Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली ज़रीवाला का बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला कर चुकी हैं डेट

Bigg Boss 13: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली ज़रीवाला का बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला कर चुकी हैं डेट

शेफाली ज़रीवाला को साल 2002 में रिलीज हुए 'कांटा लगा' म्यूजिक एल्बम रातोंरात शोहरत मिली थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 02, 2019 16:18 IST
Bigg Boss 13
सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली ज़रीवाला

Bigg Boss 13 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। खबरों की मानें तो इस हफ्ते वीकेंड का वार में घर से तीन लोग बाहर निकलेंगे, जिनमें से दो को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। वहीं, शेफाली ज़रीवाला, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी खुराना और अरहान खान घर के नए सदस्य के रूप में शामिल होंगे। इस बीच शेफाली ज़रीवाला ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को डेट कर चुकी हैं।

दरअसल, घर में घुसने से पहले शेफाली जरीवाला, तहसीन पूनावाल और खेसारी लाल यादव को घरवालों को जानने-समझने का मौका दिया गया है। इसलिए उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है, जहां से वो टीवी के जरिए घरवालों को लाइव देख सकते हैं। इस दौरान उन्हें रैंकिंग वाले काम में पैनल की भूमिका निभाने का मौका भी मिला। 

Birthday Special: किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत', देखिए Inside Pictures

इन तीनों नए सदस्यों को घरवालों को 'दोगला' और 'फिनाले में जाने लायक' एट्रीब्यूट पर रैंकिंग करने थी। उन्होंने पारस को घर का सबसे दोगला सदस्य और डिजर्विंग कंटेस्टेंट घोषित किया। इसी दौरान शेफाली और तहसीन के बीच रश्मि देसाई को लेकर थोड़ी बहस भी हुई। तभी शेफाली ने बताया कि वो सिद्धार्थ को रश्मि से ज्यादा जानती हैं, क्योंकि गुज़रे वक्त में उन्हें डेट किया है।

बता दें कि शेफाली ने 2002 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से शोहरत पाई थी। इसके बाद वो सलमान और प्रियंका की फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' में नज़र आईं। उन्होंने साल 2012 में 'नच बलिए 5' में स्पेशल फ्रेंड पराग त्यागी के साथ हिस्सा लिया। फिर 2008 में 'बूगी-वूगी' शो में भी दिखाई दीं। 

रणवीर सिंह ने किया खुलासा, दीपिका पादुकोण से बैडमिंटन में हारने से होती है दिन शुरूआत

इसके अलावा शेफाली 'बू' नाम की वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं और अब वो 'बिग बॉस' सीजन 13 से जुड़ने जा रही हैं।  

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement