स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। भारती सिंह अमृतसर की रहने वाली है। कपिल शर्मा के शो में भारती ने तीतली यादव का किरदार निभाया था जोकि काफी फेमस हुआ था। साथ ही भारती ने कई रियलिटी शो किए हैं जैसे झलक दिखला जा, नच बलिए और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी। दूसरे को हंसाने वाली भारती की रियल लाइफ बेहद कांटे भरी रही है। आज हम भारती के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी कई ऐसे किस्से बताएंगे जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि भारती के लिए पंजाब से मुंबई तक का सफर आसान नहीं था। बता दें कि भारती ने 3 दिसंबर को ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी।
एक इंटरव्यू में भारती ने पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई खुलासे किये थे। भारती ने बताया, "वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और वह तीन भाई-बहन हैं। अपनी मां और पिता के बारे में भारती ने बताया कि जब वह दो साल की थी तब ही उनके पिता का निधन हो गया था और उस वक्त मां सिर्फ 26 साल की थी लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की बल्कि हम तीनों भाई-बहनों को पाला।
फैमिली बैकग्राउंग के बारे में भारती बताती हैं कि उनका बचपन पूरी तरह से गरीबी में बीता। बड़े भाई-बहन का दिन-रात हमारे लिए खाना और सुरक्षित छत जुटाने में बीतता था। इनफैक्ट कभी-कभी हमें आधा पेट खाना खाकर ही सोना पड़ता था।"
भारती के भाई का पंजाब में जनरल स्टोर है
भारती की फैमिली की बात करें तो उनके भाई धीरज सिंह अमृतसर में जनरल स्टोर चलाते हैं। जबकि बड़ी बहन पिंकी राजपूत भी अमृतसर में ही सेटल हो चुकी हैं।
कॉलेज की फीस भरने के लिए नहीं होते थे पैसे
भारती के मुताबिक, "मैं पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हूं। राइफल शूटर बनना चाहती थी। कॉलेज के दिनों में मैंने नेशनल और स्टेट लेवल के कॉम्पिटीशन में पंजाब को रिप्रेजेंट किया है। लेकिन बाद में मैंने कॉलेज छोड़ दिया। मैंने पिस्टल शूटिंग छोड़ दी, क्योंकि फैमिली मेरी ट्रेनिंग का खर्च नहीं उठा सकती थी।"सिर्फ इतना ही नहीं भारती आगे कहती हैं कि मेरे पास कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे। हालांकि, मैंने पंजाब के लिए कई मेडल जीते, जिनकी वजह से मेरी एजुकेशन फ्री हो गई। मैंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया है।"
स्कूल में हाथी का बच्चा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे
भारती, "जन्म के समय मेरा वजन 5 किलो के आसपास था, जिसे असामान्य कहा जा सकता है। इसलिए मैं जन्म के पहले दिन से ही ओवरवेट थी। स्कूल के दिनों में मोटापे के कारण मुझे 'मोटी' और 'हाथी का बच्चा' जैसे शब्दों से चिढ़ाया जाता था। बढ़े वजन की वजह से मैं रात-रातभर रोया करती थी।"
"कॉलेज के दिनों में जब मैं लड़कियों को जींस और टॉप पहने देखती थी तो ईर्ष्या होती थी। मुझे याद है कि मैं गार्डन में बैठकर उन लड़कियों को देखती थी और मोटापे के लिए भगवान को कोसती थी। हालांकि, अब मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मेरा मोटापा ही मेरे लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ।
खुद को सक्सेसफुल महिला मानेंगी भारती
भारती कहती हैं, "मैं अपनी सोसाइटी में ज्यादा स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं देख सकती। ज्यादातर लडकियां मिस यूनिवर्स को रिप्रेजेंट कर रही हैं, एक्ट्रेस और मॉडल बनने के लिए संघर्ष कर रही हैं। लेकिन कोई भी स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं बनना चाहती। कोई यह नहीं समझना चाहती कि वह हमेशा अच्छी नहीं दिख सकती। लेकिन टैलेंट हमेशा साथ रहेगा।"
"जब भी मैंने स्टैंडअप कॉमेडी में लड़कियों को करियर बनाते देखूंगी, तब खुद को सक्सेसफल महिला का दर्जा दूंगी।"
अपनों ने ही की भारती के काम की आलोचना
भारती कहती हैं, "मेरे पास पैसे की कमी थी, इसलिए मैंने एक्टिंग लाइन को चुना। मेरी फैमिली बहुत ही आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। जब मैं करियर बनाने के लिए अमृतसर से मुंबई आई तो मेरे रिलेटिव्स संदेह करते थे।" "जब मैं स्टेज पर कॉमेडी करती तो वे मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन अब वही लोग अपने बच्चों का मुंबई में करियर बनाने के लिए मुझसे सलाह लेते हैं।
भारती की करें तो वे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' की सेकंड रनरअप रही हैं। टीवी पर कृष्णा अभिषेक के साथ 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में भी काम किया साथ ही कपिल शर्मा के शो में भी नजर आईं।
Also Read:लव आज कल 2 की शूटिंग खत्म होने पर फूट-फूट कर रो पड़े कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो
Article 15 Box office collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने चौथे दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल