Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Anupamaa Spoiler Alert: फ्लाइट में अनुपमा का मजाक उड़ता देख भड़क जाएगा अनुज, करेगा कुछ ऐसा नहीं होगी किसी को उम्मीद

Anupamaa Spoiler Alert: फ्लाइट में अनुपमा का मजाक उड़ता देख भड़क जाएगा अनुज, करेगा कुछ ऐसा नहीं होगी किसी को उम्मीद

सुपरहिट टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 27, 2021 12:27 IST
anupama
Image Source : INSTAGRAM/ INFINITE_LOVERSLAND अनुपमा

सुपरहिट टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आने वाला है। शो में अनुज कपाड़िया के आने के बाद अनुपमा की जिंदगी में फिर से एक नया रंग भर गया है। शो में दिखाया गया है कि अनुपमा, अनुज कपाड़िया के साथ मुंबई जाने के लिए राजी हो जाती है। वह अपनी पहली उड़ान को लेकर जितनी एक्साइटेड हैं उनके फैंस भी उतने ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस शो में आए दिन नए- नए  ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प होने वाला है। शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि  फ्लाइट में अनुज कपाड़िया,  अनुपमा के लिए एक अनजान शख्स पर गुस्से से लाल हो जाएगा।

दरअसल, अनुपमा को कोई कुछ कहे ये अनुज को बर्दाश्त नहीं होता। आखिर अनुपमा उसके बचपन की प्यार जो है। आप देखेंगे कि अनुपमा जब फ्लाइट में बैठगी तो अनुज उससे सीट बेल्ट लगाने को बोलेगा। लेकिन उसे सीट बेल्ट लगाने में दिक्कत होती है। इसके बाद अनुज क्रू मेंबर को उसकी मदद के लिए बुलाएगा।

इस दौरान सीट पर पीछे बैठा एक यात्री उसका मजाक उड़ाते हुए बोलेगा कि देखो लोगों को सीट बेल्ट भी लगाना नहीं आता। ये बात सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाता है और वह पलटकर घूरते हुए उस शख्स से पूछेगा, 'कुछ कहा आपने?' इसके बाद वह शख्स अनुज से माफी मांगेगा और डरकर बैठ जाएगा। लेकिन अनुज के इस अंदाज से अनुपमा उससे इंप्रेस हो जाएगी। उसके बाद ये भी दिखाया जाएगा कि उड़ान के वक्त अनुपमा डर जाती है और वह अनुज का हाथ पकड़ लेगी। वहीं अनुपमा को अपने बगल में बैठा देख अनुज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। 

आने वाले एपिसोड में आपको एक और ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसमें अनुपमा का लुक पूरी तरह से बदलने वाला है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा का ये ग्लैमरस अवतार देखकर अनुज का क्या हाल होगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement