Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Second Promo: शो का दूसरा प्रोमो आउट, सलमान खान के सामने TV की 'नागिन' सुरभि ज्योति और करण वाही के बीच हुई नोकझोंक!

Bigg Boss 13 Second Promo: शो का दूसरा प्रोमो आउट, सलमान खान के सामने TV की 'नागिन' सुरभि ज्योति और करण वाही के बीच हुई नोकझोंक!

'बिग बॉस 13' की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव की फिल्म सिटी में होगी। इसकी मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 01, 2019 7:04 IST
Bigg Boss 13 Second Promo
Bigg Boss 13 Second Promo

Bigg Boss 13 Second Promo: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन (Bigg Boss 13) का दूसरा प्रोमो रिलीज हो चुका है। शो के होस्ट सलमान खान पहले ही प्रोमो में बता चुके हैं कि इस बार शो काफी 'ट्वीस्टेड' यानि टेढ़ा होने वाला है। इस प्रोमो में सलमान जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं और टीवी की 'नागिन' यानि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और फेमस एक्टर करण वाही (Karan Wahi) भी दिखाई दे रहे हैं। 

बिग बॉस 13 के दूसरे प्रोमो में सलमान ने एक और खुलासा करते हुए बताया है कि इस बार शो में सेलिब्रिटीज के ग्लैमर का तड़का लगेगा। वह वीडियो में कह रहे हैं, 'इस बार बिग बॉस में सितारे खोलेंगे पिटारे.. कुछ भागते-भागते करेंगे प्यार.. और कुछ चलते-चलते करेंगे तकरार.. क्योंकि चार हफ्ते में हो जाएगा फिनाले.. उसके दो महीने भी हम घुमाएंगे छड़ी..!'

कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 13' का दूसरा प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हाई स्पीड धमाका और सेलिब्रिटीज के ग्लैमर का तड़का! सब होगा इस सीजन में..'

यहां देखें Bigg Boss 13 का दूसरा प्रोमो:

'बिग बॉस 13' में कौन-कौन भागीदारी करेंगे, इसकी अटकलबाजी शुरू हो गई है। बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिनेत्री महिमा चौधरी और फैशन डिजाइनर रितु बेरी पहले ही मना कर चुकी हैं, तब सवाल उठता है कि कौन-कौन?

खबरों के मुताबिक, जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीन भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ट, महिका शर्मा, डैनी डी, जीत चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, हिमांश कोहली, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, महाक्षय चकवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, रितु बेरी, सोनल चौहान, फाजिलपुरिया और सिद्धार्थ शुक्ला के भागीदार बनने की संभावना है। हालांकि, इनमें से कई हस्तियां शो में हिस्सा लेने से इनकार कर चुकी हैं।

'बिग बॉस 13' की शूटिंग इस बार मुंबई के लोनावला में नहीं, बल्कि गोरेगांव की फिल्म सिटी में होगी। इसकी मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान करेंगे।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Birthday Special: बर्थडे पर जानिए राम कपूर की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा​

Saaho Box office collection Day 1: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement