Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Somvaar ka Vaar Highlights: रजत शर्मा ने किए सलमान से तीखे सवाल, नहीं हुआ कोई बेघर

Bigg Boss 13 Somvaar ka Vaar Highlights: रजत शर्मा ने किए सलमान से तीखे सवाल, नहीं हुआ कोई बेघर

Bigg Boss 13 Somvaar ka Vaar: रजत शर्मा ने लगाई सुपरस्टार सलमान खान की क्लास। वहीं इस सप्ताह कोई नहीं कोई बेघर।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 10, 2020 23:55 IST
Rajat sharma
Rajat sharma

Bigg Boss 13 Somvaar ka Vaar: बिग बॉस के घर में  सलमान खान ने घरवालों के साथ खूब मस्ती की।इसके साथ ही आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता अपनी अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का प्रमोशन करने आए। वहीं  इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने 'आप की अदालत' में सलमान खान से घर के सदस्यों के लेकर किए कई सवाल। जिसका सलमान खान ने दिया बड़े ही बेबाकी से जवाब। 

Bigg Boss 13 Somvaar ka Vaar Highlights : रजत शर्मा ने किए सलमान से तीखे सवाल, इस सप्ताह नहीं हुआ कोई बेघर

Auto Refresh
Refresh
  • 11:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कौन होगा घर से बेघर?

    इस सप्ताह आरती सिंह, शहनाज और माहिरा शर्मा में से कोई भी घर से बेघर नहीं हो रहा है। सलमान कहते है कि इस टाइम कोई बेघर नहीं होगा लेकिन आप तीनों अब भी खतरे में हो। कभी भी आप में से कोई भी घर से बेघर हो सकता है। 

  • 11:32 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपका चैप्टर स्टार्ट नहीं हुआ इसलिए तो कहीं..

    इस पर सलमान खान ने हंसते हुए जवाब दिया कि जी आप बिल्कुल ऐसा कह सकते हैं कि मेरा चैप्टर नहीं स्टार्ट हो रहा है। इसलिए मैं किसी और का भी नहीं होने दे रहा हूं।

  • 11:30 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने सुपरस्टार से पूछा कि क्यों उन्होंने आसिम और हिमांशी  कनेक्शन खत्म कर दिया? 
    रजत शर्मा ने मजाकिया अंदाज में सलमान खान से पूछा कि आप क्यों सभी के प्यार के चैप्टर का दी एंड करा रहे हैं? इस पर सलमान खान कहते है हिमांशी इंगेजमेंट करके घर के अंदर आई। लेकिन घर के अंदर कुछ ऐसा हुआ कि हिमांशी के मंगेतर को पंसद नहीं आया। जिसके कारण उनका रिश्ता टूट गया। इसी कारण मैं उन्हें रोक रहा था।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने सलमान खान को लेकर कहीं ये बात

    रजत शर्मा कहते हैं कि मैं दुनिया में अगर किसी से प्यार करता हूं तो वह सलमान खान हैं। आप यूं ही होस्ट करते रहें। इसके साथ ही कलर्स आपकी सैलरी खूब बढ़ा दें।

  • 11:19 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने पूछा कि आखिर आपने घर के अंदर जाकर क्यों की सफाई?

    रजत शर्मा ने कहा कि सलमान खान आप घर के अंदर गए और 2-2 घंटे तक सफाई की। जहां नरेंद्र मोदी ने समुद्र किनारे सफाई की। वहीं आपने घर जाकर सफाई की। इस पर सलमान खान कहते है कि घरवाले सफाई के बारे में सुनते नहीं है। जिसके कारण मैं खुद जाकर वहां सफाई की। एक-एक प्लेट साफ करने में 15-15 मिनट लगे। इसके बाद भी घर वाले नहीं सुधरे और मेरे वापस आते ही फिर से घर गंदा हो गया।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने सलमान खान से पूछा कि कब कर रहे हैं शादी?

    सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी शादी के लिए बहुत टाइम है। जब होगी तो जरूर पता चलेगा। 

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने पूछा सलमान खान से रश्मि को लेकर सवाल

    रजत शर्मा सलमान खान से कहते हैं कि इस बार आप कुछ ज्यादा घर वालों से जुड़ गए है। आपने रश्मि को उनके बॉयफ्रेंड अरहान को लेकर कई बातें बताई जोकि बाहर की बातें है। इस बारे में सलमान खान कहते हैं कि मैं रश्मि को बहुत पहले से जानता हूं। इसलिए मैं चाहता था कि कोई भी रिश्ता झूठ से न शुरू हो। इसलिए मैने रश्मि को अरहान की शादी और बच्चे के बारे में बताया। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रजत शर्मा ने सुपरस्टार सलमान खान से पूछा कि आखिर क्यों शो छोड़ने की देते हैं धमकी

    रजत शर्मा ने पूछा कि आखिर क्या मामला है कि आप 10 साल से लगातार कह रहे है कि मैं शो छोड़ दूगा। जिसके बाद सलमान कहते है कि यहां की लड़ाई झगड़े देखकर मुझे ऐसा लगता है। जिसके बाद रजत शर्मा कहते हैं कि कहीं ये सैलरी को लेकर तो नहीं है। इस पर सलमान कहते है कि ऐसा होता तो मेरी सैलरी जरूर बढ़ती। लेकिन कलर्स वाले मेरी सैलरी नहीं बढ़ा रहे हैं।

     

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने किया शानदार तरीके से रजत शर्मा का वेलकम

    सलमान खान ने इंडिया टीवी के एटिडर इन चीफ रजत शर्मा का बड़े ही अनोखे अंदाज से स्वागत किया। 

  • 11:05 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा बनीं पोकर स्टार माल्टरमाइंड ऑफ द सीजन

    आसिम और माहिरा के बीच हुए इस टास्क में विजेता माहिरा शर्मा बनीं।

     

  • 10:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कौन बनेगा 7 सदस्यों में से पोकर स्टार माल्टरमाइंड ऑफ द सीजन का विजेता

    बिग बॉस के कंटेस्टेंट को नया टास्क दिया गया है। अब देखना होगा कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का विनर

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आयुष्मान खुराना ने गाया अपनी अपकमिंग फिल्म का गाना 'मेरे लिए तुम काफी हो'

    आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का गाना 'मेरे लिए तुम काफी हो' गाना गाया। 

  • 10:49 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की टीम पहुंची बिग बॉस के घर

    'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता सलमान खान के शो बिग बॉस के घर पहुंचे।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि बनीं इस सीजन की सबसे पापी

    सलमान खान ने बताया कि सीजन की सबसे बड़ी पापी रश्मि है। जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा पाप किया।

  • 10:45 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज से बताया सिद्धार्थ को सबसे बड़ा पापी

    शहनाज से सिद्धार्थ को पापी बताया। इसके साथ ही कहा कि वो मेरी बातों में ध्यान नहीं देता है। वहीं सिद्धार्थ ने रश्मि की पोटली में डाला। 

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि ने शहनाज के पोटली में डाला ब्लॉक

    रश्मि ने कहा कि शहनाज के लिए जितना भी करें लेकिन वह अंत में कहती हैं कि सब बेकार है। इसलिए मैं शहनाज को यह ब्लॉक दूंगी। 

  • 10:43 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पूरे सीजन में कंटेस्टेंट मानते है किसे सबसे ज्यादा पापी

    सलमान खान सदस्यों से कहते हैं कि आप पूरे सीजन को देखते हुए आपको बताना है कि सबसे ज्यादा पापी कौन है। जिसके बाद आरती रश्मि की पोटली में डालती हैं। वहीं आसिम सिद्धार्थ की पोटली में ब्लॉक डालते हैं।

  • 10:41 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज ने की सिद्धार्थ के सिगरेट पीने की एक्टिंग

    शहनाज ने सिद्धार्थ के सिगरेट पीने की एक्टिंग की। जिसे देखकर पूरे घरवाले हंसी से लोटपोट हो गए। शहनाज ने आगे बताया कि अगर सिद्धार्थ के दिमाग में कोई गेम चल रहा होता है वह अलग ही अंदाज में नजर आते है।

  • 10:39 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने कहा कि सिद्धार्थ और कार्तिक में किसे चुनेंगी 

    सिद्धार्थ बनें शहनाज कहते है कि  सिद्धार्थ तो मुझे यहां मिले है लेकिन कार्तिक मेरा क्रश है और मेरा ड्रीम बॉय है। तो मैं उसी को चुनुंगी।

     

  • 10:36 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने सिद्धार्थ-शहनाज गिल को कहा -दो जिस्म एक जान

    सलमान खान ने कहा कि सिद्धार्थ-शहनाज को दो जिस्म एक जान कहा। इसके साथ ही कहा कि आप दोनों एक-दूसरे के कैरेक्टर को बदले।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    इस सीजन के आखिरी सोमवार वार लेकर आए सलमान खान कौन होगा आज घर से बेघर

  • 10:30 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिग बॉस के घर पर 'आप की अदालत'

    बिग बॉस 13 में इंडिया टीवी के एडिटर एंड चीफ रजत शर्मा लगाएंगे  'आप की अदालत'। जो सुपरस्टार सलमान खान से तीखे सवाल करते हुए नजर आएंगे।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement