    बिग बॉस के घर में सभी लोगों ने मिलकर विशाल को लीडर का टैग दिया।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    भाउ को मिला बोल बच्चन का टैग

    सभी घरवालों की सहमति से हिंदुस्तानी भाउ को बोल बच्चन का टैग दिया गया।

  • 9:12 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    भाउ और विशाल के बीच हुई अनबन

    विशाल और हिंदुस्तानी भाउ के बीच बहस हुई। दोनों टास्क के दौरान एक-दूसरे को मारने वाले थे।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घरवाले दे रहे हैं भाउ को बोल बच्चन का टैग

    घर के कई लोगों का मानना है कि हिंदुस्तानी भाउ बोल बच्चन हैं। जिसके बाद पारस, भाउ और विशाल की बहस होती है।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    टास्क के दौरान भाउ और विशाल में हुई कहासुनी

    टास्क के दौरान विशाल और भाउ की टैग को लेकर हुई बहस।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस ने घरवालों को दिया टास्क

    बिग बॉस ने घर में आए नए घरवालों को टास्क दिया है। जिसमें बताना है  कौन-कितना प्रतिशत नजर आ रहा है। यह टैग पुराने घरवालों को नए लोगों को देना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement