Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Written Updates: लड़कियों ने लड़कों को किया नॉमिनेट, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा में जमकर हुई बहस

Bigg Boss 13 Written Updates: लड़कियों ने लड़कों को किया नॉमिनेट, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा में जमकर हुई बहस

रश्मि देसाई और आरती सिंह में गलतफहमी की वजह बहस हुई। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा में 'क्वीन टास्क' को लेकर झगड़ा हुआ। वहीं, लड़कियों ने लड़कों को नॉमिनेट किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 10, 2019 23:53 IST
Bigg Boss 13
Bigg Boss 13

Bigg Boss 13 Written Updates: पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के गुरुवार के एपिसोड में इस हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन में लड़कियों ने लड़कों को नॉमिनेट किया। नॉमिनेट करने से पहले लड़कियों ने अपनी बात रखी और वो किसलिए उस लड़के को नॉमिनेट कर रही हैं, इसकी वजह भी बताई। 

bigg boss 13 Highlights10 october 2019

Auto Refresh
Refresh
  • 11:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई ने कहा- इनसिक्योर है आरती

    पारस से बात करते हुए रश्मि ने कहा कि आरती इनसिक्योर है और वो घर में टिकने के लिए मुद्दा बनाती है।

  • 11:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ के सामने रश्मि को लेकर इमोशनल हुई आरती

    सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि रश्मि को लगता है कि वो रानी साहिबा हैं और हर कोई उनसे जाकर बात करें। सिद्धार्थ से बात करते हुए आरती इमोशनल हो गई। 

  • 11:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती सिंह ने रश्मि देसाई के प्रति दिखाई केयर

    आरती सिंह ने रश्मि देसाई से खाने के लिए पूछा, लेकिन आरती को लगा कि रश्मि ने उसे सही से जवाब नहीं दिया। 

  • 11:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहा- 'गंदा आदमी'

    रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को फ्रॉड कह दिया। सिद्धार्थ डे से कहा कि वो बहुत गंदा आदमी है। वहीं, अबू मलिक की खाने की बात पर इमोशनल होने पर देवोलीना भट्टाचार्या ने समझाया। 

  • 11:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खाने को लेकर रश्मि देसाई हुईं इमोशनल

    रश्मि देसाई अबू मलिक की वजह से इमोशनल हो गईं। कहा- मैंने बहुत मन से खाना बनाया था। सिद्धार्थ डे ने समझाने की कोशिश की। 

  • 11:26 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    झगड़ा भूल पारस और सिद्धार्थ शुक्ला लगे गले

    पारस छाबड़ा शाम को सिद्धार्थ शुक्ला के पास गए और सुलह करने की कोशिश की। दोनों एक-दूसरे को गले लगाया। 

  • 11:22 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बीच अंडों को लेकर हुआ झगड़ा

    सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस से कहा कि अगर तुम्हें अंडा तोड़ना नहीं आता तो काम मत करो। फिर पारस ने कहा कि तुम मुझसे जानबूझकर झगड़ा करना चाहते हो। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अबू मलिक खाने को लेकर कर रहे हैं इंस्ट्रक्ट

    अबू मलिक के खाने के टैंट्रम पर रश्मि देसाई नाराज हो गईं। पारस की गलती की वजह से 14 अंडे हुए खराब, घरवाले हुए नाराज।

  • 11:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा में हुई जमकर लड़ाई

    पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच फिर से बहस हुई, इस लड़ाई में असीम रियाज भी कूद पड़े, तीनों की लड़ाई में घरवालों ने बीच-बचाव किया

  • 11:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कोएना मित्रा और शहनाज गिल के बीच हुआ झगड़ा

    कोएना मित्रा और शहनाज गिल के बीच झगड़ा हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को काफी उल्टा-सीधा कहा। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के बीच हुई बहस

    सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के बीच 'क्वीन टास्क' को लेकर बहस हुई। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में हुई बहस

    शहनाज गिल और माहिरा शर्मा में पारस छाबड़ा को लेकर बहस हुई। दोनों के बीच पारस से दोस्ती और प्यार को लेकर बहस हो रही है। 

  • 10:58 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दलजीत ने सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट किया

    दलजीत कौर ने सिद्धार्थ डे को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वो किसी की इज्जत नहीं करते। 

  • 10:58 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    देवोलीना भट्टाचार्या ने पारस को किया नॉमिनेट

    देवोलीना ने कहा कि पारस की वजह से घर का माहौल बिगड़ रहा है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया नॉमिनेट

    माहिरा ने टास्क के दौरान बायस्ड होने का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट किया। 

  • 10:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज गिल ने पारस को किया नॉमिनेट

    शहनाज गिल ने पारस पर आरोप लगाया है कि वो उनके गेम में फंस गई थी और पारस की वजह से दो लड़कियों (माहिरा के साथ) लड़ाई हो रही है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को दिया वोट

    रश्मि ने कहा कि किचन में वो मुझे सपोर्ट नहीं करते और उनके बर्ताव की वजह से मुझे अनकंफर्टेबल महसूस होता है।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली बग्गा ने पारस छाबड़ा को किया नॉमिनेट

    शेफाली ने मतबूत कनेक्शन ना होने के कारण पारस को नॉमिनेट किया।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कोएना मित्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया नॉमिनेट

    कोएना ने सिद्धार्थ शुक्ला को घमंडी होने का हवाला देते हुए नॉमिनेट किया।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती सिंह ने पारस छाबड़ा को किया नॉमिनेट

    आरती सिंह ने पारस छाबड़ा को उनकी गलती की वजह से पारस छाबड़ा को नॉमिनेट किया। 

  • 10:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घर से बेघर करने के लिए लड़कियों ने लड़कों को किया नॉमिनेट

    बिग बॉस ने बताया कि लड़के भी पहले हफ्ते नॉमिनेट होंगे। इसलिए लड़कियों को उन्हें नॉमिनेट करना है। 

  • 10:44 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती सिंह और पारस के बीच शहनाज गिल को लेकर हुई बहस

    पारस ने आरती पर फ्लिप होने का आरोप लगाया। आरती ने सफाई देते हुए कहा कि तुम गेम खेलते हो। 

  • 10:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि और आरती के बीच तीखी बहस हुई

    रश्मि और आरती के बीच काफी बहस हुई। एक-दूसरे को जज करने और ट्रस्ट इश्यूज को लेकर बहस हुई। आरती ने कहा कि उनके बीच हुई गलतफहमी की वजह पारस छाबड़ा है।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि और आरती के बीच कोएना को लेकर हुई बात

    रश्मि और आरती के बीच कोएना को लेकर बात हुई। रश्मि ने कहा कि मुझे तुम्हारे साथ भरोसे को लेकर इश्यूज है। आरती ने कहा कि मैं इस प्रॉब्लम को सॉल्व नहीं कर सकती।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    12वें दिन 'पानी वाला डांस' गाने पर घरवालों की हुई सुबह

    सुबह 'पानी वाला डांस' पर थिरकने के बाद पारस, माहिरा, सिद्धार्थ डे ने एक्सरसाइज की। इस दौरान पारस ने सिद्धार्थ का मजाक उड़ाया।

  • 10:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    11वें दिन कोएना मित्रा और आरती सिंह में हुई बहस

    कोएना मित्रा और आरती सिंह में जमकर बहस हुई, दोनों ने एक-दूसरे को काफी उल्टा-सीधा कहा, शहनाज ने भी आरती का साथ दिया, असीम रियाज का मानना है कि पारस ने दोनों के बीच झगड़ा कराया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement