Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अर्शी खान ने साड़ी में किया अली गोनी-जैस्मीन भसीन के गाने 'तेरा सूट' पर डांस, मगर हो गई ये गड़बड़

अर्शी खान ने साड़ी में किया अली गोनी-जैस्मीन भसीन के गाने 'तेरा सूट' पर डांस, मगर हो गई ये गड़बड़

अर्शी खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला है, जो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 09, 2021 19:09 IST
Arshi Khan danced Aly Goni Jasmine Bhasin song Tera Suit in a saree अर्शी खान ने साड़ी में किया अली
Image Source : INSTAGRAM- ARSHI KHAN Arshi Khan danced Aly Goni Jasmine Bhasin song Tera Suit in a saree अर्शी खान ने साड़ी में किया अली गोनी-जैस्मीन भसीन के गाने 'तेरा सूट' पर डांस, मगर हो गई ये गड़बड़

मुंबई: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अर्शी खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जो खूब वायरल हो रहा है। अर्शी खान बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं, और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अली गोनी और जैस्मिन भसीन का गाना तेरा सूट हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा और गाया है और यूट्यूब पर ये गाना नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। अर्शी खान ने इस गाने पर वीडियो बनाया है जो खूब पसंद किया जा रहा है मगर वीडियो में कुछ ऐसा हुआ कि लोग हंस भी रहे हैं। दरअसल अर्शी खान साड़ी लपेटकर ये वीडियो बना रही थीं मगर उनसे साड़ी संभल नहीं रही थी। 

वीडियो पोस्ट करते हुए अर्शी खान ने लिखा- ''हा हा साड़ी, मुझसे नहीं हो पाएगी।''

देखिए वीडियो-

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ईंटे उठाती आईं नजर, वीडियो हो रहा है वायरल

अर्शी खान जल्द ही फिल्मों का रुख करने जा रही हैं, इसके लिए अर्शी ने शूट भी शुरू कर दिया है। फिल्म में अर्शी खान गांव की लड़की का रोल प्ले करेंगी। हाल ही में अर्शी ने सेट से वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें वो ईंट उठाती दिख रही थीं।

बात करें अली गोनी और जैस्मिन भसीन की तो दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में परवान चढ़ी और बाहर आने के बाद ये कपल अक्सर साथ टाइम स्पेंड करता दिखता है। जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस से बाहर आते ही टोनी कक्कड़ के गाने में नजर आए थे।

तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' की रिलीज का ऐलान, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर बताई डेट

गाना यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। अब तक इस गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यहां देखिए गाना-

Oye Hoye Hoye: धनश्री वर्मा और जस्सी गिल के नए म्यूजिक वीडियो का ऐलान, 12 मार्च को किया जाएगा रिलीज

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement