Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 13: आसिम रियाज बनें एलीट क्लब के पहले मेंबर, एक हफ्ते के लिए हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित

बिग बॉस 13: आसिम रियाज बनें एलीट क्लब के पहले मेंबर, एक हफ्ते के लिए हुए नॉमिनेशन से सुरक्षित

एलीट कल्ब का पहला सदस्य चुनने के लिए बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान आई। जहां उन्होंने घर में 2 टीमें बांटी थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 14, 2020 23:20 IST
Bigg boss 13
Bigg boss 13

बिग बॉस 13 में इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज छाए हुए है। दोनों के प्यार की खूब चर्चाएं हो रही है। वह सिद्धार्थ से कहती घूम रही हैं कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ शहनाज को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एलीट क्लक के विनर का नाम भी सामने आ गया है। 

एलीट कल्ब का पहला सदस्य चुनने के लिए बिग बॉस 11 की रनरअप हिना खान आई। जहां उन्होंने घर में 2 टीमें बांटी थी। इस टीम में एक तरह शहनाज तो दूसरी ओर आसिम रियाज थे। हर सदस्य के लोगों को यह बताना है कि शहनाज और आसिम को क्यों एलीट क्लब का मेंबर बनना चाहिए। 

'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना की जगह फिर दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू? शिल्पा शेट्टी की पोस्ट से मिला हिंट 

एलीट क्लब मेंबर बनने के लिए आसिम और रश्मि शहनाज के ऊपर खूब आरोप लगाते है। वहीं दूसरी ओर आरती शहनाज का पक्ष रखती है। 

रश्मि शहनाज को काफी गलत साबित करने की कोशिश करती है। जिसके सिद्धार्थ रश्मि से भिड़ जाते है और शहनाज का बचाव करते हैं। 

शहनाज को रश्मि, आसिम, विशाल सहित कई सदस्य फ्लिपर कहते है। रश्मि कहती है कि मैं शहनाज पर कभी ट्रस्ट नहीं कर सकती हूं।  दोनों टीमों बातचीज सुनने के बाद हिना खान एलीट क्लब के पहले मेंबर के रूप में आसिम रियाज को चुनती हैं। 

एलीट क्लब का मेंबर बनकर आसिम को इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचाव हुआ है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement