Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Written Update November 11, 2019: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 11 सदस्य, सिद्धार्थ-शहनाज के बीच हुई दोस्ती की नई शुरुआत

Bigg Boss 13 Written Update November 11, 2019: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 11 सदस्य, सिद्धार्थ-शहनाज के बीच हुई दोस्ती की नई शुरुआत

बिग बॉस 13 में सोमवार को नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें 11 सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट हुए। दूसरी तरफ शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दुश्मनी खत्म हो गई और दोस्ती की नई शुरुआत हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 11, 2019 23:45 IST
Bigg Boss 13
बिग बॉस 13 में हो रही है नॉमिनेशन की प्रक्रिया

Bigg boss 13 Written Update November 11, 2019: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में नए और पुराने सदस्यों के बीच नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से तीखे अंदाज़ में बात की। इस हफ्ते 11 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लंबे समय से चल रही लड़ाई खत्म हो गई और दोनों के बीच दोस्ती की नई शुरुआत हुई।

Bigg Boss 13 Live Written Update November 11, 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 11:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अरहान-खेसारी की सजा हुई पूरी

    बिग बॉस ने अनाउंस किया कि खेसारी लाल यादव और अरहान खान की सज़ा अब पूरी हो गई है। 

  • 11:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज-सिद्धार्थ की दोस्ती पर पारस की टीम कर रही है डिस्कशन

    शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती होने पर पारस और उनकी टीम में डिस्कशन हुआ। अरहान ने पूछा कि क्या शहनाज फिर सिद्धार्थ की टीम में चली गई। इस पर विशाल ने कहा कि हां, वो कई दिन से सिद्धार्श से बात करना चाहती थी। फिर पारस ने कहा कि अच्छा हुआ, वो चली गई। उसके होने या ना होने से फर्क नहीं पड़ता। उसे जलन होती है। वो पहले भी हमारी टीम के साथ नहीं थी। 

  • 11:38 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवालों के सामने विशाल ने रखी अपनी राय

    विशाल आदित्य सिंह ने घरवालों के सामने कहा कि यहां 3-4 लोग ही काम कर रहे हैं, बाकी सब आराम कर रहे हैं। इसी बीच अरहान के लेटने की वजह से घर में रात में लाइट बज गई और सायरन बजने लगा। 

  • 11:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज-सिद्धार्थ के बीच हुई दोस्ती की नई शुरुआत

    शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के बेड पर फूल रखकर दोस्ती की नई शुरुआत करने की कोशिश की। सिद्धार्थ ने भी शहनाज को गले लगा लिया। घरवाले भी उन्हें देखकर खुश हुए। 

  • 11:29 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खेसारी को सुझाव दे रही हैं शहनाज

    खेसारी लाल यादव अपसेट हैं कि वो दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में शहनाज गिल उन्हें समझा रही हैं कि आप अपनी बात को मजबूती से रखा करें। शहनाज ने खेसारी को गेम खेलने की स्ट्रैटजी भी समझाई।

     

  • 11:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी की तबीयत खराब होने पर घरवालों ने अरहान का लिया नाम

    हिमांशी की तबीयत खराब होने की वजह से घरवालों ने दूसरे सदस्य के रूप में अरहान खान का नाम लिया। 

  • 11:15 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवालों ने आपसी सहमति से हिमांशी और खेसारी का लिया नाम

    घरवालों ने आपसी सहमति से खेसारी लाल यादव और हिमांशी खुराना का नाम लिया। बिग बॉस ने दंड स्वरूप बताया कि उन्हें अगले आदेश तक जागना पड़ेगा और बेडरूम के बाहर पहरा देना होगा। ये सुनकर सभी घरवाले हैरान रह गए। चूंकि हिमांशी की तबीयत खराब है, इसलिए सभी घरवालों ने कहा कि वो बीमार हैं, इसलिए उन्हें दंड ना दें। इसके बाद बिग बॉस ने शेफाली को कन्फेशन रूम में बुलाया और कहा कि घरवाले सोच-विचारकर दूसरे सदस्य का नाम लेकर बताएं। 

  • 11:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    किस कंटेस्टेंट को जगाना चाहते हैं घरवाले!

    बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि कौन-सा सदस्य सोया हुआ है और उसे जागने की जरूरत है? उन्होंने कहा कि सभी आपस में विचार-विमर्श करें और दो नाम बताएं। 

  • 11:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ को मिस कर रही हैं शहनाज गिल

    शहनाज गिल ने शेफाली जरीवाला के सामने कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रही हैं। वो मुझे अच्छे से समझते थे। वो मुझसे बात नहीं करते, इसलिए मैं परेशान रहती हूं। इसके बाद शेफाली और आरती ने सिद्धार्थ के सामने जाकर सारी बात बताई।

  • 11:02 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य

    सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, देबोलीना भट्टाचार्जी, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, असीम रियाज, हिमांशी खुराना और खेसारी लाल यादव इस हफ्ते के लिए हुए नॉमिनेट। 

  • 11:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिमांशी और खेसारी पहुंचे बीबी पीसीओ में

    बीबी पीसीओ में खेसारी लाल यादव और हिमांशी खुराना पहुंचे। हिमांशी ने खेसारी से रिक्वेस्ट की, लेकिन खेसारी ने हिमांशी को स्वार्थी बताया। दोनों ने फोन नहीं काटा और वो नॉमिनेट हो गए।

  • 10:58 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    BB पीसीओ में पहुंचे अरहान खान और असीम रियाज

    असीम रियाज और अरहान खान बीबी पीसीओ में पहुंचे। असीम ने कहा कि आपने मेरे लैंग्वेज और काम को लेकर उंगली उठाई। अरहान ने कहा कि सबकी पर्सनली राय हो सकती है। इसलिए मेरी भी अपनी राय है। दोनों के बीच काफी तीखी नोंकझोंक हुई। असीम और अरहान ने फोन नहीं काटा और दोनों ही नॉमिनेट हो गए। 

  • 10:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    BB पीसीओ में पहुंचे विशाल और भाऊ

    विशाल आदित्य सिंह और हिंदुस्तानी भाऊ बीबी पीसीओ में पहुंचे। विशाल ने भाऊ को फोन काटने के लिए रिक्वेस्ट की। इस पर भाऊ ने कहा कि एंट्री करते ही तुमने मेरे ऊपर जो कमेंट किया था, वो मुझे अच्छा नहीं किया। इसके बाद भाऊ ने भी विशाल से फोन काटने की रिक्वेस्ट की। काफी बातचीत होने के बाद विशाल ने फोन काट दिया और खुद को नॉमिनेट कर दिया।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती और माहिरा में हुई बहस

    आरती सिंह और माहिरा शर्मा के बीच जमकर बहस हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर काफी कमेंट्स किए। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    BB पीसीओ में पहुंचे आरती सिंह और माहिरा शर्मा

    आरती सिंह और माहिरा शर्मा बीबी पीसीओ में पहुंचे हैं। आरती ने पूछा कि आपने कहा था कि कुछ लोग किस्मत से आगे बढ़ते हैं? आपने सलमान के सामने भी कहा कि मेरे होने या ना होने से फर्क नहीं पड़ता! आरती ने ये भी कहा कि आप तो सिद्धार्थ को टारगेट करती हैं। इस पर माहिरा ने कहा कि अगर मुझे कोई हाथ लगाएगा तो वो टारगेट में रहेगा। दोनों के बीच काफी तीखी बहस होती है। दोनों में से किसी ने फोन नहीं काटा और दोनों ही इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो गए।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    BB पीसीओ में पहुंचे रश्मि और पारस

    नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई पहुंचे। दोनों को ये कोशिश करनी है कि उनमें से कोई एक 15 मिनट के अंदर फोन काट दे। जो सदस्य फोन काटेगा, वो नॉमिनेट हो जाएगा। अगर दोनों ही सदस्यों ने फोन नहीं काटा तो वो दोनों नॉमिनेट हो जाएंगे। रश्मि, पारस को समझा रही हैं कि वो फोन काट दे, ताकि वो आगे जाकर उन्हें बचा लेंगी। पारस ने फोन काट दिया और वो खुद नॉमिनेट हो गए।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नॉमिनेशन की प्रकिया हुई शुरू

    बिग बॉस ने शेफाली को मौका दिया कि वो घरवालों में से किसी एक को नॉमिनेट कर सकती हैं। ऐसे में कैप्टन शेफाली ने देबोलीना का नाम लिया। शहनाज और सिद्धार्थ पहले से ही नॉमिनेटेड हैं। 

  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    देबोलीना ने शहनाज से पूछे कई सवाल

    देबोलीना भट्टाचार्जी ने शहनाज गिल से पूछा कि उनके अच्छे दोस्त कौन हैं? इस पर शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया। इसके बाद देबोलीना ने पूछा कि घर में मास्टरमाइंड कौन है? शहनाज ने इस बार भी सिद्धार्थ का नाम लिया। ये सुनकर अरहान ने आपत्ति जताई। विशाल और रश्मि ने भी अपनी राय रखी और कहा कि सिद्धार्थ अच्छे नहीं हैं। सिर्फ गुस्से से सब कुछ नहीं जीत सकते।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विशाल ने पारस की टीम को बताई अपनी स्ट्रैटजी

    विशाल आदित्य सिंह ने पारस छाबड़ा और उनकी टीम के सामने कहा कि वो चाहते हैं कि टास्क में स्पोर्ट्स वाली बात आए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई मुंह पर चढ़कर बात करेगा तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर पारस सिद्धार्थ की बुराई करते हैं।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवाले बना रहे हैं विशाल-आरती का कनेक्शन

    शहनाज गिल ने विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह को लेकर मज़ाक किया और कहा कि आरती विशाल को पसंद करती हैं। इसको लेकर आरती ने भी घरवालों से बात की।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विशाल को लेकर सिद्धार्थ-असीम ने किया मज़ाक

    सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज ने विशाल आदित्य सिंह को लेकर खूब हंसी-मज़ाक किया। इस दौरान अरहान खान का भी जिक्र हुआ। सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि खेसारी लाल यादव भी जल्द ही अपना अवतार दिखाएंगे।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवालों से कनेक्शन बना रहे हैं विशाल आदित्य सिंह

    विशाल आदित्य सिंह घरवालों से कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो खाना बहुत अच्छा बनाते हैं और बाथरूम भी साफ करते हैं। इसलिए वो यहां ज्यादा दिन तक टिकेंगे।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर में होगा नॉमिनेशन टास्क, भिड़ेंगे कंटेस्टेंट्स

    घर में नॉमिनेशन टास्क होगा। इस दौरान हिंदुस्तानी भाई और विशाल आदित्य सिंह में तीखे अंदाज़ में बातचीत होगी। वहीं, असीम और अरहान के बीच बहस होगी। 

  • 9:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ की टीम ने विशाल को लेकर की मस्ती

    वाइल्ड कार्ड एंट्री विशाल आदित्य सिंह को लेकर एक तरफ सिद्धार्थ की टीम टांग खिंचाई करेगी तो दूसरी तरफ आरती सिंह के साथ उनका नाम जोड़ा जाएगा।

     

  • 9:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खेसारी और हिमांशी को दंड देंगे बिग बॉस

    बिग बॉस खेसारी लाल यादव और हिमांशी खुराना को दंड के स्वरूप में अगले आदेश तक बेडरूम के बाहर पहरा देने और जागने के लिए कहेंगे। वो घरवालों द्वारा हिमांशी और खेसारी का नाम लिए जाने के बाद ये आदेश देंगे।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की फिर हुई दोस्ती

    सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लड़ाई खत्म होने वाली है। दोनों एक बार फिर से दोस्ती का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement