Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. आर्ट‍िकल 370 हटने पर खुश TV एक्ट्रेस बोली - शादी करते ही छिन गया था, मुझे मेरा कश्मीर वापस मिल गया

आर्ट‍िकल 370 हटने पर खुश TV एक्ट्रेस बोली - शादी करते ही छिन गया था, मुझे मेरा कश्मीर वापस मिल गया

'मेरे अंगने में' फेम एक्ट्रेस एकता कौल आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद बेहद खुश हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 06, 2019 10:56 IST
एकता कौल
एकता कौल

'मेरे अंगने में' फेम एक्ट्रेस एकता कौल आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद बेहद खुश हैं। एकता ने कहा कि शादी करते ही एक पल में मुझसे मेरा कश्मीर छिन गया था लेकिन आर्टिकल 370 के हटाए जाने के फैसले ने मुझे मेरा कश्मीर वापस दिला दिया। आपको बता दें कि आर्टिकल 370 के नियम के मुताबिक अगर कश्मीरी लड़की किसी बाहर के लड़के के साथ शादी करती हैं तो वह नॉन कश्मीरी हो जाती हैं। एकता कौल भी कश्मीरी हैं और जब उन्होंने सुमित व्यास से पिछले साल शादी की तो वह नॉन कश्मीरी हो गई थीं। लेकिन सरकार द्वारा कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटाने के बाद एकता के लिए सबसे बड़ी खुशी और राहत की बात है।

स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में एकता ने बताया, मुझे पापा ने सुबह उठाया और कहा, जल्दी टीवी देखो। मैं ये देखकर बहुत खुश हूं, एक बार फिर ये मेरा स्टेट है। सरकार के फैसले के बाद हम जश्न मना रहे हैं।

एकता ने बताया कि शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि चीजें कितनी तेजी से बदल गई हैं। मैं कितनी चीजें अब नहीं कर सकती हूं। मैं बहुत सी चीजों का हिस्सा नहीं रह गई थी। सब अचानक से और बुरी तरह बदल गया। मैं हमेशा कश्मीर में जमीन खरीदना चाहती थी। मैं वहां हमेशा वापस जाना चाहती थी। लेकिन शादी के बाद ये अचानक से बदल गया था। मैं कश्मीर का हिस्सा नहीं रह गई थी। अब मुझे उम्मीद है चीजें बदल जाएंगी। बता दें एकता कौल का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ, साल 2018 में उन्होंने एक्टर सुमित व्यास संग शादी रचाई थी।

आर्ट‍िकल 370 के मुताबिक अगर कश्मीर की महिलाएं बाहरी व्यक्ति से शादी करती हैं तो उनकी राज्य की नागरिकता खत्म हो जाती है। अब आर्ट‍िकल 370 हटने से कश्मीर की महिलाएं भारत या दुनिया के किसी भी पुरुष से शादी करें तो उनकी नागरिकता नहीं छिनेगी।

ये भी पढ़ें:

Happy Birthday Dipika Kakkar: ऐसी है दीपिका-शोएब की लव स्टोरी, शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपनाया मुस्लिम धर्म

कश्मीर में तनाव के बीच बॉलीवुड ने दिये ऐसे रिएक्शन, अनुपम खेर और मोहित रैना ने किए ये ट्वीट

आर्टिकल 370 पर कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी का खुलकर किया समर्थन, लिखा- वो मिस्टर मोदी ही हैं जो...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement