Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं 'बिग बॉस 13' की फाइनलिस्ट रश्मि देसाई, कहा- मैंने खुद को...

डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं 'बिग बॉस 13' की फाइनलिस्ट रश्मि देसाई, कहा- मैंने खुद को...

रश्मि देसाई इन दिनों एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 4' में नज़र आ रही हैं।

Written by: IANS
Published : March 23, 2020 14:53 IST
rashmi desai bigg boss 13
रश्मि देसाई ने डिप्रेशन के बारे में की बात

मुंबई: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के फाइनल में पहुंचीं अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अवसाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह उस अवस्था से निकलने में उनके परिवार ने उनकी मदद की।

रश्मि ने हिंदुस्तानटाइम्स डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा, "आप कमतर महसूस करने लगते हैं, आपका आत्म-अवलोकन प्रभावित हो जाता है, आपका आत्मविश्वास लगभग शून्य हो जाता है। आप मूडी और उदास हो जाते हैं और आपकी पसंद बदल जाती है। कई लोग इसका सामना करते हैं लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं। मैंने खुद को बांध लिया था। सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे काम ने हमेशा मेरा साथ दिया। क्योंकि मैंने काम किया, इससे मुझे बहुत मदद मिली। तीन से चार साल बाद, मैंने भी काउंसलिंग ली और महसूस किया कि अगर मैं कुछ बना सकती हूं, तो मैं भी कुछ खत्म भी कर सकती हूं।"

रश्मि देसाई ने किया खुलासा, 'बिग बॉस 13 में मेरा निजी जीवन...

उन्होंने इस बारे में भी बात की कि अवसाद से वह किस तरह लड़ीं। उन्होंने कहा, "आपको ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए जो आपको विकसित होते देखना चाहते हैं और जो आपको बढ़ने में मदद कर सकते हैं। अक्सर, हमें एहसास नहीं होता है लेकिन हमारी पसंद गलत हो सकती है। हम दुखी होते हैं जब चीजें हमारी उम्मीदों से मेल नहीं खाती हैं। मुझे लगता है कि आपको हमेशा आगे बढ़ना चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए।"

बता दें कि रश्मि इन दिनों 'नागिन 4' सीरियल में शलाखा का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement