फेमस टीवी सीरियल बेगूसराय में शिवांगी जोशी के पिता का रोल निभाने वाले एक्टर राजेश करीर लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों से 300-400 रुपये तक की भी मदद की अपील कर रहे हैं, ताकि वो अपने होमटाउन पंजाब लौटकर वहां कोई काम ढूंढ सकें। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए राजेश करीर ने कहा कि उनके शोज की वजह से हो सकता है कि लोग उन्हें पहचान रहे हों। उन्होंने कहा, 'बात ये है कि.. अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है.. बस इतनी ही गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से कि मुझे मदद की बहुत सख्त जरूरत है। हालत बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे।'
राजेश ने बताया कि वो पिछले 15-16 साल से अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रहे हैं। कई बार उन्हें काम नहीं मिला और पिछले दो-तीन महीने बहुत मुश्किल से गुजरे हैं।
एक्टर ने रुंधे गले से कहा, 'आप लोगों से मेरी प्रार्थना है कि भले ही 300-400 दें। इतनी अगर आप लोग मदद करेंगे तो .. क्योंकि शूटिंग कब शुरू होगी, कब ना हो, कुछ पता नहीं। मुझे काम मिले या ना मिले.. कुछ पता नहीं.. जिंदगी एकदम ब्लॉक सी हो गई है। कुछ समझ नहीं आ रहा है। जीना चाहता हूं। प्लीज मेरी मदद करें।'
इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी शेयर की है, ताकि लोग उनकी आर्थिक मदद करें।
बता दें कि बेगूसराय साल 2015 से 2016 तक टेलिकास्ट हुआ था। इसमें श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह के अलावा कई स्टार्स अहम भूमिका में थे।