Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Updates: हिंदुस्तानी भाऊ हुए घर से बेघर, घरवाले मानते है शहनाज को खतरा

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Updates: हिंदुस्तानी भाऊ हुए घर से बेघर, घरवाले मानते है शहनाज को खतरा

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Updates: घरवालों से मिलने के लिए बिग बॉस 11 के सदस्य हिना खान और प्रियांक शर्मा आए। वहीं शहनाज गिल ने  रो-रोकर होगा बुरा हाल किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 15, 2019 22:43 IST
Bigg boss 13 weekend ka vaar
बिग बॉस 13 वीकेंड का वार

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Live Updates: आज के एपिसोड में घरवालों से मिलने के लिए गुत्थी आई। जिसने सभी के साथ खूब मस्ती की। वहीं बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट हिना खान और प्रियांक शर्मा घरवालों के लिए एक टास्क लेकर आए। टास्क में घरवालों ने बताया वह किसे खतरा, दोस्त और कौन जीरो मानते हैं। इस हफ्ते मधुरिमा नहीं बल्कि हिंदुस्तानी भाऊ घर से बेघर हुए हैं।

Bigg Boss 13 Weekend ka Vaar Updates: हिंदुस्तानी भाऊ हुए घर से बेघर, घरवाले मानते है शहनाज को खतरा

Auto Refresh
Refresh
  • 10:35 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाऊ के जाने से रोईं शेफाली जरीवाला

    हिंदुस्तानी भाऊ के घर से बेघर होने से शेफाली जरीवाला दुखी हो गई हैं। वह बहुत रोई।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घर से बेघर हुए हिंदुस्तानी भाऊ

    शहनाज और मधुरिमा नहीं बल्कि इस हफ्ते हिंदुस्तानी भाऊ घर से बाहर हो गए हैं।

  • 10:12 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    फूट-फूट रोईं शहनाज

    सलमान खान ने कहा घर से शहनाज गिल बेघर हो गई हैं। जिसके बाद वह फूट फूटकर हो रही हैं।

  • 10:10 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मधुरिमा नहीं हुई है घर से बेघर

    इस हफ्ते मधुरिमा तुली घर से बेघर नहीं हुई हैं। ना ही इस हफ्ते डबल एविक्शन है।

  • 9:58 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई बनी घर में सबकी दोस्त

    घर में हुए टास्क के बाद रश्मि देसाई ज्यादातर लोगों की दोस्त, घरवाले मानते हैं शहनाज गिल को खतरा और मधुरिमा जीरो हैं।

  • 9:57 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई मानती है विशाल को जीरो

    रश्मि देसाई को शहनाज खतरा लगती है वहीं आसिम को दोस्त और विशाल को जीरो मानती हैं।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शहनाज मानती है अरहान को जीरो

    शहनाज को लगता है उनका दोस्त विशाल है, खतरा पारस और जीरो अरहान को जीरो मानती है।

  • 9:54 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    आसिम के लिए जीरो है पारस

    आसिम की घर में नई दोस्त हैं रश्मि देसाई है। वही शहनाज को वह खतरा मानते है और जीरो पारस छाबड़ा है।

  • 9:52 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल को लगते है अरहान जीरो

    विशाल को अरहान जीरो, खतरा शहनाज और दोस्त शेफाली जरीवाला है।

  • 9:50 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विकास गुप्ता के लिए खतरा है आसिम

    मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को आसिम खतरा लगते हैं, दोस्त पारस और जीरो मधुरिमा है।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस ने आसिम को कहा जीरो

    पारस को लगता है आसिम जीरो हैं। वह उनसे डरते नहीं हैं। वहीं माहिरा दोस्त और शहनाज खतरा है।

  • 9:48 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिंदुस्तानी भाऊ को पारस लगते हैं जीरो

    हिंदुस्तानी भाऊ ने शेफाली जरीवाला को दोस्त, जीरो पारस और शहनाज गिल को खतरा मानते हैं। क्योंकि वह स्ट्रॉग हैं।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शेफाली जरीवाला के लिए दोस्त हैं विकास गुप्ता

    शेफाली जरीवाला को दोस्त विकास गुप्ता, खतरा आसिम और जीरो मधुरिमा लगती हैं।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    अरहान को आसिम लगते हैं खतरा

    अरहान ने आसिम को अपने लिए खतरा, रश्मि को दोस्त और मधुरिमा को बताया जीरो।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिना खान और प्रियांक शर्मा आए घरवालों से मिलने

    हिना खान और प्रियांक शर्मा बिग बॉस के घर में एक टास्क लेकर आए हैं। जिसमें घरवाले बताएंगे उनके हिसाब से कौन है उनके लिए दोस्त, खतरा और जीरो।

  • 9:43 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    प्रियांक शर्मा चाहते हैं आसिम जीते बिग बॉस 13

    सलमान खान ने हिना खान और प्रियांक से पूछा कि आपको क्या लगता है कौन यह सीजन जीतेगा। प्रियांक को लगता है यह सीजन आसिम जीतेंगे।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    हिना खान ने गाया 'रांझणा' गाना

    हिना खान ने अपनी म्यूजिक एल्बम रांझणा का गाना गुनगुनाया।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस 11 के सदस्य हिना खान और प्रियांक शर्मा आए

    बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट हिना खान और प्रियांक शर्मा अपने गाने रांझणा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 में आए।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शहनाज के बाद अब विशाल को पड़ रहे हैं थप्पड़

    शहनाज के बाद अब थप्पड़ टास्क में विशाल गए हैं। उनके जवाबों से घरवाले सहमत नहीं जिसकी वजह से उन्हें थप्पड़ पड़ रहे हैं।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    थप्पड़ टास्क के लिए आईं शहनाज

    शहनाज के कई सवालों से घरवाले सहमत नहीं हो रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें थप्पड़ खाने पड़ रहे हैं। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    अरहान थप्पड़ टास्क के लिए गए रुम में

    अरहान सलमान खान के सवालों का जवाब दे रहा है। अरहान के सवालों से घरवाले सहमत नहीं हो रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें पड़ रहे हैं थप्पड़।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल और पारस के बीच हुआ फेस-ऑफ

    रश्मि और अरहान के डांस के बाद गुत्थी ने विशाल और पारस के बीच फेस-ऑफ कराया।

  • 9:27 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई और अरहान ने किया रोमांटिक डांस

    गुत्थी ने रश्मि और अरहान से रोमांटिक डांस करने के लिए कहा। दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए डांस करते नजर आए।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    गुत्थी घरवालों के साथ कर रही हैं गिद्दा

    गुत्थी घरवालों के साथ गिद्दा कर रही हैं साथ ही बोलियां पा रही हैं।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    गुत्थी घरवालों को दे रही हैं न्यूज

    गुत्थी बिग बॉस में आकर घरवालों को बाहर की खबरें सुना रही हैं।

     

  • 9:16 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घर में हुई गुत्थी की एंट्री

    घरवालों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और कटरीना कैफ के गाने बजाए जा रहे हैं। घरवालों को लग रहा है कटरीना कैफ घर में आई हैं मगर एंट्री गुत्थी की हुई है।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घरवाले कर रहे हैं एक-दूसरे की गलतफहमी दूर

    घर के सभी सदस्य एक दूसरे का बैलून फोड़कर एक-दूसरे की गलतफहमी दूर कर रहे हैं।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मधुरिमा ने की विशाल की गलतफहमी दूर

    मधुरिमा ने विशाल का बैलून फोड़ा है और कहा उन्हें लगता है सिर्फ वह सही है और बाकि लोग गलत।

  • 9:08 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    घरवाले खेलेंगे बलून टास्क

    बैलून टास्क में घरवाले एक दूसरे की गलतफहमी को दूर करने के उनका बैलून फोड़ेंगे।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    विशाल ने मधुरिमा को किया हग

    मधुरिमा इस हफ्ते एविक्ट हो गई हैं। जिसके बाद विशाल ने मधुरिमा को हग किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement