Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को आसिम का प्रपोजल लगा फिल्मी, बताई प्यार का इजहार ना करने की वजह

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को आसिम का प्रपोजल लगा फिल्मी, बताई प्यार का इजहार ना करने की वजह

हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई को बताया कि उन्हें आसिम का प्रपोजल काफी फिल्मी लगा। साथ ही बताया उन्होंने प्यार का इजहार क्यों नहीं किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 31, 2020 13:20 IST
Bigg boss 13
बिग बॉस 13

बिग बॉस के घर में इस समय उनके कनेक्शन सपोर्ट करने के लिए आए हुए हैं। रश्मि देसाई को सपोर्ट करने के लिए देवोलीना, सिद्धार्थ के लिए विकास गुप्ता,आरती सिंह के लिए कश्मीरा शाह और आसिम के लिए बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना आई हैं। हिमांशी को देख आसिम इतना खुश हो गए की नेशनल टेलिविजन पर उन्हे प्रपोज कर डाला। हिमांशी को आसिम का यह प्रपोजल बहुत फिल्मी लगा।

शो का लेटेस्ट प्रोमो आया है जिसमें हिमांशी और रश्मि देसाई आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। रश्मि हिमांशी से कहती हैं आसिम तुमसे बहुत प्यार करता है। तुम नहीं करती हो उतना। जिसके बाद हिमांशी कहती हैं अभी मुझे बहुत सारी चीजें पता चली हैं। जिसके बारे में मुझे क्लैरिटी चाहिए। उसने जिस तरह से अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की वो बहुत फिल्मी लग रहा था। मुझे आसिम के किसी बहुत करीबी ने बोला है कि शो में अपने प्यार का इजहार मत करना।

हिमांशी को नेशनल टेलिविजन पर अपने प्यार का इजहार करने से रोकने वाले आसिम के भाई उमर रियाज हैं। उमर ने ट्वीट किया- मैंने हिमांशी से कहा था मेरे पिता ये शो देखते हैं तो अगर आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो कृपया एक लाइन बनाए रखें और कोजी ना और अपने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा ना बोलें। मेरे पिता को आसिम की पर्सनल लाइफ से कोई दिक्कत नहीं है मगर वह चाहते हैं अभी वो सिर्फ गेम पर फोकस करे।

बिग बॉस के घर में सभी कनेक्शन कुछ दिनों तक रहने वाले हैं। जो साथ में कुछ टास्क करते हुए भी नजर आएंगे। घर में अब सिर्फ 8 सदस्य रह गए हैं। देखना ये है इनमें से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement