Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 13' में रचा गया इतिहास, दीपिका पादुकोण संग बाहर घूमने गए कंटेस्टेंट्स

'बिग बॉस 13' में रचा गया इतिहास, दीपिका पादुकोण संग बाहर घूमने गए कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल घर के अंदर दाखिल हुए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 11, 2020 23:23 IST
Bigg Boss 13 Deepika Padukone
विनर्स टीम को राइड पर लेकर गईं दीपिका पादुकोण

मुंबई: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 वीकेंड का वार में शनिवार को दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन किया। वो को-एक्टर विक्रांत मैसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ घर में दाखिल हुईं। दीपिका ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया, जिसके विजेता यानि शहनाज, आरती, शेफाली, मधुरिमा और विशाल को एक्ट्रेस अपने साथ घर के बाहर फन राइड पर लेकर गईं। इसके अलावा आज के एपिसोड में और भी बहुत कुछ देखने को मिला।

Bigg Boss 13 Live Weekend Ka Vaar Deepika Padukone

Auto Refresh
Refresh
  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान ने शहनाज और माहिरा के बीच कराया टेस्ट

    सलमान खान ने माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच एक टेस्ट कराया, जिसमें घरवालों को ये बताना था कि दोनों में से कौन ज्यादा 'जलता' है। सभी कंटेस्टेंट्स ने शहनाज को वोट दिया कि उन्हें माहिरा से ज्यादा शहनाज को जलन होती है। इसके बाद शहनाज ने खूब ड्रामा किया।  

  • 10:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा ने पारस से कही दिल की बात

    जब विनर्स टीम घर के बाहर घूमने गई तो पारस और माहिरा ने अपनी दिल की बात कही। माहिरा ने कहा कि वो उन्हें पसंद करती है। पारस ने भी कहा कि मुझे अपना ब्वॉयफ्रेंड बना लो।

  • 10:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दीपिका के साथ राइड पर गई विनर्स टीम

    विशाल, शहनाज, शेफाली, मधुरिमा और आरती ने टास्क जीत लिया। दीपिका ने उन्हें बताया कि वो सभी को ड्राइव पर लेकर जाएंगी। ये सुनकर सभी बेहद खुश हो गए।

     

  • 10:16 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई का सीन हुआ रिक्रिएट

    विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह ने रश्मि देसाई व सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई वाला सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की।

     

  • 10:14 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अब रश्मि और माहिरा की आई बारी

    रश्मि देसाई को विशाल और माहिरा शर्मा को मधुरिमा बनकर उनका प्यार व तकरार दोनों दिखाना था। दोनों ने शानदार एक्टिंग की। 

  • 10:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विशाल और शहनाज ने की शानदार एक्टिंग

    शहनाज गिल ने माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह ने पारस छाबड़ा की एक्टिंग की। दोनों को पारस और माहिरा के रोमांटिक सीन्स की बखूबी एक्टिंग की।

  • 10:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पारस, सिद्धार्थ और असीम को मिला टास्क

    पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को टास्क दिया गया। असीम ने माहिरा और सिद्धार्थ ने मधुरिमा की एक्टिंग की। दोनों ने मधुरिमा और माहिरा की 'लिप्स की लड़ाई' वाला सीन दोहराया। वहीं, पारस ने शहनाज की एक्टिंग की। बता दें कि लिप्स को लेकर हुई लड़ाई के बीच ही शहनाज बर्तनों की सफाई को लेकर माहिरा से भिड़ गई थीं।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दीपिका ने घर में कराया मजेदार टास्क

    दीपिका पादुकोण ने घरवालों को दो टीम में बांट दिया और फिर एक मजेदार टास्क दिया कि उन्हें एक-दूसरे की नकल करनी है। साथ ही तीनों को इंप्रेस करना है। 

  • 10:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दीपिका और विक्रांत की हुई एंट्री

    दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी घर के अंदर दाखिल हुए। दोनों ने घरवालों से मुलाकात की। विशाल उन्हें देखकर इतना खुश हो गए कि उन्होंने दीपिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। हालांकि, दीपिका ने प्यार से जवाब दिया कि उनकी शादी हो गई है। 

  • 10:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि देसाई को मिलते थे ताने

    रश्मि देसाई को लड़की होने की वजह से खूब ताने मिलते थे। उन्हें बोझ माना जाता था। पिता के देहांत की वजह से घरवालों को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मैं कभी टूटी नहीं।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अपना दर्द बयां करते हुए मधुरिमा हुईं इमोशनल

    मधुरिमा तुली ने बताया कि उनके घर पर टीचर पढ़ाने के लिए आते थे। उन्होंने कई बार छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर मेरे माता-पिता ने काफी साथ दिया। 

