Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Highlights: लक्जरी बजट टास्क हुआ रद्द, माहिरा और रश्मि के बीच हुई लड़ाई

Bigg Boss 13 Highlights: लक्जरी बजट टास्क हुआ रद्द, माहिरा और रश्मि के बीच हुई लड़ाई

Bigg boss 13: बिग बॉस के घर में आज लक्जरी टास्क हुआ था। जिसे घरवालों के सही तरीके से ना करने की वजह से रद्द कर दिया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 02, 2020 23:58 IST
Bigg boss 13 live
बिग बॉस 13 लाइव

बिग बॉस के घर में रोजाना झगड़े होते रहते हैं। आज लक्जरी बजट टास्क हउा था। इस दौरान भी घरवाले आपस में भिड़े।  सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच एक बार फिर लड़ाई हुई। वहीं रश्मि और माहिरा भी एक-दूसरे को सुनाती नजर आईं। यह लक्जरी बजट टास्क की विजेता टीम से ही अगली कैप्टेंसी के दावेदार चुने जाना था। मगर बिग बॉस ने इस टास्क को बाद में रद्द ही कर दिया।

Bigg Boss 13 Highlights: लक्जरी बजट टास्क हुआ रद्द, माहिरा और रश्मि के बीच हुई लड़ाई

Auto Refresh
Refresh
  • 11:51 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला कर रहे हैं रश्मि देसाई के बारे में बात

    सिद्धार्थ शुक्ला पारस, शेफाली जरीवाला के साथ रश्मि देसाई के बारे में बात कर रहे हैं। बता रहे हैं दोनों के बीच क्या बात हुई थी।

  • 11:47 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    लक्जरी बजट टास्क हुआ रद्द

    लक्जरी बजट टास्क इस बार फिर रद्द कर दिया गया है। घरवालों को चोट लगने से बचाने के लिए टास्क को किया गया रद्द।

  • 11:39 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    टास्क के दौरान शहनाज को लगी चोट

    टास्क के दौरान शहनाज नीचे गिर जाती हैं, जिसके बाद उन्हें चोट लग जाती है। साथ ही बिग बॉस टास्क को रोक देते हैं।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा और रश्मि के बीच हुई लड़ाई

    माहिरा और रश्मि देसाई के बीच लड़ाई हो रही हो। रश्मि को वह आंटी कह रही हैं।

  • 11:31 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    बिग बॉस ने घरवालों को टास्क के लिए समझाया

    लक्जरी टास्क को अच्छी तरह करने के लिए घरवालों को बिग बॉस ने समझाया है।

  • 11:18 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया विशाल को धक्का

    शेफाली जरीवाला ब्लॉक कर रही थीं। इस दौरान विशाल सिद्धार्थ शुक्ला को ब्लॉक चुराने से रोकते दौरान धक्का दे रहे हैं।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    लक्जरी बजट टास्क हुआ शुरू

    लक्जरी बजट टास्क शुरू हो गया है। पहला बॉक्स बॉथरुम में रखा गया है। इस दौरान शहनाज को आसिम से लग गई।

  • 11:13 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई को कर रही हैं माहिरा शर्मा परेशान

    माहिरा शर्मा अपनी टीम के ही लोगों को परेशान कर रही हैं। वह रश्मि देसाई को परेशान कर रही हैं।

  • 11:12 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    आरती सिंह लड़ रही हैं आसिम से

    आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ से आसिम से लड़ रही हैं। आरती बीच में आकर लड़ रही हैं।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच फिर हुई लड़ाई

    सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बीच एक बार लड़ाई हो गई है। दोनों एक-दूसरे के परिवार को लड़ाई दे रहे हैं।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    टास्क शुरू होने से पहले ही भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल

    टास्क के शुरू होने से पहले मधुरिमा और सिद्धार्थ शुक्ला भिड़ गए हैं। उसके बाद विशाल, रश्मि और सिद्धार्थ आपस में भिड़ जाते हैं।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    माहिरा कर रही हैं आसिम को परेशान

    माहिरा आसिम की टीम में ही हैं। माहिरा आसिम के आगे आकर उन्हें परेशान कर रही हैं।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला ने बोला माहिरा को सॉरी

    माहिरा को दूसरी टीम का बोलने की वजह से सिद्धार्थ ने उन्हें सॉरी बोला। वहीं माहिरा कह रही हैं उन्हें यह टास्क नहीं करना है। वह टीम बी की तरफ से खेलना नहीं चाहती हैं। 

  • 10:53 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    लक्जरी बजट टास्क के लिए घरवाले बटे 2 टीम्स में

    लक्जरी बजट टास्क इस हफ्ते दो टीमों में होने वाला है। पहली टीम में पारस, शेफाली जरीवाला, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती और शहनाज हैं। वहीं दूसरी टीम में आसिम, शेफाली बग्गा, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और विशाल हैं। मधुरिमा तुली हैं टास्क की संचालकर बनी हैं। टास्क जीतने वाली टीम कैप्टेंसी की दावेदार बनेंगे।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सिद्धार्थ शुक्ला हुए शहनाज से गुस्सा

    सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज से गुस्सा हो गए हैं। शहनाज कैप्टन रुम में विशाल के साथ बात कर रही थीं जिसकी वजह से सिद्धार्थ उनसे गुस्सा हो गए हैं।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    देखो 2000 जमाना आ गया गाने से हुई नए दिन की शुरूआत

    देखो 2000 जमाना आ गया गाने से बिग बॉस के घर में नए साल की शुरूआत हुई। सभी घरवाले इस गाने पर डांस किया।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला कर रहे हैं शहनाज के बारे में बात

    सिद्धार्थ शुक्ला पारस से कह रहे हैं कि विशाल ने शहनाज को कुछ कहा है जिसके बाद से वह बदल रही है। सिद्धार्थ कह रहे हैं विशाल आग लगा रहे हैं।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    शेफाली बग्गा, शहनाज और विशाल कर रहे हैं माहिरा के बारे में बात

    विशाल और शेफाली बग्गा शहनाज से कह रहे हैं सिद्धार्थ और पारस उन्हें माहिरा ने नीचे रखते हैं। सिद्धार्थ माहिरा की तरफदारी करते हैं तो शहनाज को यह पसंद नहीं आता है। इसी बीच शहनाज रोने लगती हैं जिसके बाद शहनाज और विशाल उन्हें चुप कराते हैं।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रश्मि देसाई और आसिम कर रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला की बात

    रश्मि देसाई और आसिम बैठकर सिद्धार्थ शुक्ला और हिमांशी के बारे में बात कर रहे हैं। आसिम कह रहे हैं सिद्धार्थ रश्मि के बारे में गलत बोलते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement