Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पारस छाबड़ा को पीटना चाहते थे शहनाज के पिता, Sidnaaz को लेकर कहा- सैफ और करीना की उम्र में भी 10 साल का फासला है...

पारस छाबड़ा को पीटना चाहते थे शहनाज के पिता, Sidnaaz को लेकर कहा- सैफ और करीना की उम्र में भी 10 साल का फासला है...

शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की नोंकझोंक लोगों को काफी पसंद है। इसलिए सोशल मीडिया पर अक्सर #Sidnaaz ट्रेंड होता है।

Written by: IANS
Updated : January 18, 2020 16:52 IST
Bigg Boss 13
बिग बॉस 13: शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला

मुंबई: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में 'फैमिली वीक' के दौरान घर के अंदर रह रहे प्रतिभागियों के रिश्तेदारों ने जहां उनको बाहर की बातों से अवगत कराया, वहीं कुछ ने उन्हें अपनी सीमा में रहने की सलाह भी दी। इसी क्रम में घर की प्रतिभागी शहनाज गिल भी अपने पिता संतोक गिल से मिल कर बहुत खुश हुईं। इस मुलाकात के अनुभव को सीनियर गिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से भी साझा किया। इस दौरान उन्होंने शहनाज, सिद्धार्थ और पारस के समीकरण पर अपने विचार भी सामने रखे। साथ ही एक एपिसोड में सलमान द्वारा शहनाज को पड़ी डांट पर भी अपनी राय बताई।

शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते पर संतोक ने कहा, "अगर शहनाज के मन में सिद्धार्थ के लिए भावनाएं हैं, तो मुझे इससे कोई समस्या नहीं है और वह घर के बाहर भी अपने रिश्ते को जारी रख सकते हैं। अगर वह शो से बाहर होने के बाद उनके साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं। मुझे नहीं लगता कि वे ऐसी पहली जोड़ी हैं, जिनकी उम्र में 10 साल का फासला है।"

शहनाज के पिता ने आगे कहा, "यहां तक कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान में भी उम्र का अंतर है, लेकिन उनकी शादी बहुत अच्छी चल रही है। इसके अलावा पंजाब में आपको कई ऐसे जोड़े मिल जाएंगे जिनकी उम्र में कम से कम 10 साल का फासला है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा है।"

उन्होंने कहा, "मैंने उससे कहा कि अगर सिद्धार्थ के प्रति उनके मन में भावनाएं हैं तो अच्छी बात है, लेकिन वह अपनी सीमा को पार न करें। मुझे भी #SidNaaz को साथ में देखना अच्छा लगता है। पंजाब के लोगों को भी इनकी जोड़ी अच्छी लगती है, वे शहनाज को पारस के साथ देखना पसंद नहीं करते हैं।"

अच्छी स्क्रिप्ट और एक्टिंग के बावजूद क्यों फ्लॉप हुई छपाक, ये रही 5 वजहें

संतोक ने पारस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पारस को पीटना चाहता था, लेकिन मेरी बेटी ने ऐसा करने नहीं दिया। मैं उसकी वाट लगा देता।"

आखिरी में उन्होंने सलमान द्वारा शहनाज को डांटे जाने वाली घटना पर कहा, "अगर सलमान सर शहनाज पर नाराज हुए, तो वह वक्त की मांग थी। इस चीज ने उसके फायदे का काम किया और उन्हें भी महसूस हो रहा था कि वह अपने गेम से अलग जा रही थी और सिर्फ सिद्धार्थ को लेकर परेशान हो रही थी। अब सलमान सर ने शहनाज से वही रवैया दोबारा अपनाने को नहीं कहा है।"

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement