Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 12 की रोशमी बानिक इश्क सुभान अल्लाह के स्पिन ऑफ में आएंगी नज़र?

Bigg Boss 12 की रोशमी बानिक इश्क सुभान अल्लाह के स्पिन ऑफ में आएंगी नज़र?

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की रोशमी बानिक (Roshmi Banik) टीवी शो 'इश्क सुभान अल्लाह' के स्पिन ऑफ में नज़र आ सकती हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 20, 2019 17:20 IST
Roshmi Banik
Image Source : INSTAGRAM Roshmi Banik

बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) की आउटहाउस कंटेस्टेंट रोशमी बानिक (Roshmi Banik) आपको याद हैं? जो कृति वर्मा के साथ मुख्य घर में आई थी, लेकिन एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थी। कोलकाता गर्ल रोशमी को अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो टीवी शो 'इश्क सुभान अल्लाह' के स्पिन ऑफ में नज़र आएंगी।

खबरों के मुताबिक, ये डिजिटल सीरीज़ Zee 5 पर आएगा। 19 मई से इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। रोशमी शो में लीड रोल में तो नहीं हैं, लेकिन उनका किरदार अहम ज़रूर है। वो लीड एक्ट्रेस की दोस्त के रोल में दिखेंगी।

एकता कपूर के 'दिल ही तो है 2' में नज़र आए पारस कलनावत इस शो में लीड रोल करेंगे, वहीं 'एक श्रृंगार-स्वाभिमान' की एक्ट्रेस अंकिता शर्मा उनके ओपोजिट नज़र आएंगी।

कुछ दिनों पहले ये खबर भी आई थी कि रोशमी Ullu app के आने वाले वेब सीरीज़ में आरव चौधरी के ओपोजिट काम करेंगी।

रोशमी के अलावा, 'बिग बॉस 12' के सबा खान और रोमिल चौधरी भी जल्द अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। सबा, 'द्वारकाधीश भगवान श्रीकृ्ष्ण' में और रोमिल, दीपिका कक्कड़ के अपकमिंग शो 'कहां हम कहां तुम' में दिखेंगे।

Also Read:

'जीओटी' का जिक्र कर 'हाउसफुल 4' की कास्ट ने किए मजे

'गेम ऑफ थ्रोन्स 8' हुआ ऑफएयर, सोफी टर्नर ने लिखा इमोशनल नोट

सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला पोस्टर रिलीज, नागा साधू के रोल में दिखेंगे एक्टर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement