Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 से निष्कासित होने के बाद मधुरिमा तुली का बयान- 'विशाल ने मुझे कई बार पीटा था'

Bigg Boss 13 से निष्कासित होने के बाद मधुरिमा तुली का बयान- 'विशाल ने मुझे कई बार पीटा था'

मधुरिमा ने बिग बॉस के घर में विशाल आदित्य सिंह को फ्राई पैन से पीटा, इसलिए उन्हें सलमान खान ने शो से निष्कासित कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 19, 2020 20:40 IST
Madhurima Tuli Vishal Aditya Singh
विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह में जबरदस्त झगड़ा हुआ था। पहले तो मधुरिमा ने विशाल को चप्पलों से मारा था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्होंने विशाल को फ्राई पैन से पीट दिया। बिग बॉस ने दोनों को दंड दिया और उन्हें जेल में बंद कर दिया। इसके बाद शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने मधुरिमा को खूब फटकार लगाई और उन्हें निष्कासित कर दिया। 

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद मधुरिमा तुली का बयान सामने आया है। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान बताया, 'उसने (विशाल) मुझे कई बार मारा है, लेकिन मैंने हमेशा उसे माफ कर दिया है। मैंने इसे अपने जीवन या खुशी में बाधा नहीं बनने दिया, क्योंकि मैं उससे प्यार करती थी। महिलाएं प्यार में होने के नाते आसानी से माफ कर देती हैं और साथ रहना चाहती हैं। मैंने हमेशा उसे माफ किया है।'

काम्या पंजाबी की शादी की तैयारियां हुई शुरू, शेयर की वेडिंग कार्ड की झलक

मधुरिमा ने बताया कि किस तरह से विशाल ने बिग बॉस के घर में उनका रहना दूभर कर दिया था। साथ ही उन्हें उनके ही प्रति घृणा महसूस कराई। उन्होंने कहा, 'ये मानसिक यातना थी। उसने मुझे झूठी उम्मीदें दी थीं, जिसका मुझे बाद में एहसास हुआ। अगर वह मुझसे सच्चा प्यार करता है तो वह बार-बार मेरा अपमान नहीं करता। मुझे नहीं लगता कि वह मुझसे प्यार करता है या कभी मुझसे प्यार करेगा। घर के अंदर वो मेरा मज़ाक उड़ाता रहा और मुझे अपने बारे में घृणा हुई। उन्होंने कहा कि मैं शून्य हूं, मेरा करियर शून्य है और मैंने उसके बिना पेशेवर रूप से कुछ नहीं किया है। अगर आप किसी की प्रोफेशनल साख पर सवाल उठाते हैं, तो कोई भी भड़क जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से उनकी वजह से थी और ये सुनना बहुत ही दर्दनाक था।'

मधुरिमा तुली से जब ये पूछा गया कि क्या उन्होंने टीआरपी या पॉपुलैरिटी की वजह से विशाल के साथ झूठा रिलेशनशिप और फेक झगड़ा किया? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, वो सब कुछ रियल था। मैं उस वक्त भी विशाल के प्यार में थी। उसने मुझे झूठी उम्मीदें दीं, इसी वजह से हमारा इतनी बार ब्रेकअप हुआ।'

वहीं, मधुरिमा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां उन्हें देखकर इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये वीडियो देखकर मुझे हमेशा याद रहेगा कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन मेरा परिवार मेरे साथ रहेगा। तुम सब मेरी स्ट्रेंथ हो। मैं कोशिश करूंगी कि आप सभी को गर्व महसूस कराऊं। मैं माफी मांगना चाहती हूं कि मेरी वजह से आपको बहुत सारी नफरतों से गुजरना पड़ा। मैं बस अपने आत्मसम्मान को बचाने का कोई तरीका नहीं खोज सकी, इस वजह से वो सब कुछ हुआ...।'

बता दें कि विशाल और मधुरिमा 'नच बलिए' में भी नज़र आ चुके हैं। वहां पर भी दोनों की लड़ाईयों ने सुर्खियों बटोरी थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement