Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अनुषा दांडेकर ने कसा तंज, कहा- 'सभी अफवाहें सच हैं और मैं Bigg Boss 15 में जा रही हूं, क्योंकि...'

अनुषा दांडेकर ने कसा तंज, कहा- 'सभी अफवाहें सच हैं और मैं Bigg Boss 15 में जा रही हूं, क्योंकि...'

अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। उन्होंने फनी अंदाज में बताया है कि वो 'बिग बॉस के घर में जा रही हैं क्योंकि...'

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 01, 2021 14:43 IST
anusha dandekar bigg boss 15 new video in instagram karan kundrra
Image Source : INSTA: VJANUSHA अनुषा दांडेकर 

वीजे और टीवी पर्सनैलिटी अनुषा दांडेकर इन दिनों चर्चा में हैं। पिछले काफी दिनों से खबर आ रही थी कि वो रिएलिटी शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, उन्होंने अफवाहों पर विराम भी लगा दिया था कि ये सच नहीं है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर BB15 हाउस में जाने को लेकर व्यंग्य भरा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा वीडियो में अपने बालों को ठीक करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'सभी अफवाहें सच हैं... मैं घर के अंदर जा रही हूं। वे मुझे काफी सारे पैसे दे रहे हैं, पहले नहीं दे रहे थे, लेकिन अब मैंने बड़ी डील पर साइन किया है, क्योंकि मैं इतनी एंटरटेनिंग हूं ही। अब मैं बिलिनेयर बन चुकी हूं... आपसे अगले पांच मिनट में अंदर मिलूंगी... ।'

इससे पहले भी उन्होंने 'बिग बॉस 15' में अपनी भागीदारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया था। शो में उनकी एंट्री को लेकर अफवाह उड़ी थी और करण कुंद्रा की एक्स-गर्लफ्रेंड होने के कारण लोग शो में और ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन अनुषा ने ऐसी सभी कहानियों को खारिज कर दिया और सभी से इस तरह की बातें करने को मना किया।

उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में शो का हिस्सा नहीं बनने पर सफाई दी हैं। उन्होंने लिखा, यह मेरा जीवन है, भगवान के लिए कृपया मेरे बारे में इस तरह की बकवास अफवाहें ना उड़ाए, कि मैं बिग बॉस में जा रहीं हूं। मैंने आपको अपना सच बताया है, अब मैं जो भी तस्वीर पोस्ट करती हूं वह मेरे अतीत के बारे में नहीं है, यह मेरे विकास के बारे में है। यह मेरे बारे में है। एक स्व-निर्मित महिला के रूप में मेरी उपलब्धियों को कम आंकना बंद करो। मैं मेरे जीवन की मालिक हूं, मुझे इसे साबित करने के लिए किसी भी घर में रहने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी को धन्यवाद।

उन्होंने अपने नोट के शुरूआती हिस्सों में अपने जीवन और स्वास्थ्य के बारे में भी बात करते हुए कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत आभारी हूं और पिछले कुछ दिनों में मैं लंबे समय से ज्यादा हंसी, मुझे इतना प्यार, खुशी, गर्मजोशी मिली और दयालुता मिली है, मैं बता नहीं सकती हूं। मैं खूबसूरत जगहों पर थी और मैंने वहां शूटिंग भी की। वहां मौसम सही था, मैंने कुछ सबसे स्वादिष्ट भोजन भी किए, मैंने डांस किया, मैंने स्वीमिंग की, मैंने शॉपिंग की! मेरे साथ मेरी दो सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड भी थी।

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement