Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बेबी प्लानिंग को लेकर भारती सिंह के मन में बैठा खौफ, कहा: कोरोना में रिस्क नहीं लेंगे

बेबी प्लानिंग को लेकर भारती सिंह के मन में बैठा खौफ, कहा: कोरोना में रिस्क नहीं लेंगे

भारती सिंह परिवार को बढ़ाने की प्लानिंग करना चाह रही थी लेकिन कोरोना के भयावह हालातों ने उनको अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया है। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 04, 2021 11:42 IST
bharti singh
Image Source : INSTAGRAM/BHARTI.LAUGHTERQUEEN Bharti singh

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक हैप्पी कपल हैं और दोनों ही फैमिली और करियर गोल्स पूरे कर रहे हैं। शादी के इतने साल बाद भारती सिंह मां बनने के बारे में सोच रही थी लेकिन कोरोना की भयावहता ने उनके अंदर डर पैदा कर दिया है। ये डर डांस दीवाने की शूटिंग के दौरान एंक डांस नंबर के बाद दिखा। 

दरअसल डांस दीवाने के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने डासं परफॉर्म किया जिसमें 14 दिन के बच्चे की मौत को दर्शाया गया है। कहा जा रहा है कि ये डांस सच्ची घटना पर आधारित था। इस डांस नंबर के बाद शो में बैठे सभी लोग इमोशनल हो गए। यहां तक कि भारती सिंह के आंसू निकल आए। 

भारती सिंह रोते हुए कहती हैं - हम बेबी प्लान करने की सोच रहे थे, लेकिन ऐसी बीमारी कोरोना को देखते हुए मन नहीं कर रहा कि हम ऐसा करें, क्योंकि मैं इस तरह रोना  नहीं चाहती। भारती को इस तरह भावुक देखकर कंटेस्टेंट भी भावुक हो जाते हैं।

इससे पहले भी एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने कहा था कि वो और हर्ष 2020 में बच्चे की प्लानिंग करना चाह रहे थे लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए हम कोई चांस या जोखिम नहीं लेना चाहते। भारती सिंह ने कहा कि इस माहौल में मैं बच्चा प्लान करना नहीं चाहती। ऐसे में प्रेग्नेंट हो जाऊं तो अस्पताल भी जाना रिस्की होगा। फिलहाल हम एक साल और इंतजार करेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना का कहर इस फेमस डांस शो को खासा नुकसान पहुंचा चुका है। इस शो के कई बड़े सितारों समेत कई क्रू मेंबर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। माधुरी इस समय शो में नहीं हैं और उनकी जगह नोरा फतेही और सोनू सूद  शो में कंटेस्टेंट को जज कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement