Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स रह चुके अश्मित पटेल और महक चहल ने तोड़ा पांच साल पुराना रिश्ता

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स रह चुके अश्मित पटेल और महक चहल ने तोड़ा पांच साल पुराना रिश्ता

अश्मित और महक ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया। साल 2017 में दोनों ने सगाई की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 12, 2020 20:49 IST
Ashmit Patel maheck chahal
अश्मित पटेल और महक चहल ने तोड़ा पांच साल पुराना रिश्ता

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अश्मित पटेल और महक चहल ने पांच साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया है। दोनों की सगाई अगस्त 2017 में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। पिछले दो महीने से दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में सगाई के बाद अश्मित और महक 2018 में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे थे, लेकिन किसी वजह से डेट आगे बढ़ा दी। इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगे और अब दोनों ने सगाई तोड़कर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

अश्मित ने 'इंतेहा', 'मर्डर', 'जय हो' और 'फाइट क्लब' जैसी फिल्मों में काम किया है, जबकि महक चहल की बात करें तो वो 'नई पड़ोसन', 'वॉन्टेड' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। 

बता दें कि अश्मित और महक दोनों ही पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस में नज़र आ चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement