Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: 'बिग बॉस 13' के आसिम रियाज ने बिजी शेड्यूल से निकाला समय, हिमांशी खुराना से मिलने पहुंचे चंडीगढ़

Watch: 'बिग बॉस 13' के आसिम रियाज ने बिजी शेड्यूल से निकाला समय, हिमांशी खुराना से मिलने पहुंचे चंडीगढ़

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी। आसिम ने शो में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 06, 2020 14:40 IST
asim riaz himanshi khurana
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज इन दिनों चर्चा में हैं। वो जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस संग एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगे। इसके अलावा गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ भी एक वीडियो रिलीज होगा, जिसकी सिंगर नेहा कक्कड़ होंगी। इन सबके बीच वो हिमांशी से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। दोनों लॉन्ग ड्राइव पर भी गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वो अपनी कुछ फ्रेंड्स और आसिम रियाज के साथ नज़र आ रही हैं। आसिम ने गाड़ी चलाते-चलाते रैप भी किया। 

म्यूजिक वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस और आसिम रियाज की दिखेगी शानदार केमिस्ट्री, वायरल हुई तस्वीरें

बता दें कि हिमांशी और आसिम एक म्यूजिक वीडियो में साथ नज़र आएंगे। इसके गाने को मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आवाज देंगी। ये गाना 18 मार्च को रिलीज होगा। 

इसके अलावा आसिम जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगे। 

 

बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज की 12वें सीजन के रनरअप श्रीसंत से हुई मुलाकात, देखें फोटोज

गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टक्कर हुई थी, लेकिन सिद्धार्थ ने ज्यादा वोट जीतकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, शहनाज तीसरे सेकेंड रनरअप आई थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement