Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13: टास्क के दौरान बेहोश हुईं हिमांशी खुराना, आसिम गोद में उठाकर भागे

Bigg Boss 13: टास्क के दौरान बेहोश हुईं हिमांशी खुराना, आसिम गोद में उठाकर भागे

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनके कनेक्शन आए हुए हैं। आसिम को सपोर्ट करने के लिए हिमांशी खुराना घर में आई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 01, 2020 16:47 IST
bigg boss 13
बिग बॉस 13

बिग बॉस के घर में हर रोज कोई नया ड्रामा होता है। ग्रैंड फिनाले करीब है और कंटेस्टेंट अभी भी आपस में लड़ते नजर आते हैं। इस हफ्ते घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके दोस्त या फैमिली वाले आए हुए हैं। बिग बॉस के घर में इस समय कैप्टेंसी टास्क चल रहा है, जिसमे घरवालों के कनेक्शन को भी हिस्सा बनना है। इस टास्क के दौरान हिमांशी खुराना बेहोश हो जाएंगी।

बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो आया है जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान विकास गुप्ता, शहबाज, कश्मीरा शाह, शेफाली जरीवाला और हिमांशई खुराना एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। इसी बीच चोट लगने हिमांशी खुराना बेहोश हो जाती है। जिसके बाद आसिम उन्हें गोद में उठाकर ट्रीटमेंट के लिए कंफेशन रुम में ले जाते हैं।

हिमांशी के बेहोश होने के बाद बिग बॉस टास्क को कैंसिल कर लेते हैं। इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांशी की तबीयत पहले से बेहतर है। हिमांशी के फैन्स को उनकी तबीयत की काफी चिंता है। वह सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे हैं।

बिग बॉस में कनेक्शन के रुप में देवोलीना भट्टाचार्जी, विकास गुप्ता, शहबाज गिल, कश्मीरा शाह, कुणाल सिंह, आकाश शर्मा, शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना आए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement