टीवी के पॉपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों सैलरी नहीं मिलने से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि टीम को अभी तक बची हुई पेमेंट भी नहीं मिली है। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सभी तरह की शूटिंग रोक दी गई थी। ऐसे में कई कलाकार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
सौम्या टंडन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी काफी पेमेंट पेंडिंग है। मैं प्रोडक्शन पर शक नहीं कर रही हूं। मुझे यकीन है कि वो इसे जल्दी क्लियर करेंगे। हालांकि, कुछ कलाकारों के लिए इस समय को झेलने की ताकत है, लेकिन कुछ में नहीं है। उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना है। मकान का किराया देना है। ये बहुत दुख की बात है कि पेमेंट रुकी है।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कई लोगों का ये कहना है कि चैनल को विज्ञापन नहीं मिल रहे हैं। उनके पास भी पैसों की कमी है, वो भी आर्थिक दृष्टि से परेशान हैं, लेकिन हमने जो काम कर लिया है, ये पेमेंट उसकी है। हम सभी 90 दिनों का काम पहले से करते हैं। मैं पेंडिंग सैलरी की बात को झेल सकती हूं, लेकिन कई लोग नहीं संभाल पाएंगे।'
प्रोडक्शन में बजट कटौती को लेकर सौम्या ने कहा- 'इस बारे में मुझसे पूछा गया है। मैं अब पेमेंट क्लियर होने का इंतजार कर रही हैं। प्रोडक्शन मुझे ये भी बताए कि आगे क्या होना है। ये सब आने वाले 10 दिनों में साफ हो जाएगा।'
बता दें कि इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में इस घातक महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। हालांकि, सरकार ने नियमों का पालन करते हुए शूटिंग की इजाजत दे दी है, लेकिन सौम्या को शूटिंग पर जाने से डर लग रहा है।