  • 9:57 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विशाल हो चुके हैं मोलेस्टेशन का शिकार

    विशाल आदित्य सिंह ने बताया कि वो बचपन में 2-3 बार मोलेस्टेशन का शिकार हुए हैं। ये बात बताने पर पिताजी ने मुझे पीट दिया था। इस वजह से मेरी जिंदगी खराब हो गई थी। जब मुंबई आया तो इंग्लिश भाषा नहीं आने पर बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। काम नहीं मिलता था। 

  • 9:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आरती ने बयां किया अपना दर्द

    आरती सिंह ने बताया कि उनके घर के नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। मैं बचने के लिए दूसरे फ्लोर से कूद गई थी। इसके बाद ही मुझे पैनिक अटैक आने शुरू हुए। मैं डिप्रेशन से भी गुजरी हूं। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पारस और सिद्धार्थ ने सुनाई अपनी कहानी

    पारस छाबड़ा ने बताया कि वो बचपन में हकलाते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी समस्या दूर कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो गंजे नहीं हैं, बल्कि बहुत सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से थोड़े बाल झड़ गए हैं। वहीं, सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी उम्र को लेकर लोग बोलते हैं, लेकिन एक वक्त बाद सभी को इस उम्र में आना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें लड़की भी बुलाते हैं, लेकिन लड़कियां इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं तो मुझे 'लड़की' बुलाओ, कोई दिक्कत नहीं है। 

  • 9:48 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    लक्ष्मी अग्रवाल ने सुनाई अपनी दर्दनाक कहानी

    लक्ष्मी अग्रवाल ने घरवालों को बताया कि साल 2005 में एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। मना करने पर उस शख्स ने तेजाब फेंक दिया। इस हादसे के बाद उनकी और परिवार की जिंदगी खराब हो गई। पिता और भाई का निधन हो गया। बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ा। लोग उन्हें चिढ़ाते थे, लेकिन उन्होंने खुद को इस हालात से बाहर निकाला और फिर से जिंदगी शुरू की। 

  • 9:45 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    लक्ष्मी ने पूरी की घरवालों की विश

    माहिरा और पारस ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की थी कि उनका घर का काम करने का दंड खत्म कर दिया जाए। शेफाली जरीवाला ने विश मांगी थी कि उनके भतीजे की फोटो दिखा दी जाए। लक्ष्मी अग्रवाल ने सभी की विश पूरी कर दी। 

  • 9:43 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    लक्ष्मी अग्रवाल घर के अंदर हुईं दाखिल

    एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल घर के अंदर दाखिल हुईं। सभी घरवालों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। घरवालों ने बिग बॉस से अपनी-अपनी विश मांगी थी, जिसे पूरी की जाएगी। 

  • 9:36 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ और मधुरिमा में हुई लड़ाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और मधुरिमा तुली के बीच मजाक-मजाक में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में खूब लड़ाई हुई। इसके लपेटे में विशाल आदित्य सिंह भी आ गए।

     

  • 9:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज और असीम बने विनर

    शहनाज गिल और असीम रियाज की कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई है। शहनाज को सबसे ज्यादा वोट मिले, वहीं दूसरे पर नंबर पर असीम रहे।

     

  • 9:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    असीम की रैप दर्शकों को आई पसंद

    असीम रियाज ने रैप के जरिए पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला पर खूब निशाना साधा। दर्शकों का उनका रैप और कॉमेडी खूब पसंद आई। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा शर्मा ने पारस संग अपनी दोस्ती की सफाई दी

    माहिरा शर्मा ने कॉमेडी के जरिए अपनी और पारस छाबड़ा की दोस्ती को लेकर सफाई दी। साथ ही शहनाज गिल को भी टारगेट किया। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शहनाज ने माहिरा शर्मा को किया टारगेट

    शहनाज ने माहिरा शर्मा पर खूब निशाना साधा। साथ ही सिद्धार्थ और खुद को लेकर भी कॉमेडी की। 

  • 9:30 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शेफाली जरीवाला ने शहनाज को बनाया निशाना

    शेफाली जरीवाला ने कॉमेडी के जरिए शहनाज और विशाल आदित्य सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने 'शोले' के अंदाज में घर की रिपोर्ट दी और सिद्धार्थ को जय व असीम को वीरू कहा। 

  • 9:28 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पारस छाबड़ा ने रश्मि देसाई को कहा- 'चुगलखोर'

    घर में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत पारस छाबड़ा से हुई। उन्होंने रश्मि देसाई पर निशाना साधते हुए उन्हें 'चुगलखोर' कहा। उन्हें दर्शकों ने 6.5 का स्कोर मिला।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement