Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अविका गौर तेलुगू गेम शो 'सिक्स्थ सेंस 4' में आएंगी नजर

अविका गौर तेलुगू गेम शो 'सिक्स्थ सेंस 4' में आएंगी नजर

'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री को हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'दिल को मेरे' में देखा गया था, जो 17 मई को रिलीज हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 19, 2021 23:04 IST
 अविका गौर  avika gor
Image Source : AVIKA GOR/INSTAGRAM  अविका गौर तेलुगू गेम शो 'सिक्स्थ सेंस 4' में आएंगी नजर

मुंबई: अभिनेत्री अविका गोर तेलुगु गेम शो 'सिक्स्थ सेंस' सीजन 4 में दिखाई देंगी और एक एनजीओ के लिए 1 लाख रुपये जुटायेंगी। अविका ने कहा, " ये दूसरी बार है जब मैं इस शो का हिस्सा बनूंगी। यह उतना ही अच्छा और बेहतर था। हमारे पास एक्शन से लेकर बहुत ही भावुकता के साथ कुछ अद्भुत पल थे।"

मिल्खा सिंह को याद कर इमोशनल हुए फरहान अख्तर, पर्दे पर निभाया था 'फ्लाइंग सिख' का किरदार

उन्होंने कहा, "हमने जो पैसा जुटाया है वह कैंप डायरीज में जाता है, जो एक एनजीओ है। आइए मजबूत रहें और प्रोटोकॉल के भीतर रहें। महामारी खत्म नहीं हुई है। आइए टीकाकरण और प्रतिरक्षा विकसित करने पर ध्यान दें।"

'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री को हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'दिल को मेरे' में देखा गया था, जो 17 मई को रिलीज हुआ था।

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए लिखा एप्रिसिएशन नोट, कहा- हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement