Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने बताया कैसा पति चाहिए, फैन्स ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला हैं परफेक्ट

बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने बताया कैसा पति चाहिए, फैन्स ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला हैं परफेक्ट

आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया है कि उन्हें शादी के लिए किस तरह का लड़का चाहिए। फैन्स ने कमेंट करके कहा सिद्धार्थ शुक्ला से शादी कर लो।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 10, 2020 10:51 IST
arti singh and sidharth shukla
Image Source : INSTAGRAM आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शो के दौरान वह अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं कि वह बिग बॉस के घर से बाहर जाकर शादी करेंगी। शो के दौरान सिडनाज के अलावा एक और हैशटैग ट्रेंड हुआ था। वह था सिद्धार्ती। लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह की जोड़ी काफी पसंद आई थी। दोनों के हैशटैग के कई फैन पेज भी बन गए थे। हाल ही में आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्हें शादी के लिए किस तरह का लड़का चाहिए। आरती के इस पोस्ट को पढ़कर फैन्स ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला से शादी कर लो।

आरती ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझसे हमेशा पूछा जाता है कि कैसा लड़का चाहिए आपको। अब सबके लिए जवाब है एक अच्छा बेटा। एक अच्छा बेटा एक अच्छा पति बन सकता है।

जिसके बाद सिद्धार्थ और आरती के फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- मैं चाहता हूं कि सिड से आपकी शादी हो। वहीं दूसरे ने लिखा- ये सिडनाज और सिडरा करते रह जाएगें और शादी सिद्धार्थ की आरती से हो जाएगी। 

arti singh instagram post

Image Source : INSTAGRAM
आरती सिंह इंस्टाग्राम पोस्ट

arti singh instagram post

Image Source : INSTAGRAM
आरती सिंह इंस्टाग्राम पोस्ट 

आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ला कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था। वह अपनी मां के बहुत करीब हैं। बिग बॉस 13 के घर में मां-बेटे का यह प्यारा सा रिश्ता देखा गया था।

फैन्स के साथ आरती की भाभी कश्मीर शाह को भी सिद्धार्थ बहुत पसंद आए थे। उन्होंने शो में आरती से सिद्धार्थ के बारे में पूछा भी था। जिसपर आरती ने कहा था- नहीं बिल्कुल नहीं। लड़का अच्छा है दोस्त है लेकिन हमारा टेम्परामेंट मैच नहीं होता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement