Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. देवोलीना भट्टाचार्जी पर बरसे पारस छाबड़ा, 'आस्तीन का सांप' बताते हुए कहा- 'वो फेक पर्सनैलिटी है'

देवोलीना भट्टाचार्जी पर बरसे पारस छाबड़ा, 'आस्तीन का सांप' बताते हुए कहा- 'वो फेक पर्सनैलिटी है'

पारस शो के पिछले सीजन में देवोलीना का कनेक्शन बनकर घर में दाखिल हुए थे। बाद में दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 22, 2021 8:53 IST
Bigg Boss 13 fame Paras Chhabra Devoleena Bhattacharjee
Image Source : INSTAGRAM: PARASVCHHABRRA/DEVOLEENA देवोलीना भट्टाचार्जी पर बरसे पारस छाबड़ा

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए कहा है कि वो आस्तीन का सांप है और उनकी पर्सनैलिटी बिल्कुल फेक (नकली) है। आपको बता दें कि पारस शो के पिछले सीजन में देवोलीना का कनेक्शन बनकर घर में दाखिल हुए थे। बाद में दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था। पारस और देवोलीना इससे पहले बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

पारस छाबड़ा ने ईटाइम्स टीवी से बातचीत के दौरान कहा- 'मुझे पता है कि उसने मेरे खिलाफ बोला है। ये तो वही बात हो गई ना ऐसे लोगों को आस्तीन का सांप कहते हैं, जो आप को हमेशा डसने के लिए तैयार होते हैं। जब मैंने बिग बॉस 14 के घर में एंट्री की तो वो काफी एक्साइटेड थी। चिल्ला कर कह रही थी- ये मेरा दोस्त आया है। और उसे पता है कि मैं कैसा हूं। वो देवोलीना ही है, जिसने दूसरे कंटेस्टेंट्स के दिमाग में मुझे लेकर एक दूसरी इमेज बनाई। उसने सभी से कहा कि मैं विश्वास करने लायक नहीं हूं। असल में, जब मैं बिग बॉस में जाने वाला था, तब मेरे फैंस ने मुझे मैसेज करके बोला था कि जब हम लोग बिग बॉस 13 में घर के अंदर थे, और वो बाहर निकल गई थी, तब भी उसने मेरे और माहिरा को लेकर घटिया बातें ट्वीट की थी। मैंने उस वक्त ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उस समय मेरे प्रति उसका व्यवहार अच्छा था। मैं परेशान नहीं हुआ क्योंकि लोग कभी-कभी सिर्फ खबरों में रहने और सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा काम करते हैं।'

Bigg Boss 14 विनर रूबीना दिलैक के म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक रिलीज, पारस छाबड़ा संग रोमांस करती आईं नजर

पारस छाबड़ा ने आगे कहा- 'लेकिन जब मैं इस बार अंदर गया और उसकी दो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखी। मेरे सामने वो बहुत खुश रहती थी, लेकिन मेरी अनुपस्थिति में बकवास बात करती थी। इससे पता चलता है कि वह कितनी नकली है और ऐसा करके वह अपना व्यक्तित्व दिखा रही थी।'

अभिनेता ने कहा, 'निजी तौर पर, मैं ज्यादा परेशान नहीं हुआ क्योंकि मैं बिग बॉस खेलने के लिए वहां गया था। सीज़न 13 ने हमें बहुत प्यार और सराहना दी थी। जब से सीज़न 14 शुरू हुआ था लोग मुझे मैसेज कर रहे थे कि क्या मैं अंदर जाऊंगा, वे सब मुझसे पूछ रहे थे और इसलिए मैं अंदर चला गया। मुझे लगता है कि देवोलीना सिर्फ एक माध्यम थी। अगर वो नहीं होती तो शायद कोई और कंटेस्टेंट होती। मैं प्रशंसकों के लिए अंदर गया। वास्तव में, अगर मैं अंदर नहीं जाता तो भी देवोलीना एलिमिनेट हो जाती, क्योंकि उसने मुझे खुद बताया था कि उसका तीन हफ्ते का कॉन्ट्रैक्ट था। क्योंकि मैं अंदर गया था, ताकि वो एक और हफ्ते वहां रह सके।'

आपको बता दें कि पारस छाबड़ा को बिग बॉस 13 से लोकप्रियता हासिल हुई। दर्शकों ने उन्हें काफी प्यार दिया, लेकिन टॉप 5 में पहुंचने से पहले ही उन्होंने रुपयों से भरा बैग लेकर शो से क्विट कर दिया था। वहीं, घर के अंदर माहिरा शर्मा संग उनकी दोस्ती काफी चर्चा में रही। घर से निकलने के बाद दोनों म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुके हैं। पारस जल्द ही बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे। 

वहीं, देवोलीना की बात करें तो लोग उन्हें 'गोपी बहू' के रूप में जानते हैं। वो बिग बॉस 13 में शामिल हुई थीं, जहां रश्मि देसाई संग उनकी अच्छी दोस्ती थी। हालांकि, हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement