Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Highlights 28th January: हिमांशी के आते ही आसिम ने कर दिया उन्हें प्रपोज

Bigg Boss 13 Highlights 28th January: हिमांशी के आते ही आसिम ने कर दिया उन्हें प्रपोज

Bigg Boss 13 Highlights 28th January: बिग बॉस 13 के इस एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 28, 2020 23:31 IST
Bigg Boss 13 Highlights 28th January
Bigg Boss 13 Highlights 28th January

बिग बॉस 13: बिग बॉस में 28 जनवरी का एपिसोड बहुत खास रहा। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट के सपोर्ट के लिए उनके दोस्त या परिवार के लोग पहुंचे। इस दौरान प्यार का इजहार भी हुआ और गिले शिकवे भी दूर हुए। आइए जानते हैं बिग बॉस 13 के इस एपिसोड की पूरी हाईलाइट्स-

आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कैप्टन के लिए लिया

आरती की भाभी कश्मीरा शाह बिग बॉस सीजन 1 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कैप्टेनसी के लिए लिया।

आरती को सपोर्ट करने बिग बॉस के घर में आईं उनकी भाभी कश्मीरा शाह, देखिए जब भाभी को देखकर इमोशनल हुईं आरती सिंह

आसिम रियाज ने हिमांशी को किया प्रपोज

हिमांशी ने जैसे ही घर में कदम रखा आसिम ने उन्हें प्रपोज कर दिया।

हिमांशी ने भी आसिम का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया।

हिमांशी की मां को भी आसिम रियाज पसंद हैं

माहिरा के भाई आकाश की एंट्री

माहिरा शर्मा के भाई आकाश शर्मा बिग बॉस में आज के एपिसोड में पहुंचे

पारस ने कहा था जब नल्ला तब आकाश को लगा था बुरा

रश्मि का कनेक्शन बनकर पहुंची देवोलीना भट्टाचार्जी

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट देवोली भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर घर पहुंची हुई हैं। रश्मि ने जैसे ही देवोलीना को देखा वो अपने इमोशन रोक नहीं पाईं और दौड़कर उनके गले लग गईं।

देवोलीना ने रश्मि को समझाया कि वो खुद को अकेला ना समझें, वो हमेशा उनके साथ हैं। देवोलीना को देखकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी खुश हुए और उनसे फ्लर्टिंग करनी चालू कर दी। देवोलीना ने सिड को बताया कि बाहर सिडनाज ही नहीं सिडलीना भी ट्रेंड हो रहा है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement