Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई और असीम रियाज से जमकर हुई लड़ाई, सलमान खान ने देखा पूरा तमाशा

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई और असीम रियाज से जमकर हुई लड़ाई, सलमान खान ने देखा पूरा तमाशा

'बिग बॉस 13' वीकेंड का वार में इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई और असीम रियाज से जमकर लड़ाई हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 21, 2019 22:56 IST
Bigg Boss 13 Live Weeken Ka Vaar
'बिग बॉस 13' वीकेंड का वार में सलमान खान

Bigg Boss 13 Live Weeken Ka Vaar: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने घर में एंट्री की और घरवालों के साथ कई गेम खेले। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई और असीम रियाज से जमकर लड़ाई हुई। शो के होस्ट सलमान खान ने पूरे तमाशे को टीवी पर देखा। अब देखना होगा कि इस ड्रामे पर वो रविवार को कैसे रिएक्ट करेंगे।

Bigg Boss 13 Live Weeken Ka Vaar With Salman Khan

Auto Refresh
Refresh
  • 10:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सलमान खान देख रहे हैं घर का पूरा तमाशा

    सलमान खान घर के अंदर हो रहा पूरा तमाशा देख रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज ने अपना आपा खो दिया है। सभी ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई। 

  • 10:41 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माहिरा और शहनाज में हुआ झगड़ा

    पारस छाबड़ा की वजह से माहिरा शर्मा और शहनाज गिल में खूब लड़ाई हुई। पारस ने शहनाज पर फ्लिप होने का आरोप लगाया। 

  • 10:24 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हुई जमकर लड़ाई

    असीम और पारस की लड़ाई के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच जमकर लड़ाई हुई। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर चाय फेंक दी। इसके बाद अरहान और सिद्धार्थ आपस में भिड़ गए। 

  • 10:20 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    असीम रियाज ने खोया अपना आपा

    पारस छाबड़ा ने असीम रियाज की बहन को लेकर पर्सनल कमेंट किया, जिसके बाद असीम ने अपना आपा खो दिया। दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। 

  • 10:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    चाय को लेकर अरहान और सिद्धार्थ में हुई लड़ाई

    चाय को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच लड़ाई हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर पर्सनल कमेंट्स किए। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मल्लिका शेरावत ने आरती को दी पावर

    मल्लिका शेरावत ने उन सदस्यों को एक पावर पाने का मौका दिया, जो कंटेस्टेंट्स असीम रियाज के अलावा कैप्टन बनने के दावेदार थे। विशाल, आरती, अरहान, मधुरिमा और शेफाली जरीवाला ने मल्लिका को विश्वास दिलाने की कोशिश करी कि वो असीम से बेहतर कप्तान होंगे। इसके बाद मल्लिका ने आरती को पावर दी कि वो पांच बार कैप्टन के आदेश को मानने से इनकार कर सकती हैं। 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मल्लिका शेरावत ने घर में कराए फनी टास्क

    मल्लिका शेरावत ने सिद्धार्थ शुक्ला को एक पैर पर डांस कराया। इसके बाद पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को बिना हाथ लगाए एक सेब खाने का टास्क दिया, जो उन्होंने बखूबी निभाया। फिर रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच पिलो फाइट कराई। इस दौरान असीम और मल्लिका ने 'कहो ना कहो' गाने पर रोमांटिक डांस किया। फिर शेफाली बग्गा और शेफाली जरीवाला ने बेली डांस। इसके बाद मल्लिका ने शहनाज को किसी की झूठी तारीफ करने के लिए कहा। उन्होंने पारस छाबड़ा की झूठी तारीफ की। फिर आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रोमांटिक टास्क कराया।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मल्लिका शेरावत की घर में हुई एंट्री

    बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 'भीगे होंठ तेरे' गाने पर एंट्री लेती हैं। इसके बाद वो असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करती हैं। फिर वो घर के अंदर 'अभी नहीं तो कभी नहीं' टास्क कराती हैं। 

  • 9:34 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला को मनाना नहीं चाहती हैं शहनाज

    शहनाज गिल को शेफाली बग्गा समझा रही हैं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को मनाएं, क्योंकि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं, लेकिन शहनाज उनकी बात मानने से इनकार कर देती हैं। इसके बाद रात में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बातों की वजह से शहनाज रोने लगती हैं। विकास गुप्ता उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की बात नहीं सुनती।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विकास गुप्ता ने की सिद्धार्थ को समझाने की कोशिश

    विकास गुप्ता का मानना है कि असीम रियाज जानबूझकर सिद्धार्थ शुक्ला को भड़काने की कोशिश करते हैं। वो सिद्धार्थ को समझाने की कोशिश करते हैं कि घरवालों की बातों पर रिएक्ट ना करें। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला की हुई लड़ाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के बीच भी पर्सनल कमेंट्स को लेकर खूब लड़ाई हुई। इसके बाद सिद्धार्थ ने फिर रश्मि पर 'ऐसी है' कमेंट किया। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सिद्धार्थ शुक्ला का रश्मि और असीम से हुआ झगड़ा

    सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा शुरू हुआ। अरहान ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इसके बाद असीम रियाज और सिद्धार्थ के बीच भी लड़ाई हुई। 

  • 9:05 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    विशाल-सिद्धार्थ के बीच हुई लड़ाई

    सलमान खान ने बीते दिन की क्लिप दिखाई, जिसमें विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। दोनों एक-दूसरे को 'चमचा' कहते हुए कई पर्सनल कमेंट्स कर रहे हैं। इस लड़ाई में पहले माहिरा शर्मा और फिर रश्मि देसाई शामिल हो गईं।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने पर सलमान खान की एंट्री

    सलमान खान ने हालिया रिलीज हुई 'दबंग 3' के हिट गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर स्टेज पर एंट्री ली। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement