Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: इस सीजन की पहली कैप्टन बनीं आरती सिंह, शहनाज गिल और हिमांशी खुराना में हुई अनबन

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: इस सीजन की पहली कैप्टन बनीं आरती सिंह, शहनाज गिल और हिमांशी खुराना में हुई अनबन

बिग बॉस सीजन 13 में 6 नए कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। आरती सिंह इस सीजन की पहली कैप्टन बन गई हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 03, 2019 22:54 IST
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar
बिग बॉस ने घरवालों को दिया तगड़ा झटका

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Live Salman Khan: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में कई धमाके देखने को मिले। एक तरफ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने से हंगामा मचा तो दूसरी तरफ आरती सिंह इस सीजन की पहली कैप्टन बन गई हैं। इस बीच शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच काफी अनबन भी देखने को मिली।

Bigg Boss 13 Weekend Ka vaar Live Salman Khan

Auto Refresh
Refresh
  • 10:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी की बात सुन फिर इमोशनल हुईं शहनाज

    हिमांशी की बातें सुनकर शहनाज गिल फिर इमोशनल हो गईं। हिमांशी ने कैमरे पर कहा कि अगर शहनाज नेशनल टीवी पर उसके घरवालों से माफी मांगेगी तो वो सारे गिले-शिकवे भूल जाएंगी।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज ने हिमांशी से सुलह की कोशिश की

    शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना से सुलह करने की कोशिश की, लेकिन हिमांशी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके घरवालों ने बात करने से मना किया है।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कैप्टन बनने पर आरती को मिले कई फायदे

    घर का कैप्टन बनने पर आरती सिंह को कई फायदे मिले। जब तक वो कैप्टन हैं, तब तक उन्हें घर का काम नहीं करना है। अगर कोई सदस्य नियमों का उल्लघंन करता है तो उन्हें दंड भी दे सकती हैं। वो बेघर होने वाली नॉमिनेशन से भी बच गई हैं।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कैप्टन के कमरे का हुआ उद्घाटन

    घर के अंदर कैप्टन के कमरे का उद्घाटन हुआ, जो बेहद शानदार है। कमरे को देख सभी की आंखें खुली रह गईं।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती सिंह बनी इस सीजन की पहली कैप्टन

    बिग बॉस ने बताया कि आरती सिंह इस सीजन की पहली कप्तान बनती हैं। ये देख पारस और माहिरा का चेहरा उतर गया। आरती ने इस पर मजाक भी उड़ाया।

  • 10:30 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिग बॉस ने घरवालों को दिया झटका

    बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए बताया कि ये इस सीजन के पहले कैप्टन बनने की प्रक्रिया थी। ये सुनकर सभी के होश उड़ गए।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    तहसीन और भाऊ में हुई नोक-झोंक

    तहसीन पूनावाला और हिंदुस्तानी भाऊ में लैंग्वेज को लेकर झगड़ा हुआ। 

  • 10:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर में शुरू हुई नॉन डिजर्विंग कंटेस्टेंट का नाम लेने की प्रक्रिया

    आरती ने माहिरा, हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज, माहिरा ने आरती, तहसीन ने हिमांशी, शहनाज ने हिमांशी, अरहान ने हिमांशी, असीम ने माहिरा, हिमांशी ने अरहान, पारस ने आरती, शेफाली जरीवाला ने आरती, सिद्धार्थ ने माहिरा और खेसारी ने आरती का नाम लिया।

  • 10:24 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिग बॉस ने घरवालों को बताया- अब कनेक्शन बनाने का दबाव नहीं है

    बिग बॉस ने नए सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि अब उन पर कनेक्शन बनाने का दबाव नहीं है। फिर सभी घरवालों से किसी एक सदस्य का नाम लेने को कहा, जो घर में रहने लायक नहीं हैं। इसके बाद सभी ने एक-एक करके एक-दूसरे का नाम लिया। 

  • 10:21 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    तहसीन पूनावाला की घर में हुई एंट्री

    तहसीन पूनावाला की घर में एंट्री हुई और अंदर घुसते ही उन्होंने शहनाज को एंटरटेनमेंट की क्वीन कहा और सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ की। शहनाज ने तहसीन को भाई और हिमांशी ने पारस को भाई बना लिया।

  • 10:19 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज ने कहा- हिमांशी ने उसे बदनाम करने की कोशिश की थी

    शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा कि हिमांशी खुराना ने उसे बदनाम करने की कोशिश की थी। सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया और कहा कि इस घर में वो सच्चाई सामने ला सकती हैं।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज ने खोया आपा, हिमांशी ने घरावालों को बताई पूरी बात

    शहनाज गिल ने गुस्से में आकर खुद को पीटना शुरू कर दिया और माइक उतारकर फेंक दिया। हिमांशी ने घरवालों को बताया कि उनका पुराना झगड़ा है और उनके साथ शहनाज की कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।

  • 10:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी के इग्नोर करने पर इमोशनल हो गईं शहनाज

    हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल को इग्नोर कर दिया। ये देखकर शहनाज गिल रोने लगी और कहा कि अब उन्हें बिग बॉस में नहीं रहना है। 

  • 10:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी खुराना ने घर के अंदर ली एंट्री

    हिमांशी खुराना ने घर के अंदर एंट्री ली। उन्हें देखते ही शहनाज गिल के होश उड़ गए। घरवालों ने हिमांशी का स्वागत किया।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज को एंटरटेनमेंट की क्वीन मानते हैं तहसीन

    गौहर खान ने तहसीन पूनावाला को घर के सदस्यों की तस्वीरें दिखाकर कमेंट करने को कहा। तहसीन, शहनाज गिल को एंटरटेनमेंट की क्वीन मानते हैं। पारस को कहा कि चुगली करना बंद करो। सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि दो-दो हाथ हो जाए। असीम को कहा कि टीशर्ट पहना दूंगा।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला को मजबूत कंटेस्टेंट मानते हैं तहसीन

    तहसीन पूनावाला ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला मजबूत दावेदार हैं। उनकी कोई स्ट्रेटजी है। वो अंदर जाकर ही स्ट्रैटजी बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने स्टेज पर ही झूठ बोला। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि के बेघर की खबर सुनकर हैरान हुए तहसीन

    सलमान खान ने तहसीन को बताया कि रश्मि, देवोलीना और शेफाली बेघर हो गई हैं। ये सुनकर तहसीन हैरान रह गए।

  • 9:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    स्टेज पर पहुंचे तहसीन पूनावाला

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुराने सदस्य कंफर्ट जोन में हैं। नए सदस्यों में उन्हें लगता है कि वो ही विनर बनेंगे। 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिंदुस्तानी भाऊ ने घर में रखा सबका निक नेम

    हिंदुस्तानी भाऊ ने घर में सभी सदस्यों के निक नेम रखें। आरती को 'भटकती आत्मा', असीम को 'चिंग चैन', सिद्धार्थ को 'जम्बो वड़ा पाव' और शहनाज को 'एड़ा बनके पेड़ा' निक नेम बताया।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिंदुस्तानी भाऊ ने घर में ली एंट्री

    खेसारी लाल यादव के बाद हिंदुस्तानी भाऊ घर के अंदर पहुंचे। उन्हें देखकर शहनाज गिल ने कहा कि वो फनी लग रहे हैं।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आयुष्मान, भूमि और यामी ने किया 'बाला' का प्रमोशन

    आयुष्मान, यामी और भूमि ने 'बाला' का प्रमोशन किया। उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर परफॉर्मेंस भी दी।

  • 9:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर के अंदर पहुंचे खेसारी लाल यादव

    खेसारी लाल यादव घर के अंदर पहुंचे। सभी ने उनका स्वागत किया।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने दिए सवालों के मज़ेदार जवाब

    आयुष्मान खुराना ने सलमान खान से भी कई सवाल पूछे। सलमान ने बताया कि वो बहुत सारे बच्चों के पिता बनना चाहते हैं। अगर उनके पास गायब होने की पावर आए तो वो उसे कभी इस्तेमाल करेंगे। फिर सलमान ने आयुष्मान से पूछा कि उन्हें यामी और भूमि में कौन पसंद है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे खुद से ज्यादा प्यार है।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'बाला' की स्टार कास्ट के सवालों के जवाब दे रहे हैं खेसारी

    खेसारी लाल यादव से 'बाला' की स्टार कास्ट ने मजेदार सवाल पूछे। उन्होंने बताया कि अगर घर में कोई उन्हें पसंद करेगा तो वो उनकी खुशी के लिए कुछ भी करेंगे।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खेसारी ने बताया- सड़कों पर बेचते थे लिट्टी-चोखा

    खेसारी लाल यादव ने बताया कि वो दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी चोखा बेचते थे। वो ज्यादा पढ-लिख नहीं पाए।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने खेसारी से पूछे कई सवाल

    खेसारी लाल यादव को लगता है कि घर में सिद्धार्थ शुक्ला का पलड़ा भारी है और पारस नौटंकीबाज हैं।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खेसारी ने सलमान के लिए गाया गाना

    खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस और सलमान खान के लिए एक शानदार गाना गाया और महफिल लूट ली।

  • 9:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'बाला' की स्टार कास्ट ने खेसारी लाल यादव से पूछे सवाल

    खेसारी के साथ भोजपुरी सिनेमा की एक्शन क्वीन रानी भी मौजूद रहीं। 'बाला' की स्टार कास्ट आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने खेसारी लाल यादव से सवाल पूछे। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खेसारी लाल यादव ने दी शानदार परफॉर्मेंस

    भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव ने घर के अंदर जाने से पहले स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी। 

  • 9:30 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अरहान ने माहिरा को दी सलाह

    घर के अंदर जाते ही अरहान खान ने कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने माहिरा शर्मा को सलाह दी कि उन्हें थोड़ा और खुलने और खुद के लिए स्टैंड लेने की जरूरत है।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि के बेघर होने की खबर पर शेफाली हुईं शॉक्ड

    शेफाली ज़रीवाला को घर के अंदर जाकर पता चला कि रश्मि देसाई बेघर हो गई हैं। ये जानकर उन्हें हैरानी हुई। हालांकि, घरवालों ने ये भी कहा कि वो जल्दी ही घर में आएंगी।

  • 9:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर के अंदर पहुंची 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली ज़रीवाला

    'कांटा लगा' गर्ल शेफाली ज़रीवाला घर के अंदर पहुंचीं। घरवालों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

     

  • 9:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि और अरहान दी दोस्ती पर माहिरा ने खड़े किए सवाल

    माहिरा शर्मा ने अरहान से रश्मि देसाई से अफेयर की बात पूछी तो उसने बताया कि वो सिर्फ दोस्त हैं। उनके अफेयर की खबरें महज अफवाह हैं।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर के अंदर पहुंचे अरहान खान

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान ने घर में एंट्री ली। शहनाज ने अरहान को अच्छा और गरीब-सा बताया। सिद्धार्थ शुक्ला और असीम को लगता है कि वो अंदर से अच्छा नहीं है।

  • 9:22 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल ने हिमांशी खुराना का किया जिक्र

    शहनाज गिल ने आरती सिंह के सामने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री उसे पसंद नहीं करती। हिमांशी का नाम लिए बिना शहनाज ने बोला कि एक लड़की के साथ उनका गंदा वाला झगड़ा हुआ था।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती सिंह को लगता है शहनाज गिल बनेंगी स्टार

    आरती सिंह को लगता है कि उन्हें रश्मि और देवोलीना से ज्यादा वोट मिले हैं। ये देखकर उनका भाई और मां बहुत खुश होंगे। आरती ने शहनाज से कहा कि अब वो जल्दी स्टार बनेगी और इंडस्ट्री में खूब काम मिलेगा।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई के बेघर होने पर घरवालों का ऐसा रहा रिएक्शन

