Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Highlights: सिद्धार्थ डे ने किया शेफाली बग्गा से किया अपने प्यार का इजहार

Bigg Boss 13 Highlights: सिद्धार्थ डे ने किया शेफाली बग्गा से किया अपने प्यार का इजहार

Bigg Boss 13 Highlights: बिग बॉस 13 के 7 अक्टूबर के एपिसोड की सारी मजेदार गॉसिप के लिए यहां देखें।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2019 0:05 IST
बिग बॉस 13
बिग बॉस 13

Bigg Boss 13 Highlightsटीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल बिग बॉस 13 के 7 अक्टूबर के एपिसोड काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिला। जैसा कि आज के एपिसोड में आपने देखा कि शेफाली बग्गा और सिद्धार्थ डे एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ से शहनाज कहती है कि तुम्हारी आंखों को देखकर लगता है कि तुम सच में शेफाली से प्यार करते हो।

 

Bigg Boss 13 Highlights: स्विमिंग पूल में खड़े होकर सिद्धार्थ डे ने किया शेफाली बग्गा से किया अपने प्यार का इजहार

Auto Refresh
Refresh
  • 11:38 PM (IST) Posted by Swati Singh

    देवोलिना भट्टाचार्जी और कोएना मित्रा में से असीम रियाज किसे करेंगे नॉमिनेट?

    देवोलिना भट्टाचार्जी और कोएना मित्रा में से असीम रियाज को नॉमिनेट करना है। इन सब के बीच अबु मलीक उन्हें समझा रहे हैं कि सोच समझ कर नॉमिनेट करें। दोवोलिना, असीम को अपनी बातों से समझाने की कोशिश कर रही हैं वहीं कोएना मित्रा असीम की तारीफ कर रही हैं ताकि वह नॉमिनेट न करें। लेकिन असीम ने कोएना को नॉमिनेट किया और देवोलिना को बचा लिया।

  • 11:24 PM (IST) Posted by Swati Singh

    सिद्धार्थ डे ने दलजीत कौर को नॉमिनेट करते हुए शेफाली बग्गा को बचाया

    सिद्धार्थ डे ने दलजीत कौर को नॉमिनेट करते हुए शेफाली बग्गा को बचाया। और इसके बाद सिद्धार्थ डे ने दलजीत के बच्चे को लेकर अजीबोगरीब कमेंट किया इसके बाद दलजीत भड़क गईं और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

  • 11:12 PM (IST) Posted by Swati Singh

    बिग बॉस हाउस में शुरु हुई सिद्धार्थ डे और शेफाली बग्गा का प्यार

    नॉमिनेशन से पहले पूरे घर वालों के सामने शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ को दिया फूल

  • 11:10 PM (IST) Posted by Swati Singh

    सिद्धार्थ डे शेफाली बग्गा के बीच शुरू हो रहा है प्यार

    नॉमिनेशन से पहले पूरे घर वालों के सामने शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ को दिया फूल

  • 11:05 PM (IST) Posted by Swati Singh

    रश्मि और आरती में से सिद्धार्थ किसको बचाएंगे और किसे करेंगे नॉमिनेट

    सिद्धार्थ ने आरती को बचाते हुए रश्मि को नॉमिनेट कर दिया है। और फिर दोनों के बीच में लड़ाई शुरू हो गई है।

  • 11:02 PM (IST) Posted by Swati Singh

    पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को किया सेव और शहनाज को किया नॉमिनेट

     पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को किया सेव और शहनाज को किया नॉमिनेट।  पारस ने शहनाज गिल को कहा कि मैं आपको ट्रस्ट कर सकता हूं लेकिन शहनाज ने कहा नहीं। और पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को नॉमिनेट कर दिया और माहिरा को सेव कर लिया।

  • 11:00 PM (IST) Posted by Swati Singh

    माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा को लेकर कही ये दिल की बात।

    माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा को लेकर कही ये दिल की बात। और इसी पर पारस ने शहनाज को नॉमिनेट करते हुए माहिरा को सेव कर लिया।

     

     

  • 10:55 PM (IST) Posted by Swati Singh

    बिग बॉस के पहले नॉमिनेशन में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा नॉमिनेट हुए

    बिग बॉस में चल रहा लव ट्रैंगल वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के पहले नॉमिनेशन में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा नॉमिनेट हुए।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Swati Singh

    कोएना मित्रा ने शना को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासा किया

    कोएना मित्रा ने शना को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासा किए। कोएना ने गुरमीत कौल को बताया कि हमने जो भी सिद्धार्थ डे को लेकर बात की थी सभी बात सना ने उसको जाकर बता दिया।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Swati Singh

    शहनाज गिल मे माहिरा शर्मा से पूछा पारस छाबड़ा से कुछ चल रहा है क्या?

    शहनाज गिल मे माहिरा शर्मा से पूछा पारस छाबड़ा से कुछ चल रहा है क्या? लेकिन पारस ने शहनाज को समझाया कि तुझे लेकर मेरी ट्रू वाली फिलिंग है और माहिर सिर्फ मेरी अच्छी दोस्त है।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Swati Singh

    सिद्धार्थ और रश्मि में नोक झोंक शुरू हो गई है।

    घर की सुबह काफी नोक झोंक भरी हुई। डाइनिंगे टेबल पर सिद्धार्थ और रश्मि के बीच नोक झोंक शुरू हो गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement