![Ashish Kulkarni eliminated from Indian Idol 12 viewers upset troll Shanmukhapriya latest news in hin](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पॉपुलर रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' अक्सर सुर्खियों में रहता है। ये शो अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और दर्शकों को जल्द ही इस सीजन के विनर का नाम पता चल जाएगा। इससे पहले कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी एलिमिनेट हो गए हैं, जिसके बाद दर्शकों को निराशा हुई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने तो कहा कि ये 'अनुचित निर्णय' है।
रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले मेहमान बनकर शो में पहुंचीं। आखिरी कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनके सामने दमदार परफॉर्मेंस दी। इसके बाद एलिमिनेशन की घोषणा की गई।
Indian Idol: सामने आई शो की ट्रॉफी, जानें कब टेलीकास्ट होगा फिनाले
आशीष के एलिमिनेट होने के बाद यूजर्स ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि आशीष को नहीं बल्कि शनमुख प्रिया को बाहर होना चाहिए था।
आशीष के एलिमिनेट होने के बाद यूजर्स ने यूं नाराजगी जाहिर की:
आपको बता दें कि इससे पहले सवाई भट्ट के एलिमिनेशन के बाद भी दर्शकों ने गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि वो शो में आखिरी तक जाना डिजर्व करते थे।
कई प्रतिभागियों को टक्कर देने के बाद अब जीत की रेस में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और निहाल तोरे रह गए हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि विनर का ताज किसके सिर सजेगा