    रश्मि देसाई के एलिमिनेट होने पर घरवाले शॉक्ड हैं। असीम को लगता है कि माहिरा की वजह से रश्मि बाहर हुई हैं। इसको लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने अरहान खान को दी सलाह

    सलमान खान ने अरहान खान को सलाह दी कि घर के अंदर जाकर अपनी पर्सनैलिटी बनाओ, उससे ही फायदा होगा।

  • 9:14 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि ने अरहान खान को लेकर कही ये बात

    रश्मि देसाई ने अरहान खान को लेकर कहा कि घर के अंदर की हवा ऐसी है कि वो किसी को भी बदल सकती है। अरहान भी अंदर जाकर बदल सकते हैं।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    स्टेज पर पहुंचे अरहान खान

    सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अरहान खान को स्टेज पर बुलाया। अरहान ने तीनों लड़कियों को देखकर कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है। 

  • 9:11 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    टास्क को लेकर गौहर ने पूछे सवाल

    गौहर खान ने तीनों कंटेस्टेंट्स से पूछा कि उन्होंने पारस छाबड़ा को क्यों नहीं बोला कि माहिरा शर्मा की बजाए उन्हें चूज करे। आज इसी वजह से वो तीनों घर से बाहर हैं। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ को लेकर गौहर की बात पर रश्मि ने जताई असहमति

    गौहर खान ने रश्मि देसाई से कहा कि उनकी आवाज तभी बाहर आती थी, जब सिद्धार्थ शुक्ला की बात आती थी, लेकिन रश्मि ने इस पर असहमित जताई। उन्होंने कहा कि वो सबके सामने अपनी बात रखती थी। वो सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही सिद्धार्थ से बात करती थी।

  • 9:08 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर खान ने तीनों कंटेस्टेंट्स की ली क्लास

    गौहर खान ने रश्मि, शेफाली और देवोलीना की क्लास ली। उन्होंने कहा कि क्या आप सभी फैंस पर निर्भर हो गए थे? गौहर ने पूछा कि उन्होंने टास्क को न्यूट्रल क्यों नहीं कराया। इसके बाद तीनों कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी सफाई दी।

  • 9:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    असीम रियाज को बाहर करना चाहती हैं रश्मि

    रश्मि देसाई को लगता है कि असीम रियाज को उनकी जगह बाहर होना चाहिए था।

  • 9:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली और देवोलीना ने बताया कौन-सा कंटेस्टेंट होना चाहिए था बाहर

    शेफाली बग्गा और देवोलीना भट्टाचार्या ने बताया कि उन्हें लगता है कि आरती सिंह को घर से बेघर होना चाहिए था।

  • 9:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    स्टेज पर पहुंचीं रश्मि, देवोलीना और शेफाली

    घर से बाहर निकलकर रश्मि, देवोलीना और शेफाली स्टेज पर पहुंचीं।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान ने 'इश्क दी गल..' गाने पर ली एंट्री

    सलमान खान ने 'इश्क दि गल...' गाने पर स्टेज पर एंट्री ली।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी खुराना को देख उड़ जाएंगे शहनाज के होश

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को देखकर शहनाज गिल के होश उड़ जाएंगे और वो फूट-फूटकर रोने लगेंगी। 

  • 8:26 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर खान रश्मि-देवोलीना से पूछेंगी तीखे सवाल

    घर से बाहर निकलने के बाद बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या से तीखे सवाल पूछेंगी।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर में चुना जाएगा इस सीजन का पहला कैप्टन

    बिग बॉस घरवालों से ऐसे कैंडिडेट का नाम बोलने को कहेंगे, जो घर में रहना डिजर्व नहीं करता, ज्यादातर घरवाले आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम लेंगे, लेकिन तभी बिग बॉस ट्विस्ट लेकर आएंगे और बताएंगे ये इस सीजन के पहले कैप्टन के चुनाव की प्रक्रिया थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement