कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जानी-मानी हस्तियां भी कोविड-19 से संक्रमित हो रही हैं। अब 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर का पूरा परिवार भी इस वायरस की चपेट में आ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और घर पर ही रहने की अपील की है।
अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है- 'आइये उस बारे में बात करते हैं, जो इस समय बेहद जरूरी है। बाहर बेहद डरावना है। ऑफिशियल फिगर की मानें तो लगभग 2 लाख लोगों ने अपनी जान गवां दी है। हम सभी रियल नंबर जानते हैं, जो इससे 4-5 गुना ज्यादा है। हमारे देश में 17 मिलियन (ऑफिशियली) से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई भविष्य में भी हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से गुजर सकते हैं। हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बहुत ज्यादा भार है और इसके लिए अभी कुछ किया भी नहीं जा सकता है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हम अभी सिर्फ इतना कर सकते हैं कि एक-दूसरे का साथ दें। इस वायरस को तुरंत रोकने के लिए जो भी संभव है, वो करें। इसलिए, जब आप किसी का रिक्वेस्ट देखें और आप ये सोचें कि 'मुझे ये क्यों शेयर करना चाहिए, मेरे सिर्फ 200 फॉलोअर्स हैं' तो प्लीज दोबारा सोचिए। एक और 200 से ज्यादा लोग आज रक्षक हो सकते हैं। हां, ये अब इतना नीचे आ गया है, लेकिन हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है।'
'बालिका वधु' की अविका गौर ने इस एक्टर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
अविका ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि उनका परिवार भी इस लड़ाई से गुजरा है और यह सुखद अहसास नहीं है। उन्होंने लिखा- 'ये डरावना था। मुझे खुशी है कि वे बच गए, लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई भी इससे गुजरे। वो लोग, जिन्होंने ये लड़ाई लड़ी है और इससे जीते हैं, वे प्लीज प्लाज्मा दान करें। ये आपके शरीर से ज्यादा कुछ नहीं लेता है। हॉस्पिटल में इस प्रक्रिया को करने में पूरी सावधानी बरती जा रही है।'
अभिनेत्री ने वैक्सीनेशन लगवाने की भी अपील की है। उन्होंने लिखा- 'जब आपकी बारी आए, वैक्सीन जरूर लगवाएं। ये भले ही आपकी वायरस से रक्षा ना करे, लेकिन ये आपको ज्यादा प्रभावित होने से बचाएगा।' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर में ही सुरक्षित रहने और डबल मास्क पहनने की अपील की है।